दुनिया की दिग्गज आईफोन कंपनी एपल अपने नए प्रोडक्ट्स के लॉन्चिंग इवेंट का आयोजन करने जा रही है. 12 सितंबर को कैलिफोर्निया के स्टीव जॉब्स थियेटर में एपल के सीईओ टिम कुक आईफोन के नए मॉडल्स को दुनिया के सामने पेश करेंगे.
ये नए मॉडल पिछले साल लॉन्च हुए आईफोन एक्स के ही एडवांस वर्जन होंगे. इवेंट में एपल अपने iPad, MacBook और Apple Watch जैसे प्रोडक्ट्स के नए मॉडल्स भी लॉन्च कर सकती है.
जैसा कि हर बार होता है, इस बार भी एपल दुनियाभर में मौजूद आईफोन के शौकीन लोगों के लिए अपने इस खास इवेंट का लाइव टेलीकास्ट करेगी. भारतीय समयानुसार ये इवेंट बुधवार शाम साढ़े दस बजे शुरू होगा. एपल इवेंट को आप यहां लाइव देख सकते हैं.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, एपल इवेंट 2018 में D33 और D32 के कोड वाले दो नए मॉडल्स मौजूदा आईफोन X के अपग्रेड वर्जन लॉन्च होंगे. D33 हाई एंड फोन में 6.5 इंच का डायगॉनल डिस्प्ले होगा, यानी ये अब तक का सबसे बड़ा आईफोन होगा. इसमें पहले की तरह ही ग्लास बैक और स्टेनलेस स्टील वाले किनारों के साथ डुअल रियर कैमरा का फीचर बना रहेगा.
D32 में भी D33 की तरह ही सभी फीचर्स होंगे, लेकिन इसका डिस्प्ले 5.8 इंच की OLED स्क्रीन होगी. साथ ही इसके प्रोसेसिंग स्पीड और कैमरा में भी बदलाव देखने को मिलेगा.
वहीं N84 कोड नाम वाले तीसरे मॉडल को आईफोन 8 को रिप्लेस करने के लिए तैयार किया गया है. इसकी कीमत थोड़ी कम होगी. हालांकि दिखने में यह यह आईफोन X की तरह ही होगा, लेकिन इसमें 6.1 इंच की बड़ी स्क्रीन होगी. साथ ही यह कई कलर्स में उपलब्ध होंगे. आईफोन X के स्टेनलेस स्टील केस से अलग इसमें एल्यूमिनियम के किनारे लगे होंगे. फोन की कीमत को कम रखने के लिए इसके डिस्प्ले में OLED पैनल की बजाय LCD स्क्रीन का इस्तेमाल किया जाएगा.
ये भी पढ़ें- Apple उतारेगा 3 iPhone समेत 6 प्रोडक्ट, रात से पहले जानें 5 बातें
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)