Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech and auto  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Tech reviews  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कब से बिकना शुरू होंगे Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 5, क्या हैं स्पेसिफिकेशन?

कब से बिकना शुरू होंगे Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 5, क्या हैं स्पेसिफिकेशन?

Xiaomi 12 Pro की कीमत इसके बेस मॉडल 8GB रैम के लिए 62,999 रुपये है और 12GB रैम वैरिएंट की कीमत 66,999 रुपये है.

क्विंट हिंदी
टेक रिव्यू
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 5</p></div>
i

Xiaomi 12 Pro और Xiaomi Pad 5

फोटो- MI Website

advertisement

इस हफ्ते शाओमी (Xiaomi) ने अपना नया फोन Xiaomi 12 Pro को लॉन्च किया है. अगर इस फोन की अहमियत समझनी हो तो इसे Oneplus 10 Pro और Samsung Galaxy S22 के बराबरी का माना जा सकता है.

इसके अलावा कंपनी अपना Pad 5 भी लॉन्च किया है. इस पैड के साथ कंपनी ने Xiaomi Pad कीबोर्ड भी लॉन्च किया है. लेकिन अभी यह साफ नहीं हो पाया है कि डिटेचेबल कीबोर्ड को टैबलेट के साथ जोड़ा जाएगा या अलग से बेचा जाएगा.

क्या है Xiaomi 12 Pro की खासियत?

Xiaomi 12 Pro की कीमत इसके बेस मॉडल 8GB रैम के लिए 62,999 रुपये है और यह 12GB रैम वैरिएंट में भी उपलब्ध है जिसकी कीमत 66,999 रुपये है. इसकी बिक्री 2 मई को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. शुरुआती दिनों में 4 हजार रुपये का डिस्काउंट भी मिलेगा.

स्पेसिफिकेशन-

  • डिस्प्ले - 6.73 इंच

  • प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 Gen 1

  • एंड्रॉइड - Android 12

  • RAM - 8 GB

  • स्टोरेज - 256 GB

  • बैटरी - 4600 mAh

  • Rear कैमरा - 50MP + 50MP + 50MP

  • फ्रंट कैमरा - 32 MP

Specification of Xiaomi 12 Pro

फोटो- क्विंट

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

क्या है Xiaomi Pad 5 की खासियत?

Xiaomi Pad 5 की कीमत की बात करें तो 128GB स्टोरेज मॉडल 26,999 रुपये से शुरू होगा और 256GB वाला 28,999 रुपये का मिलेगा. इंट्रोडक्‍टरी ऑफर के तहत इस पैड के 128GB मॉडल को 24,999 रुपये और 256GB वैरिएंट को 26,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा. यह ऑफर 7 मई तक है. इस टैब की बिक्री 3 मई को दोपहर 12 बजे से ऑनलाइन और ऑफलाइन शुरू होगी.

स्पेसिफिकेशन-

  • डिस्प्ले - 11 इंच

  • प्रोसेसर - क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 860

  • एंड्रॉइड - Android OS

  • RAM - 6 GB

  • स्टोरेज - 128 GB

  • बैटरी - 8720 mAh

  • Rear कैमरा - 13MP

  • फ्रंट कैमरा - 8 MP

हालांकि इस टैब में कोई SD स्लॉट उपलब्ध नहीं है.

Specification of Xiaomi Pad 5

फोटो- क्विंट

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 30 Apr 2022,01:04 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT