होंडा मोटरसाइकिल एंड स्कूटर इंडिया (एचएमएसआई) ने बुधवार को अपनी 160 सीसी की बाइक एक्स-ब्लेड को लॉन्च किया. कंपनी अगले महीने इस बाइक को बाजार में उतारेगी.
ऑटो एक्सपो में कंपनी ने 10 दूसरे मॉडल भी पेश किए हैं. इनमें उसके लोकप्रिय स्कूटर एक्टिवा का नया मॉडल भी शामिल हैं.
होंडा X-Blade के फीचर्स
होंडा एक्सब्लेड में 162.7 सीसी का इंजन है जो 13.9 बीएचपी की पावर और 13.9 NM का टॉर्क जनरेट करेगा. इसके अलावा इसमें एलईडी हेडलैंप दिया गया है.
हालांकि होंडा एक्सब्लेड की कीमत का ऐलान होना बाकी है. माना जा रहा है कि जल्द इसका ऐलान भी हो जाएगा.
Activa 5G के फीचर्स
एक्टिवा के इस नए स्कूटर 5G में LED हेडलैंप, कॉम्बी ब्रेक और मोबाइल चार्जिंग सॉकेट, डिजिटल एनालॉग कंसोल और पुश बटन सीट ओपनर जैसे शानदार फीचर्स दिए गए हैं.
होंडा Activa 5G और X-Blade के अलावा कंपनी इस बार ऑटो एक्सपो में कुल 11 मॉडल पेश करेगी.
होंडा मोटर कंपनी के अध्यक्ष और मुख्य कार्यकारी अधिकारी ताकाहिरो हाचिगो ने मीडिया से कहा, ‘‘होंडा के लिए भारत सबसे बड़ा मोटरसाइकिल बाजार है. कंपनी की वैश्विक बाइक बिक्री में भारत का हिस्सा एक-तिहाई है.''
भारत में कंपनी के परिचालन पर एचएमएसआई के अध्यक्ष एवं मुख्य कार्यकारी मिनोरू कारो ने कहा कि कंपनी चालू वित्त वर्ष में 60 लाख इकाई की बिक्री के आंकड़े को पार कर जाएगी.
ऑटो एक्सपो में क्या है खास?
ये ऑटो एक्सपो का 14वां एडिशन है. हालांकि, अभी ये आम लोगों के लिए नहीं खुला है. दिग्गज ऑटोमोबाइल कंपनियां मीडिया के सामने अपनी कई कारें और बाइक्स पेश कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: ऑटो एक्सपो 2018: मारुति सुजुकी ने पेश की नई Concept Future-S
इस साल के ऑटो एक्सपो में 24 नई गाड़ियां लॉन्च होंगी, जबकि 100 से ज्यादा व्हीकल्स को पेश किया जाएगा. आम लोगों के लिए ऑटो एक्सपो 9 फरवरी से खुलेगा.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)