Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Gadget Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019सरकार ने गूगल और एपल स्टोर से Tik Tok हटाने के लिए कहा: रिपोर्ट्स

सरकार ने गूगल और एपल स्टोर से Tik Tok हटाने के लिए कहा: रिपोर्ट्स

इंडिया में टिक टॉक ऐप यूजर्स दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं, ऐसे में ऐप को हटाना कंपनियों के लिए बड़ा नुकसान होगा.

क्विंट हिंदी
गैजेट
Updated:
टिक टॉक ऐप
i
टिक टॉक ऐप
(फोटो: क्विंट)

advertisement

चीन का शॉर्ट वीडियो ऐप टिक-टॉक अब गूगल और एपल के ऐप स्टोर से हटाया जा सकता है. इकनॉमिक टाइम्स की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इलेक्ट्रॉनिक्स और इंफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी मिनिस्ट्री ने गूगल और एपल से इस ऐप को हटाने के लिए कहा है.

ये कार्रवाई सुप्रीम कोर्ट के उस फैसले के बाद आया, जिसमें कोर्ट ने ऐप को लेकर मद्रास हाईकोर्ट के फैसले पर स्टे लगाने से इनकार कर दिया था. अश्लील कंटेंट के कारण मद्रास हाईकोर्ट ने केंद्र सरकार से इस ऐप को बैन करने के लिए कहा था.

सोमवार, 15 अप्रैल को टिक टॉक बैन को लेकर एक याचिका पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि वो इस मामले पर 22 अप्रैल को सुनवाई करेगा. कोर्ट का कहना था कि क्योंकि मद्रास हाईकोर्ट 16 अप्रैल को इस मामले पर सुनवाई करने वाला है, इसलिए उच्चतम न्यायालय इसपर बाद में सुनवाई करेगा.

मंत्रालय का ये आदेश इस प्लेटफॉर्म के लिए बड़ा झटका है. इंडिया में टिक टॉक ऐप यूजर्स दिनों दिन बढ़ते जा रहे हैं. 2019 के पहले तिमाही में इसके यूजर्स 8 करोड़ बढ़े.

ताकि न बढ़ें ज्यादा यूजर्स

इकनॉमिक टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक, ऐप हटाने का फैसला इसिलए लिया गया है ताकि इसके नए यूजर्स न बनें. जिन यूजर्स के पास ये ऐप है, वो कंटेंट बनाने के लिए इसका इस्तेमाल कर पाएंगे.

खबर के मुताबिक, ये गूगल और एपल पर निर्भर करता है कि वो इस ऐप को डिलीट करेंगे या आदेश को अपील करेंगे.

अगर गूगल और एपल टिक टॉक को ऐप स्टोर से डिलीट करते हैं, तो ये फैसला दोनों कंपनियों के लिए काफी नुकसानदेह साबित होगा.

टिक टॉक पिछले काफी दिनों से विवादों में बना हुआ है. इस प्लेटफॉर्म पर सिर्फ अश्लील कंटेंट ही नहीं, बल्कि नफरत से लेकर सांप्रदायिक चीजों को भी बढ़ावा देने के आरोप हैं.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

Tik Tok पर बैन चाहते हैं युवा

हाल ही में हुए न्यूज ऐप इनशॉर्ट्स के सर्वे के मुताबिक, 10 में से 8 युवा चाहते हैं कि Tik Tok को बैन कर दिया जाए. सर्वे में 18 से 35 साल के युवाओं को शामिल किया गया था.

टीयर 1 और टीयर 2 शहरों के 30,000 लोगों पर ये सर्वे किया गया. इनमें से 80 फीसदी युवाओं ने कहा कि Tik Tok को बैन कर देना चाहिए, वहीं 20 प्रतिशत ऐसे भी थे, जो इस ऐप के सपोर्ट में थे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 16 Apr 2019,05:29 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT