वर्ल्ड एथलेटिक चैंपियनशिप (World Athletics Championship) में एथलीट नीरज चोपड़ा (Athlete Neeraj Chopra) ने इतिहास रच दिया है. अमेरिका के यूजीन में खेली जा रही चैंपियनशिप में ओलंपिक चैंपियन ने सिल्वर मेडल अपने नाम किया है. नीरज ने अपने चौथे प्रयास में सबसे ज्यादा 88.13 मीटर भाला फेंका. पहले स्थान पर ग्रेनाडा के एंडरसन रहे, जिन्होंने 90.54 मीटर भाला फेंका.
प्रधानमंत्री ने दी शुभकामनाएं
नीरज चोपड़ा की इस उपलब्धि पर उन्हें पूरे भारत से शुभकामनाएं भेजी जा रही हैं. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ट्वीट कर लिखा, "हमारे एक उत्कृष्ट एथलीट की महान उपलब्धि. नीरज चोपड़ा को वर्ल्ड चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतने की बधाई. यह भारतीय खेल के लिए बहुत खास पल है. नीरज को उनके आने वाले भविष्य के लिए शुभकामनाएं."
सूबेदार नीरज चोपड़ा पर गर्व है- राजनाथ सिंह
वहीं रक्षामंत्री राजनाथ सिंह ने ट्विटर पर लिखा, "सूबेदार नीरज चोपड़ा के जबरदस्त प्रदर्शन से भारत को बेहद खुशी है. उन्हें सिल्वर मेडल जीतने की शुभकामनाएं. उनकी कड़ी मेहनत और दृढ़ निश्चय की बदौलत यह जबरदस्त नतीजे हासिल हुए हैं. हमे उनके ऊपर गर्व है."
अंजू बॉबी जॉर्ज के बाद मेडल जीतने वाले दूसरे भारतीय- किरेन रिजिजू
केंद्रीय कानून मंत्री किरेन रिजिजू ने नीरज की इस सफलता पर कहा, "नीरज चोपड़ा ने वर्ल्ड एथलेटिक्स चैंपियनशिप में सिल्वर मेडल जीतकर एक बार फिर इतिहास रच दिया है. 2003 में अंजू बॉबी जॉर्ज द्वारा कांस्य पदक जीतने के लंबे अरसे बाद, वह इस चैंपियनशिप में मेडल जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष और दूसरे भारतीय हैं."
चारों तरफ से आ रही बधाई
पहलवान बजरंग पूनिया ने ट्वीट कर नीरज को दी शुभकामनाएं
ओलंपिक मेडलिस्ट अभिनव बिंद्रा (Abhinav Bindra) ने ट्विटर पर नीरज को दी बधाई.
ज्योतिरादित्य सिंधिया (Jyotiraditya Scindia)-
बीजेपी अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने भी नीरज चोपड़ा को मेडल जीतने पर बधाई दी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)