advertisement
एलन मस्क (Elon Musk) ने जब से माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) को खरीदा है, तब से इस प्लेटफॉर्म पर नए-नए फीचर लाए जा रहे हैं. पिछले महीने ट्विटर ने 'ब्लू टिक वेरिफाइड' के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया था. वहीं अब एलन मस्क ने एक और बड़ा ऐलान किया है. जिसके बाद ब्लू टिक सब्सक्राइबर दो घंटे की 8 जीबी तक की वीडियो ट्विटर पर अपलोड कर सकेंगे.
दरअसल, माइक्रोब्लॉगिंग साइट ट्विटर में कई नए फीचर्स ऐड किए जा रहे हैं, जिसकी जानकारी खुद एलन मस्क ने गुरुवार, 18 मई को ट्वीट कर दी है. उन्होंने लिखा- "ब्लू टिक वेरिफाइड सदस्य अब 2 घंटे (8 GB) का वीडियो अपलोड कर सकते हैं!"
वहीं, एलन मस्क के इस ऐलान के बाद इस सर्विस को पाने के लिए यूजर्स को Twitter Blue का सब्सक्रिप्शन लेना होगा. उसके बाद ही वो दो घंटे का लंबा वीडियो शेयर कर पाएंगे.
हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर यूजर्स के लिए एक और बड़ा ऐलान किया था. उन्होंने ट्वीट कर कहा था कि अब मीडिया हाउस को अपने लेख पढ़ने के लिए उपयोगकर्ताओं से शुल्क लेने की अनुमति देगा. यानी यूजर्स को प्रति आर्टिकल के आधार पर शुल्क चुकाना होगा. इसके साथ ही यदि यूजर्स मासिक सदस्यता के लिए साइन अप नहीं करते हैं तो उन्हें आर्टिकल पढ़ने के लिए ज्यादा भुगतान करना होगा.
हालांकि इससे पहले 1 अप्रैल, 2023 से कपंनी ने अपनी पुरानी ब्लू टिक पॉलिसी को खत्म कर 'ब्लू टिक वेरिफाइड' के लिए सब्सक्रिप्शन अनिवार्य कर दिया था.
एलन मस्क ने ऐलान किया था कि ट्विटर 'पेड ब्लू टिक' सर्विस शुरू करने जा रही है. शुरुआत में इसे अमेरिका, कनाडा, ऑस्ट्रेलिया यूके और न्यूजीलैंड में लॉन्च किया गया था. 1 अप्रैल, 2023 से इसकी भारत में शुरुआत हुई थी. जिसके बाद ब्लू टिक के लिए यूजर्स को भुगतान करना पड़ रहा है.
सब्सक्रिप्शन वालों के लिए ट्विटर इस समय तीन बैज दे रहा है. इसके लिए भारत में लोगों को वेब ब्राउजर के लिए 650 रुपये और मोबाइल के लिए 900 रुपये प्रतिमाह देने होंगे. वेरिफाइड बिजनेस के लिए गोल्डन बैज है, जिसके लिए हर महीने 82,300 रुपये देने होंगे और सरकारी संगठनों और नेताओं के लिए ग्रे बैज है.
बता दें कि हाल ही में एलन मस्क ने ट्विटर का सीईओ पद छोड़ दिया था. लिंडा याकारिनो (Linda Yaccarino) को नया सीईओ नियुक्त किया गया है. ऐलान मस्क ने एक ट्वीट में इसकी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि लिंडा प्लेटफार्म के बिजनस ऑपरेशंस पर फोकस करेंगी. वहीं मस्क प्रोडक्ट डिजाइन और न्यू टेक्नोलॉजी से जुड़ा कामकाज देखेंगे.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)