advertisement
भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) से बाहर हो गए हैं. भारत के लिए खेल शुरू होने से सिर्फ 2 दिन पहले आई ये खबर बड़ा झटका है. नीरज ने चोट के चलते ये फैसला लिया है.
हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता था, जिसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. 28 अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में भी उनसे पदक की उम्मीद थी, लेकिन चोट के चलते वे बाहर हो गए.
नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर का अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, लेकिन इस बड़ी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि चौथे थ्रो के बाद उन्होंने अपनी जांघ पर कुछ जकड़न महसूस की, जिसके चलते उनके अंतिम दो थ्रो फाउल हो गए थे. उन्होंने कहा कि,
नीरज ने उम्मीद जताई थी कि ये उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन ये समस्या सच में बड़ी साबित हुई और अब उन्हें इसी चोट के चलते कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर होने का फैसला लेना पड़ा.
इस साल कॉमनवेल्थ खेल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे जिसमें भारत 350 से ज्यादा सदस्यों का दल भेज रहा है, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही कई बाधाएं सामने आ चुकी हैं. भारत के 3 एथलीट जो इसमें हिस्सा लेने वाले थे वे डोपिंग टेस्ट में फेल होकर पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट भी दिखाई नहीं देंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)