बेंगलुरु बेस्ड टेक स्टार्टअप Emflux मोटर्स ने भारत की पहली इलेक्ट्रिक सुपरबाइक पेश कर दी है. ये है Emflux One
इसका इंजन 9.7 kWh का होगा, जिससे 9.7 kWh की पावर और 84 Nm का टॉर्क जनरेट करेगी. स्पीड की बात करें तो ये इलेक्ट्रिक बाइक किसी को भी टक्कर दे सकती है. इसकी टॉप स्पीड 200 किलोमीटर प्रति घंटे की होगी और सिर्फ तीन सेकेंड में ये 100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेगी.
यही नहीं, इसमें ड्युअल चैनल एबीएस, 7-इंच की टीएफटी डिस्प्ले, जीपीएस नेविगेशन, ऑटो अपडेट, मोबाइल ऐप और बाइक-टू-बाइक कनेक्टिविटी दी जाएगा.
एक बार चार्ज करने पर 200 KM
बैटरी की बात करें तो कंपनी का दावा है कि इस इलेक्ट्रिक बाइक को एक बार फुल चार्ज करने पर 200 किलोमीटर तक चलाया जा सकता है. हालांकि, रोड की स्थिति और राइडिंग स्टाइल पर भी बैटरी रेंज निर्भर करेगी. माना जा रहा है कि कंपनी इसे 2019 की शुरुआत में ग्राहकों को उपलब्ध कराएगी.
Emflux One की कीमत
हालांकि, Emflux One की कीमत का अभी खुलासा नहीं हुआ है. लेकिन माना जा रहा है कि लॉन्च के बाद इसकी कीमत 6 से 11 लाख रुपये के बीच हो सकती है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे दिल्ली, मुंबई और बेंगलुरु में शोकेस किया जाएगा.
यही नहीं, इसे ऑनलाइन भी खरीदा जा सकेगा. कंपनी के मुताबिक वो Emflux Two पर भी काम कर रही है.
Emflux अपनी इस इलैक्ट्रिक स्पोर्टबाइक को विदेशों में भी उपलब्ध कराना चाहती है. इसके लिए कंपनी यूरोप, कनाडा, मैक्सिको और ऑस्ट्रेलिया जैसे देशों से इस बारे में बात कर रही है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)