ADVERTISEMENTREMOVE AD

Twitter के CEO का पद छोड़ेंगे एलन मस्क, नए सीईओ का जल्द करेंगे ऐलान

Elon Musk To Resign: एलन मस्क ने कहा कि अगले 6 हफ्तों में नई CEO अपना पदभार संभाल लेंगी.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर (Twitter) के CEO एलन मस्क (Elon Musk) ने ऐलान किया है कि वो अपना छोड़ने वाले हैं. Wall Street Journal ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि एलन मस्क ने ऐलान किया है कि ट्विटर को एक नया लीडर मिल गया है और मस्क अब चीफ टेक्नोलॉजिस्ट के पद पर काम करेंगे. एलन मस्क ने अपने ट्वीट में कहा कि यह ऐलान करते हुए उत्साहित हूं कि मैंने ट्विटर के लिए नए CEO का चुनाव कर लिया है. वो अगले 6 हफ्तों में पदभार संभाल लेंगी.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
रिपोर्ट के मुताबिक NBCUniversal की एक्जिक्यूटिव लिंडा याकारिनो ट्विटर की सीईओ बनने वाली हैं.

मस्क ने पिछले अक्टूबर में 44 बिलियन डॉलर में ट्विटर को खरीदा था और संकेत दिया था कि वह केवल एक सीमित समय के लिए प्रभारी होंगे.

0

एलन मस्क ने ट्विटर को खरीदने के बाद कई बड़े बदलाव किया और इस दौरान उन्होंने कहा था कि वो बहुत ज्यादा काम कर रहे हैं और ट्विटर हेडक्वार्टर पर ही रह रहे हैं.

मस्क ने पहले ही कहा था CEO पद छोड़ने की बात

पिछले साल दिसंबर में एलन मस्क ने अपने ट्विटर अकाउंट पर एक पोल के जरिए ट्विटर फॉलोवर्स से पूछा था कि क्या उनको सीईओ का पद छोड़ देना चाहिए. मस्क के इस सवाल पर 57.5% लोगों ने 'हां' कहा था.

एलन मस्क ने मार्च में कहा कि 2022 की शुरुआत से डेली यूजर्स की बढ़ोतरी के बाद भी विज्ञापन में "भारी गिरावट" के परिणामस्वरूप अक्टूबर से ट्विटर के राजस्व में 50% की गिरावट आई है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×