Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019 Apple उतारेगा 3 iPhone समेत 6 प्रोडक्ट, रात से पहले जानें 5 बातें

Apple उतारेगा 3 iPhone समेत 6 प्रोडक्ट, रात से पहले जानें 5 बातें

उम्मीद के मुताबिक इस बार भी एपल अपने नए प्रोडक्ट्स से सबको चौंका सकता है.

क्‍व‍िंट हिंदी
गैजेट
Updated:
लॉन्च इवेंट भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे शुरू होगा.
i
लॉन्च इवेंट भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे शुरू होगा.
(फाइल फोटो: Reuters)

advertisement

एपल आज iPhone के नए मॉडल समेत अपने कई नए प्रोडक्ट्स लॉन्च करने जा रहा है. ये इवेंट भारतीय समय के मुताबिक रात 10.30 बजे शुरू होगा. एपल के प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट की हमेशा से खासियत रही है कि हर बार इनमें कंज्यूमर्स के लिए कुछ न कुछ 'सरप्राइज एलिमेंट' जरूर रहता है. तो उम्मीद के मुताबिक इस बार भी एपल अपने नए प्रोडक्ट्स से सबको चौंका सकता है.

आईफोन के नए वेरिएशन के अलावा एपल और कौन-कौन से गैजेट्स और एक्सेसरीज लॉन्च कर सकता है, आइए इन संभावनाओं पर डालते हैं एक नजर.

ये भी पढ़ें - Apple iPhone Launch Event: जानें कब-कहां देखें लाइव इवेंट?

iPhone के नए मॉडल

सबसे ज्यादा चर्चा iPhone को लेकर है. इवेंट में एपल तीन नए iPhone लॉन्च कर सकता है. उम्मीद है कि इस बार तीन अलग-अलग डिस्प्ले डिजाइन और एडिशनल फीचर्स के साथ iPhone X के वेरिएशन लॉन्च हो सकते हैं. इन मॉडल्स के नाम iPhone  XC, XS और XS Plus हो सकते हैं. खास बातें ये हैं कि इस बार एपल के फोन का साइज बड़ा हो सकता है. मतलब साइज  5.8 इंच से लेकर 6.5 इंच तक OLED स्क्रीन होंगे. साथ ही पहली बार आईफोन में डबल सिम के होने की उम्मीद की जा रही है.

खबरें हैं कि 6.5 इंच प्लस मॉडल की कीमत करीब 1,000 डॉलर हो सकती है. भारत में इस मॉडल की कीमत करीब 90,000 रुपये होगी. वहीं, 5.8 इंच वाले मॉडल की कीमत भारत में 70,000 रुपये हो सकती है. जबकि 6.1 इंच डिस्प्ले वाले तीसरे मॉडल की भारत में कीमत करीब 50,000 रुपये हो सकती है.
इवेंट में एपल तीन नए iPhone लॉन्च कर सकता है.(फाइल फोटो: Reuters)

एपल वॉच - सीरीज 4

एपल पिछले तीन साल से अपने प्रोडक्ट लॉन्चिंग इवेंट में एपल वॉच के नए मॉडल लॉन्च कर रही है. ऐसे में उम्मीद है कि 12 सितंबर को होने वाली इवेंट में भी कंपनी नई वॉच लॉन्च कर सकती है. फोर्थ जेनरेशन एपल वॉच को S4 चिपसेट के साथ 38mm और 42mm के दो साइज में लॉन्च किया जा सकता है. कनेक्टिविटी के लिहाज से देखा जाए तो ये वॉच LTE और Wi-Fi ऑप्शंस के साथ लॉन्च हो सकते हैं. अटकलें हैं कि इनके डिस्प्ले साइज थोड़े बड़े होंगे.

फोर्थ जेनरेशन एपल वॉच हो सकते हैं लॉन्च(फाइल फोटो: Reuters)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

एयरपावर, एयरपॉड और एक्सेसरीज

पिछले साल एपल ने अपने प्रोडक्ट लॉन्च इवेंट में एयरपावर चार्जिंग पैड को डेवलप करने का ऐलान किया था. इस वायरलेस चार्जर से एक बार में तीन डिवाइस तक चार्ज किया जा सकता है. यानी आईफोन, एपल वॉच और एयरपॉड्स एक साथ चार्ज हो सकते हैं. इस ऐलान के बाद से कंपनी ने अब तक इस पर कोई भी अपडेट जारी नहीं किया. इसलिए उम्मीद है कि आज के इवेंट में इस प्रोडक्ट से पर्दा उठ सकता है.

अटकलें हैं कि एपल इस इवेंट में अपने एयरपॉड्स वायरलेस हेडफोन के नए वर्जन पेश करेगा. इसमें एक नया वायरलेस चिप हो सकता है, जो ‘हैंड्सफ्री सिरी एक्टिवेशन’ को सपोर्ट करेगा.

इसके अलावा इस बात की भी उम्मीद है कि कंपनी अपने सभी  आईफोन के लिए 5W यूएसबी चार्जर को रिप्लेस करके एक ज्यादा पावरफुल 19W यूएसबी-सी ब्रिक चार्जर लॉन्च करेगा. ये नए आईफोन को तेजी से चार्ज कर सकता है.

एयरपावर चार्जिंग पैड से एक बार में तीन डिवाइस तक चार्ज किया जा सकता है.(फोटो: Apple)

IOS 12, MACOS MOJAVE और दूसरे सॉफ्टवेयर अपडेट


लॉन्च इवेंट में प्रमुख हार्डवेयर प्रोडक्ट्स के अलावा सॉफ्टवेयर के अपडेट होने के ऐलान की भी उम्मीद की जा रही है. हमें शायद IOS12, watchOS 5, TvOS, और यहां तक कि MACOS मोजाव के रिलीज डेट सुनने को मिले.

'सरप्राइज' प्रोडक्ट

एपल के लॉन्च इवेंट में 'लास्ट मिनट सरप्राइज' एक अहम हिस्सा रहा है. इसका मतलब है कि इस बार के इवेंट में भी किसी ऐसे प्रोडक्ट को पेश किया जा सकता है, जिसकी उम्मीद किसी को न हो. हो सकता है ये सरप्राइज प्रोडक्ट एपल का लीक हुआ बेजेल-लेस iPad Pro हो. इस बात की भी उम्मीद है कि लंबे समय के बाद मैकबुक एयर और मैक मिनी के नए मॉडल्स देखने को मिलेंगे. एपल की स्ट्रीमिंग सर्विस की झलक भी मिल सकती है.

ये भी पढ़ें - एक लाख करोड़ $ का मार्केट कैप छूने वाली पहली कंपनी बनी Apple

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 12 Sep 2018,11:27 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT