Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव से ठीक पहले फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े 687 अकाउंट-पेज हटाए

चुनाव से ठीक पहले फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े 687 अकाउंट-पेज हटाए

पीएम मोदी की आलोचना करने वाले अकाउंट्स को फेसबुक ने हटाया?

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
पीएम मोदी की आलोचना करने वाले अकाउंट्स को फेसबुक ने हटाया?
i
पीएम मोदी की आलोचना करने वाले अकाउंट्स को फेसबुक ने हटाया?
(फेसबुक: iStock)

advertisement

लोकसभा चुनावों से ठीक पहले फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े करीब 687 पेज और अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इन्हें सस्पेंड करने के पीछे फेसबुक ने बताया कि ऐसा 'कॉर्डिनेटेड इनऑथंटिक बिहेवियर' के कारण किया गया है.

फेसबुक ने अपने बयान में कहा, '687 फेसबुक पेज और अकाउंट को हमने हटाया है. इनमें से अधिकतर को हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम सस्पेंड कर चुके हैं. ये पेज भारत में 'कॉर्डिनेटेड इनऑथंटिक बिहेवियर' में लिप्त हैं और इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के आईटी सेल के लोगों से जुड़े हुए हैं.'

फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक,

इस एक्टिविटी के पीछे लोगों ने फेक अकाउंट्स का उपयोग किया और अपने कंटेंट को प्रमोट करने और पेजों पर एंगेजमेंट बढ़ाने के लिए अलग-अलग ग्रुप से जुड़ गए. पेज के एडमिन आमतौर पर लोकल न्यूज और राजनीतिक मुद्दों के बारे में पोस्ट करते हैं. इसमें आने वाले चुनाव, कांग्रेस, उम्मीदवारों के विचार, भारतीय जनता पार्टी (BJP) सहित बाकी राजनीतिक विरोधियों की आलोचना जैसे मुद्दे शामिल हैं. 

फेसबुक ने कहा, ‘इस एक्टिविटी के पीछे जो लोग हैं, उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन हमने रिव्यू में पाया गया कि ये कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों से जुड़े थे. इसमें 138 पेज और 549 अकाउंट्स शामिल हैं.’ कहा जा रहा है कि ये पेज फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीेजेपी की आलोचना कर रहे थे.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

इतना ही नहीं, फेसबुक ने 321 पेज दूसरे अकाउंट्स को हटाया है, जिन्होंने स्पैम के खिलाफ फेसबुक के नियमों को तोड़ा है.

बीजेपी से जुड़े थे 15 पेज?

फेसबुक और इंस्टाग्राम से आईटी कंपनी सिल्वर टच से जुड़े 15 पेज और ग्रुप को भी हटाया गया है. इन 15 पेज की कुल फॉलोइंग 26 लाख है. इन्होंने फेसबुक पर ऐड पर करीब 70 हजार यूएस डॉलर खर्च किए हैं.

कई रिपोर्ट्स का दावा है कि सिल्वर टच कंपनी बीजेपी का सोशल मीडिया एंगेजमेंट हैंडल कर रही है. एनडीटीवी की इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट के मुताबिक,

‘कंपनी के डायरेक्टर हिमांशू जैन ‘He Man NaMo’ नाम से ट्वीट कर रहे थे, तो कंपनी एक एक इंप्लॉई भार्गव जानी लिंक्डइन पर खुद को ‘बीजेपी का सोशल मीडिया मैनेजर’ बताते हैं.’

फेसबुक का एक्शन ऐतिहासिक है: रविशंकर प्रसाद

बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के कांग्रेस पार्टी समर्थित 687 पेजों को हटाने की घटना को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि हटाए गए अकॉउंट के मालिकों का पता नहीं चल रहा था. केंद्रीय मंत्री ने इन सभी अकॉउंट को नकली बताया और कहा कि इसका इस्तेमाल नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया जा रहा था.

कांग्रेस ने भी दिया जवाब

इन पेजों को हटाने की खबर पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'हम उन खबरों पर रिएक्शन नहीं देते तो अभी आ रही हैं. हमे इन रिपोर्ट की सत्यता की जांच करनी होगी कि क्या ऐसे फेसबुक पेज हैं जो हमसे जुड़े हुए हैं.'

फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी के हेड नाथनील ग्लीचर ने कहा, फेसबुक उनके कंटेंट के आधार पर नहीं, बल्कि उनके बिहेवियर पर अकाउंट्स को हटा रहा है.

भारत में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हैं. 7 चरणों में होने वाले ये चुनाव 19 मई को खत्म होंगे और 23 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 01 Apr 2019,05:17 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT