Apple Watch Series 4: जानिए क्या हैं खास फीचर्स और कितनी है कीमत

एपल वॉच सीरीज 4 को कई बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है.

क्‍व‍िंट हिंदी
गैजेट
Published:
एपल वॉच सीरीज 4 को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है.
i
एपल वॉच सीरीज 4 को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया है.
(फोटो: AP)

advertisement

एपल ने बुधवार को आईफोन के 3 नए मॉडल लॉन्च करने के अलावा अपने फोर्थ जनरेशन एपल वॉच को भी पेश किया. कैलिफोर्निया के सिलिकॉन वैली में स्टीव जॉब्स थिएटर में आयोजित इवेंट में एपल वॉच सीरीज 4 को बड़े बदलावों के साथ लॉन्च किया गया. ये तीन वेरिएंट में उपलब्ध है. कंपनी का दावा है कि एपल वॉच दुनिया की नंबर 1 स्मार्ट वॉच है. जानिए क्या है इसकी खासियत और कितनी है इसकी कीमत.

इन खूबियों से लैस है एपल वॉच सीरीज 4

फोर्थ जेनरेशन के एपल वॉच में कंपनी ने इसके परफॉर्मेंस, डिजाइन और फंक्शनलिटी में बदलाव किए हैं. एपल वॉच 3 से तुलना की जाए तो नई स्मार्टवॉच में 64 बिट वाले ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है. इसमें S4 चिपसेट के साथ नए GPU का इस्तेमाल हुआ है. इसकी बदौलत स्मार्टवॉच की परफॉर्मेंस दोगुना तक तेज होगी. सीरीज 4 में नेक्सट-जेनरेशन एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप सेंसर का इस्तेमाल किया गया है, जिसकी डायनमिक रेंज दो गुना है.
इसमें एज-टू-एज डिस्प्ले है, जो पहले के वर्जन के मुकाबले 30 फीसदी बड़ा है. इसके साथ ही कंपनी ने इसमें यूजर इंटरफेस में भी बदलाव किया है. एपल वॉच 4 में दी गई बैटरी को लेकर कंपनी का दावा है कि यह 18 घंटे का बैकअप देगी. साथ ही ये वॉच वॉटरप्रूफ है.

एपल के लॉन्च इवेंट के दौरान कंपनी के सीओओ जेफ विलियम्स एपल वॉच 4 के बारे में जानकारी देते हुए(फोटो : AP)

ECG रिकॉर्डिंग और फॉल डिटेक्शन फीचर

कंपनी ने सीरीज 4 वॉच में हेल्थ फीचर्स पर ज्यादा ध्यान दिया है. इसमें अमेरिका के फूड एंड ड्रग एडमिनिस्ट्रेशन (FDA) से मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रो कार्डियोग्राम (ECG) रिकॉडिंग की सुविधा मिलेगी. साथ ही इसमें ऑप्टिकल हार्ट सेंसर का फीचर भी दिया गया है. हार्ट रेट कम होने पर यह वॉच अलर्ट कर देगा. इस फीचर की मदद से वॉच यूजर के हार्ट बीट का डेटा इकट्ठा करेगी जो भविष्य में दिल की किसी भी बीमारी के इलाज में काम आएगा. हांलाकि अभी ये फीचर सिर्फ अमेरिका के यूजर्स के लिए उपलब्ध है. कंपनी का कहना है कि इस फीचर को दूसरे देशों में भी उपलब्ध कराने के लिए काम किया जा रहा है.

इसके अलावा सीरीज 4 का फॉल डिटेक्शन फीचर और एसओएस काफी अनोखा है. इसको पहनने वाला शख्स अगर दुर्घटनावश या किसी अन्य कारण से जमीन पर गिर जाता है तो वॉच इसे डिटेक्ट कर लेगा और इमरजेंसी सर्विसेज पर खुद ही कॉल कनेक्ट कर देगा.

ये भी पढ़ें - एक लाख करोड़ $ का मार्केट कैप छूने वाली पहली कंपनी बनी Apple

एपल के सीआओ टिम कुक ने बताई एपल वॉच सीरीज 4 की खूबियां(फोटो: AP)
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
एपल वॉच सीरीज 4 पहले की ही तरह स्टील और एल्युमिनियम फीनिश में मिलेगी, लेकिन इस बार सिल्वर और स्पेस ग्रे के अलावा नया गोल्ड कलर ऑप्शन भी उपलब्ध होगा. यह स्मार्टवॉच 40mm और 44mm स्ट्रिप मॉडल के दो वेरिएंट में आएगी.

इन कीमतों पर मिलेगी एपल वॉच सीरीज 4

एपल वॉच सीरीज 4 की कीमत 399 डॉलर, यानी करीब 28,700 रुपये है. इस कीमत में आपको बिना सिम वाला मॉडल मिलेगा जो केवल जीपीएस सपोर्ट के साथ आएगा. जीपीएस और सिम सपोर्ट वाले वेरिएंट की कीमत 499 डॉलर, यानी करीब 35,900 रुपये है. खास बात ये है कि अपग्रेड वर्जन के बावजूद कीमत पिछले साल लॉन्च हुए Apple Watch Series 3 की कीमत के बराबर है. एपल की नई सीरीज 4 की प्री-बुकिंग 14 सितंबर से शुरू होगी.
सीरीज 4 के लॉन्च होते ही सीरीज 3 की कीमत में कटौती कर दी गई है. अब सीरीज 3 की शुरुआती कीमत 279 डॉलर, यानी करीब 20,100 रुपये हो गई है.

ये भी पढ़ें - Apple ने लॉन्च किए 3 फोन, जानिए नए iPhone की कीमत से लेकर हर फीचर

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT