Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Neeraj Chopra बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर, चोट के चलते लिया फैसला

Neeraj Chopra बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर, चोट के चलते लिया फैसला

Neeraj Chopra ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीता था.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Neeraj Chopra बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर, चोट के चलते लिया फैसला</p></div>
i

Neeraj Chopra बर्मिंघम कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर, चोट के चलते लिया फैसला

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत के स्टार एथलीट और ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) बर्मिंघम में होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों (Commonwealth Games) से बाहर हो गए हैं. भारत के लिए खेल शुरू होने से सिर्फ 2 दिन पहले आई ये खबर बड़ा झटका है. नीरज ने चोट के चलते ये फैसला लिया है.

हाल ही में उन्होंने वर्ल्ड एथलेटिक्स में सिल्वर मेडल जीता था, जिसके बाद से पूरे देश में जश्न का माहौल है. 28 अगस्त से बर्मिंघम में शुरू होने वाले कॉमनवेल्थ खेलों में भी उनसे पदक की उम्मीद थी, लेकिन चोट के चलते वे बाहर हो गए.

वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप के दौरान हुए थे चोटिल

नीरज ने हाल ही में वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में 88.13 मीटर का अपना तीसरा सर्वश्रेष्ठ थ्रो फेंककर सिल्वर मेडल अपने नाम किया था, लेकिन इस बड़ी जीत के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने खुलासा किया कि चौथे थ्रो के बाद उन्होंने अपनी जांघ पर कुछ जकड़न महसूस की, जिसके चलते उनके अंतिम दो थ्रो फाउल हो गए थे. उन्होंने कहा कि,

"मैंने सोचा था कि चौथा थ्रो भी आगे बढ़ सकता था. उसके बाद, मैंने अपनी जांघ पर कुछ महसूस किया और अगले दो थ्रो में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन नहीं कर सका. मुझे स्ट्रैपिंग थी...मुझे उम्मीद है कि आगामी कार्यक्रमों, राष्ट्रमंडल खेलों के लिए ये कोई मुद्दा नहीं होना चाहिए."

नीरज ने उम्मीद जताई थी कि ये उनके लिए कोई बड़ी समस्या नहीं होनी चाहिए, लेकिन ये समस्या सच में बड़ी साबित हुई और अब उन्हें इसी चोट के चलते कॉमनवेल्थ खेलों से बाहर होने का फैसला लेना पड़ा.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इस साल कॉमनवेल्थ खेल 28 जुलाई से 8 अगस्त तक चलेंगे जिसमें भारत 350 से ज्यादा सदस्यों का दल भेज रहा है, लेकिन इसके शुरू होने से पहले ही कई बाधाएं सामने आ चुकी हैं. भारत के 3 एथलीट जो इसमें हिस्सा लेने वाले थे वे डोपिंग टेस्ट में फेल होकर पहले ही बाहर हो चुके हैं और अब नीरज चोपड़ा जैसे स्टार एथलीट भी दिखाई नहीं देंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Jul 2022,01:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT