advertisement
खेलों के महाकुंभ यानी ओलंपिक (Tokyo Olympics 2020) का शानदार आगाज हो चुका है. कोरोना महामारी के चलते ओपनिंग सेरेमनी में इस बार हर देश के काफी कम खिलाड़ियों को ही शामिल किया गया. जानकारी के मुताबिक भारत के कुल 22 एथलीट और कुछ अधिकारियों को सेरेमनी में शामिल किया गया है. भारत की तरफ से बॉक्सर मैरी कॉम और पुरुष हॉकी टीम के कप्तान मनप्रीत सिंह ने दल को लीड किया. टोक्यो ओलंपिक की ओपनिंग सेरेमनी से कुछ शानदार तस्वीरें सामने आई हैं.
स्टेडियम में कुछ इस तरह दिखा आतिशबाजी का नजारा
खेलों के महाकुंभ के लिए तैयार हुए स्टेडियम
ओपनिंग सेरेमनी के दौरान प्रस्तुति देते कलाकार
जापान ने कुछ इस तरह से की ओलंपिक 2020 की शुरुआत
कलाकारों ने ओपनिंग सेरेमनी में दी कमाल की परफॉर्मेंस
कुछ इस तरह दिखा ओलंपिक के आगाज का नजारा
ओलंपिक की इस ओपनिंग सेरेमनी के दौरान अमेरिका की फर्स्ट लेडी और राष्ट्रपति बाइडेन की पत्नी जिल बाइडेन भी यहां पहुंचीं. जिल फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों के साथ नजर आईं.
जापान में कुछ लोगों ने टोक्यो ओलंपिक का विरोध भी किया. लोग स्टेडियम के बाहर पहुंचे और नारेबाजी की. उनका कहना है कि ओलंपिक शुरू होने के चलते यहां कोरोना के मामले बढ़ने शुरू हो चुके हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)