Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Chess World Cup Final तक कैसा रहा आर. प्रगनानंदा का सफर, हारकर भी जीता दिल| Photos

Chess World Cup Final तक कैसा रहा आर. प्रगनानंदा का सफर, हारकर भी जीता दिल| Photos

Rameshbabu Praggnanandhaa ग्रेंड मास्टर बनने वाले दुनिया के पांचवे सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी हैं.

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>आर. प्रगनानंदा</p></div>
i

आर. प्रगनानंदा

(फोटो: FIDE/ट्विटर)

advertisement

Chess World Cup 2023: दुनिया के नंबर 1 शतरंज खिलाड़ी, नॉर्वेजियन ग्रैंडमास्टर मैग्नस कार्लसन (32) ने अजरबैजान के बाकू में टाई-ब्रेकर में भारतीय प्रतिभाशाली जीएम आर. प्रगनानंदा (18) को गुरुवार (23 अगस्त) को हराकर फिडे विश्व कप जीत लिया. पूर्व विश्व चैंपियन कार्लसन ने पहला टाई-ब्रेकर गेम जीतकर और फिर दूसरा ड्रा खेलकर खिताब अपने नाम किया. तस्वीरों में देखिए आर. प्रगनानंदा का अब तक का सफर

चेस विश्व कप के फाइनल मुकाबले में मैग्नस कार्लसन ने आर प्रगननंदा को हराया.

फोटो- International Chess Federation

प्रज्ञानानंद ने टाईब्रेक में दुनिया के तीसरे नंबर के खिलाड़ी फाबियानो करूआना को 3.5-2.5 से सेमीफाइनल में हराकर फाइनल में अपनी जगह बनाई थी.

फोटो- International Chess Federation

प्रगननंदा ग्रेंड मास्टर बनने वाले दुनिया के पांचवे सबसे युवा शतरंज खिलाड़ी हैं.

फोटो- International Chess Federation

रमेश बाबू प्रागनानंदा तमिलनाडु के रहने वाले हैं. उनका जन्म 5 अगस्त को साल 2005 में हुआ था.

फोटो- International Chess Federation

आर प्रगननंदा और  मैग्नस कार्लसन फाइनल मुकाबले के दौरान की तस्वीर.

(फोटो: FIDE/ट्विटर)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

प्रगननंदा ने अपनी बहन वैशाली से प्रेरित होकर महज तीन साल की उम्र में शतरंज खेलना शुरू कर दिया था. लेकिन आर्थिक तंगी के कारण वो इसकी क्लास नहीं ले पाए.

(फोटो: FIDE/ट्विटर)

सफलता हासिल करने के लिए प्रगननंदा ने अभ्यास करना कभी नहीं छोड़ा. इसी का नतीजा रहा कि उन्होंने सात साल की उम्र में वर्ल्ड यूथ चेस चैंपियनशिप जीता.

फोटो- International Chess Federation

प्रगननंदा ने महज 9 साल की उम्र में अंडर टाइटल अपने नाम किया था

फोटो- International Chess Federation

आर प्रगननंदा जब केवल 16 साल के थे, तभी उन्होंने दुनिया के नंबर 1 चेस खिलाड़ी मैगनस कार्लसन को 39 चाल में परास्त कर दिया था.

फोटो- International Chess Federation

चेस विश्व कप के दौरान प्रगननंदा के माता- पिता

फोटो- International Chess Federation

प्रगननंदा ने साल 2018 में प्रतिष्ठित ग्रैंडमास्टर खिताब हासिल किया था. तब इनकी उम्र महज 12 साल 10 महीने और 13 दिन थी.

फोटो- International Chess Federation

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT