advertisement
अमेरिका की मोटरसाइकिल कंपनी क्लीवलैंड साइकलवेर्क्स ने ऑटो एक्सपो में अपने दो मॉडल Cleveland Ace और Cleveland Misift पेश कर घरेलू बाजार में एंट्री की है. कंपनी का लक्ष्य 2019 तक करीब पांच हजार बाइक्स बेचने की है. कंपनी ने रेट्रो स्टाइल के मोटरसाइकिलों को यहां उतारने के लिए लईश मैडिसन मोटर वेर्क्स के साथ हाथ मिलाया है.
लईश मैडिसन मोटर वेर्क्स के मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रणव टी. देसाई ने कहा, ‘‘हम 2019 तक कम से कम 5000 बाइक्स बेचना चाह रहे हैं. हमारे पास पुणे में 35 हजार इकाइयों की क्षमता वाली फैक्टरी है.''
बाजार में हिस्सेदारी के लक्ष्य के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि इस समय इसके बारे में कुछ भी अनुमान कर पाना काफी मुश्किल है क्योंकि मोटरसाइकिल बाजार तेजी से बढ़ रहा है. उन्होंने कहा, ‘‘हम बिक्री का प्रतिशत बढ़ाने पर ध्यान देंगे इससे आने वाले कुछ सालों में हमें खुद मदद मिलेगी.''
क्लीवलैंड के संस्थापक स्कॉट कोलोसिमो ने कहा, ‘‘भारत के उपभोक्ताओं, ट्रैफिक तथा सड़क की परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुए ये बाइक पेश की गई हैं.''
ऑटो एक्सपो के पहले दिन 26 गाड़ियां लॉन्च की गईं. इस बार पूरा फोकस इलेक्ट्रिक गाड़ियों पर है. 9 फरवरी से ऑटो एक्सपो आम लोगों के लिए खुल रहा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)