advertisement
लोकसभा चुनावों से ठीक पहले फेसबुक ने कांग्रेस से जुड़े करीब 687 पेज और अकाउंट्स को अपने प्लेटफॉर्म से हटा दिया है. इन्हें सस्पेंड करने के पीछे फेसबुक ने बताया कि ऐसा 'कॉर्डिनेटेड इनऑथंटिक बिहेवियर' के कारण किया गया है.
फेसबुक ने अपने बयान में कहा, '687 फेसबुक पेज और अकाउंट को हमने हटाया है. इनमें से अधिकतर को हमारे ऑटोमेटेड सिस्टम सस्पेंड कर चुके हैं. ये पेज भारत में 'कॉर्डिनेटेड इनऑथंटिक बिहेवियर' में लिप्त हैं और इंडियन नेशनल कांग्रेस (INC) के आईटी सेल के लोगों से जुड़े हुए हैं.'
फेसबुक की रिपोर्ट के मुताबिक,
फेसबुक ने कहा, ‘इस एक्टिविटी के पीछे जो लोग हैं, उन्होंने अपनी पहचान छिपाने की कोशिश की, लेकिन हमने रिव्यू में पाया गया कि ये कांग्रेस आईटी सेल से जुड़े लोगों से जुड़े थे. इसमें 138 पेज और 549 अकाउंट्स शामिल हैं.’ कहा जा रहा है कि ये पेज फेसबुक पर पीएम नरेंद्र मोदी और बीेजेपी की आलोचना कर रहे थे.
इतना ही नहीं, फेसबुक ने 321 पेज दूसरे अकाउंट्स को हटाया है, जिन्होंने स्पैम के खिलाफ फेसबुक के नियमों को तोड़ा है.
फेसबुक और इंस्टाग्राम से आईटी कंपनी सिल्वर टच से जुड़े 15 पेज और ग्रुप को भी हटाया गया है. इन 15 पेज की कुल फॉलोइंग 26 लाख है. इन्होंने फेसबुक पर ऐड पर करीब 70 हजार यूएस डॉलर खर्च किए हैं.
कई रिपोर्ट्स का दावा है कि सिल्वर टच कंपनी बीजेपी का सोशल मीडिया एंगेजमेंट हैंडल कर रही है. एनडीटीवी की इंवेस्टिगेटिव रिपोर्ट के मुताबिक,
बीजेपी के नेता और केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने फेसबुक के कांग्रेस पार्टी समर्थित 687 पेजों को हटाने की घटना को ऐतिहासिक करार दिया है. उन्होंने कहा कि हटाए गए अकॉउंट के मालिकों का पता नहीं चल रहा था. केंद्रीय मंत्री ने इन सभी अकॉउंट को नकली बताया और कहा कि इसका इस्तेमाल नरेंद्र मोदी सरकार के खिलाफ झूठ फैलाने के लिए किया जा रहा था.
इन पेजों को हटाने की खबर पर कांग्रेस प्रवक्ता मनीष तिवारी ने कहा, 'हम उन खबरों पर रिएक्शन नहीं देते तो अभी आ रही हैं. हमे इन रिपोर्ट की सत्यता की जांच करनी होगी कि क्या ऐसे फेसबुक पेज हैं जो हमसे जुड़े हुए हैं.'
फेसबुक के साइबर सिक्योरिटी के हेड नाथनील ग्लीचर ने कहा, फेसबुक उनके कंटेंट के आधार पर नहीं, बल्कि उनके बिहेवियर पर अकाउंट्स को हटा रहा है.
भारत में 11 अप्रैल से लोकसभा चुनाव शुरू हैं. 7 चरणों में होने वाले ये चुनाव 19 मई को खत्म होंगे और 23 मई को रिजल्ट की घोषणा होगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)