ADVERTISEMENTREMOVE AD

IND v NZ: भारत-न्यूजीलैंड के बीच ODI, ईशान किशन के लिए क्यों है गोल्डन चांस?

India vs New Zealand: श्रेयस अय्यर चोट के चलते बाहर हैं. सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

श्रीलंका के खिलाफ 3-0 मैचों की ODI सीरीज में 3-0 से जीत दर्ज करके भारत ने नए साल की शानदार शुरुआत की. न सिर्फ शुरुआत की बल्कि ODI इतिहास की सबसे बड़ी जीत दर्ज करके ऐतिहासिक शुरुआत की है. टीम इंडिया के सामने अब अगली चुनौती के रूप में न्यूजीलैंड (IND vs NZ 1st ODI) है.

न्यूजीलैंड के खिलाफ बुधवार 18 जनवरी से 3 मैचों की वनडे सीरीज की शुरुआत हो रही है. ये सीरीज भारत में ही खेली जाएगी. विश्व कप की तैयारियों को ध्यान में रखते हुए, इस बड़ी सीरीज से भारत को काफी उम्मीदें होंगी. मैच दोपहर 1.30 बजे से हैदराबाद में खेला जाएगा.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
2010 से भारत ने 25 घरेलू ODI सीरीज खेली, जिसमें से 22 में जीत हासिल की है.

केन विलियमसन और टिम साउदी को आराम

न्यूजीलैंड की टीम पाकिस्तान को 2-1 से हराकर आ रही है, और भारत भी 3-0 की जीतकर आ रहा है, तो मुकाबला दिलचस्प होगा. आम तौर पर न्यूजीलैंड अपने आप में काफी कड़ी टीम मानी जाती है, लेकिन इस दौरे पर उनके सीनियर खिलाड़ी केन विलियमसन और टिम साउदी को आराम दिया गया है.

हालांकि, भारत को भी सावधान रहना होगा. न्यूजीलैंड जानता है कि भारत को हराया जा सकता है. सिर्फ एक महीने पहले बांग्लादेश ने 2-1 से भारत को हराकर इसे साबित भी कर दिया है.

किन खिलाड़ियों पर होंगी निगाहें?

केएल राहुल के निजी कारणों से उपस्थित न रहने के कारण प्लेइंग इलेवन में ईशान किशन को मौका मिलना लगभग पक्का माना जा रहा है. हाल ही में ODI का सबसे तेज दोहरा शतक लगाने वाले ईशान किशान आज क्या करते हैं इसपर सबकी नजरें होंगी.

India vs New Zealand: श्रेयस अय्यर चोट के चलते बाहर हैं. सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है.

ईशान किशन

BCCI

ईशान ये मौका भुना लेते हैं, तो वे टीम में रेगुलर बल्लेबाज के तौर पर अपनी दावेदारी और मजबूत करेंगे. इसके साथ ही अगले महीने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ होने वाले टेस्ट मैच में केएस भरत से पहले चयन के दावेदार बन सकते हैं.

रोहित शर्मा, विराट कोहली, शुभमन गिल जैसै टॉप ऑर्डर के बल्लेबाज भी पिछली सीरीज में शतक लगाकर अपना फॉर्म दिखा चुके हैं.

अय्यर चोट के चलते बाहर

श्रेयस अय्यर पीठ की चोट के चलते इस सीरीज से बाहर हो गए हैं. उनकी जगह सूर्यकुमार यादव को प्लेइंग 11 में मौका मिल सकता है. अक्षर पटेल भी इस सीरीज से बाहर हैं तो उनकी जगह वॉशिंगटन सुंदर को प्लेइंग 11 में खिलाया जा सकता है.

मौसम और पिच का क्या हाल?

ये मैच राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. यहां स्पिनर्स के आंकड़े तेज गेंदबाजों से अच्छे हैं. आज के मैच में भी स्पिन गेंदबाजी अहम भूमिका निभा सकती है. आज मौसम साफ रहेगा और बारिश की कोई संभावना नहीं है. तापमान 31 डिग्री रहने का अनुमान है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

संभावित प्लेइंग 11

न्यूजीलैंड- 1 फिन एलेन, 2 डेवोन कॉनवे, 3 मार्क चैपमैन/हेनरी निकोल्स, 4 डेरिल मिशेल, 5 टॉम लैथम (कप्तान और विकेटकीपर), 6 ग्लेन फिलिप्स, 7 माइकल ब्रेसवेल, 8 मिशेल सेंटनर, 9 ब्रेसवेल 10 हेनरी शिपले, 11 साल की लॉकी फर्ग्यूसन.

भारत- 1 रोहित शर्मा (कप्तान), 2 शुभमन गिल, 3 विराट कोहली, 4 सूर्यकुमार यादव, 5 ईशान किशन (wk), 6 हार्दिक पांड्या, 7 वाशिंगटन सुंदर, 8 कुलदीप यादव/युजवेंद्र चहल, 9 मोहम्मद शमी, 10 मोहम्मद सिराज, 11 उमरान मलिक.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×