Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Sports Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Shubman Gill ने तोड़ा 'क्रिकेट के भगवान' का भी रिकॉर्ड, बनाए 4 कीर्तिमान

Shubman Gill ने तोड़ा 'क्रिकेट के भगवान' का भी रिकॉर्ड, बनाए 4 कीर्तिमान

Shubhman Gill- दोहरा शतक मारने वाले पांचवे इंडियन क्रिकेटर बने. उन्होंने लगातर 3 छक्के मारकर पूरा किया दोहरा शतक

क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Published:
<div class="paragraphs"><p>Shubman Gill ने तोड़ा 'क्रिकेट के भगवान' का भी रिकॉर्ड, बनाए 4 कीर्तिमान</p></div>
i

Shubman Gill ने तोड़ा 'क्रिकेट के भगवान' का भी रिकॉर्ड, बनाए 4 कीर्तिमान

(फोटो: PTI)

advertisement

भारत और न्यूजीलैंड के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हो रहे भारत बनाम न्यूजीलैंड (India vs New Zealand) वनडे मैच में भारत के युवा बल्लेबाज शुभमन गिल (Subman Gill) ने शानदार 208 रनों की पारी खेली है.

उन्होंने 149 गेंदों में कुल 208 रन बनाए हैं. इस ताबड़तोड़ पारी में उन्होंने 19 चौके और 9 छक्के मारे हैं. ऐसे में जानते हैं कि शुभमन गिल ने कौन-कौन से रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए. ये पारी कितनी धुआंधार थी, इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि उन्होंने आखिरी 7 गेंदों में 5 छक्के मारे और दोहरा शतक पूरा करने के लिए छक्कों की हैट्रिक लगा दी.

1- दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी: शुभमन गिल वनडे में दोहरा शतक लगाने वाले सबसे युवा खिलाड़ी भी बन गए हैं. उन्होंने ईशान किशन का रिकॉर्ड तोड़ा. पिछले महीने ही ईशान ने बांग्लादेश के खिलाफ 210 रन बनाए थे. उस समय उनकी उम्र 24 साल और 145 दिन थी. गिल ने 23 साल और 132 दिनों की उम्र में ही दोहरा शतक लगा दिया है. इसके साथ ही यह न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी भी बल्लेबाज की सबसे बड़ी पारी है.

2- भारत के सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वाले पहले खिलाड़ी: गिल ने 106 रन पूरा करते ही 1000 रन पूरे किए. और सबसे तेज 1000 रन पूरा करने के मामले में विराट कोहली और शिखर धवन के रिकॉर्ड को तोड़ दिया.

  • बता दें कि 1000 रन पूरा करने के लिए विराट और शिखर ने 24-24 पारियां खेली थीं, जबकि गिल ने ये कारनामा 19वीं पारी में ही कर दिखाया.

  • दुनिया में सबसे तेज 1000 रन पूरा करने वालों में गिल से पहले पाकिस्तान के फखर जमां का नाम आता है, जिन्होंने ये कारनामा 18 पारियों में कर दिखाया था.

3- गिल बने दोहरा शतक मारने वाले दुनिया के 8वें खिलाड़ी: गिल ने 200 रन बनाते ही दोहरा शतक मारने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में भी अपना नाम दर्ज करा दिया है. उनसे पहले रोहित शर्मा ने 3 बार, मार्टिन गुप्टिल, वीरेंद्र सहवाग, सचिन तेंदुलकर, फखर जमां, क्रिस गेल, ईशान किशन ने एक-एक दोहरा शतक मारा है.

दोहरा शतक लगाने वाले खिलाड़ियों की लिस्ट में बनाई अपनी जगह

(फोटो: क्विंट हिंदी)

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

4- सचिन का भी तोड़ा रिकर्ड: शुभमन गिल ने भारत की तरफ से न्यूजीलैंड के खिलाफ किसी एक मैच में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी बन गए हैं. उनसे पहले ये रिकॉर्ड क्रिकेट के भगवान कहे जाने वाले सचिन तेंदुलकर के नाम था, जब उन्होंने 186 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली थी. सचिन ने भी हैदराबाद में ही 1999 में यह कारनामा किया था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT