Home Sports Tokyo olympic:भारतीय मेंस रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, लेकिन फाइनल से चूकी
Tokyo olympic:भारतीय मेंस रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड, लेकिन फाइनल से चूकी
Tokyo Olympics 2020: ओलंपिक से जुड़े सभी अपडेट पढ़ें यहां.
क्विंट हिंदी
स्पोर्ट्स
Updated:
i
Tokyo Olympics 2020
(फोटो: PTI)
✕
advertisement
टोक्यो ओलंपिक 2020 (Tokyo olympics) का आज 15वां दिन है. भारत की महिला हॉकी टीम आज कांस्य पदक के लिए मैदान में है. भारतीय हॉकी के इतिहास में गुरूवार का दिन सबसे यादगार दिनों में से एक साबित हुआ. मनप्रीत सिंह की अगुवाई में पुरुष टीम ने टोक्यो ओलंपिक में जर्मनी को 5-4 से हराकर कांस्य पदक जीताय. यह 1980 के मास्को के बाद ओलंपिक में भारत का पहला और खेलों के महाकुंभ कहे जाने वाले इस इवेंट में कुल मिलाकर 12वां पदक है. इससे पहले भारत के पहलवान रवि कुमार दहिया पुरुष फ्रीस्टाइल 57 किग्रा भार वर्ग के फाइनल मुकाबले में रूस ओलंपिक समिति (आरओसी) के जायूर उगयेव के हाथों 4-7 से हार का सामना कर रजत पदक से संतोष करना पड़ा.
भारतीय ंमहिला टीम मैदान में
भारत की महिला हॉकी टीम आज कांस्य पदक के लिए मैदान में है. ब्रिटेन की टीम ने दूसरे क्वार्टर में 2-0 से बढ़त बनाई
महिला हॉकी में भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच कांस्य पदक के लिए हो रहे मुकाबले के तीसरे क्वार्टर में भारत और ग्रेट ब्रिटेन 3-3 के साथ बराबरी पर
रेस पूरी भी नहीं कर सके गुरप्रीत, स्वर्ण पोलैंड के तोमाला को
भारत के गुरप्रीत सिंह शुक्रवार को आयोजित टोक्यो ओलंपिक की 50 किलोमीटर रेस वॉक स्पर्धा में कोई स्थान नहीं हासिल कर सके, पोलैंड के डेविड तोमाला ने इस स्पर्धा का स्वर्ण जीता, जबकि जर्मनी के राबर्ट हिल्बर्ट को रजत और कनाडा के इवान डंफी को कांस्य मिला.
कांस्य पदक के लिए भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच हो रहे मुकाबले में ग्रेट ब्रिटेन ने 4-3 से बढ़त बनाई
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
भारत और ग्रेट ब्रिटेन के बीच महिला हॉकी में कांस्य पदक के लिए हुए मुकाबले में भारत ग्रेट ब्रिटेन से 4-3 से हार गया
रेसलर बजरंग पुनिया का मुकाबला जारी
रेसलर बजरंग पुनिया अपने अभियान की शुरुआत कर चुके हैं. 65 किग्रा भार वर्ग में बजरंग किर्गिस्तान के अरनाजर अकमातालिव का सामना कर रहे हैं.
पहलवान बजरंग पूनिया क्वार्टर फाइनल में
बजरंग पूनिया ने पुरुषों की फ्रीस्टाइल 65 किलो ग्राम रेसलिंग प्री-क्वार्टर फाइनल मुकाबला जीत लिया है. बजरंग पूनिया अब क्वार्टर फाइनल में पहुंच गए हैं. पुनिया ने किर्गिस्तान के पहलवान अरनाजर अकमातालिव को पहले मुकाबले में हराया है.
अगर बजरंग अपने अगले दोनों मुकाबले जीत जाते हैं तो भारत के लिए मेडल पक्का हो जाएगा.
पहलवान बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे
पुरुषों के 65 किग्रा फ़्रीस्टाइल के क्वार्टर फाइनल में मोरटेजा चेका घियासी को हराकर बजरंग पुनिया सेमीफाइनल में पहुंचे.
9 महिला हॉकी खिलाड़ियों को 50-50 लाख रुपये देगी हरियाणा सरकार
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने शुक्रवार को कहा कि ओलंपिक में देश का प्रतिनिधित्व करने वाली महिला हॉकी टीम में शामिल हरियाणा की नौ सदस्यों को 50-50 लाख रुपये का पुरस्कार दिया जाएगा. मुख्यमंत्री ने कहा, मैं भारतीय टीम को टोक्यो ओलंपिक में उनके प्रशंसनीय प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं.
बजरंग पुनिया का सेमीफाइनल मुकाबला कुछ ही देर में
पहलवान बजरंग पुनिया का मुकाबला अब से कुछ देर में शुरू होने वाला है. सेमीफाइनल मुकाबले में बजरंग का मुकाबला तीन बार के वर्ल्ड चैम्पियन अजरबैजान के हाजी एलियेव से है. बजरंग अगर सेमीफाइनल में जीत हासिल करते हैं तो वह देश के लिए एक और मेडल पक्का कर देंगे.
Tokyo olympic: पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए, ब्रॉन्ज की उम्मीद अब भी बाकी
पहलवान बजरंग पुनिया पुरुषों के 65 किग्रा फ्रीस्टाइल सेमीफाइनल में अजरबैजान के हाजी अलीयेव से 5-12 से हार गए.हालांकि ब्रॉन्ज की उम्मीद अब भी बाकी है.बजरंग कल ब्रॉन्ज मेडल के मैच में राशिदोव से भिड़ेंगे.
Tokyo olympic:भारतीय मेंस रिले टीम ने तोड़ा एशियाई रिकॉर्ड लेकिन फाइनल से चूकी
मोहम्मद अनस, निर्मल नोआह टॉम, अरोकिया राजीव और अमोज जैकब की भारतीय पुरुष रिले टीम ने एक नया एशियाई रिकॉर्ड बनाया, जब वे 4X400 मीटर रिले (हीट 2) में 3 मिनट 00.25 सेकंड के साथ चौथे स्थान पर रहे.ओवरऑल उनका स्थान नौवां रहा और टीम फाइनल में स्थान बनाने से बहुत कम अंतर से चूक गयी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)