advertisement
USB Charger Scam: क्या आप भी बस, ट्रेन, कैफे, होटल या ऐसी ही किसी सार्वजनिक जगह के USB पोर्ट से अपना फोन चार्ज करते हैं ? अगर ऐसा है तो आपको तुरंत सावधान होने की जरूरत है. आप साइबर अटैक (cyber attack) के शिकार बन सकते हैं. केंद्र सरकार ने इसको लेकर हाल फिलहाल में चेतावनी जारी की है. केंद्र सरकार के अधीन काम करने वाली CERT-IN ने अपने X अकाउंट से एक पोस्ट साझा कर इस तरह के हमलों से बचने के लिए चेतावनी जारी की है.
गृह मंत्रालय के अधीन काम करने वाली CERT-IN (इण्डियन कंप्यूटर इमरजेंसी रिस्पॉन्स टीम) ने 27 मार्च को इस संबंध में X पर एक ट्वीट किया है. इस ट्वीट में USB चार्जर स्कैम के संबंध में जानकारी दी गई है. साथ ही इससे बचने के टिप्स बताए गए हैं. इस पोस्ट में जूस जैकिंग समेत तमाम अन्य साइबर स्कैम की जानकारी दी गई है.
जूस जैकिंग साइबर अटैक का एक तरीका है, जिसमें सार्वजनिक USB पोर्ट के जरिए आपके फोन को हैक किया जा सकता है. साइबर ठग आपके मोबाइल में मालवेयर, रैंसमवेयर इंस्टॉल कर सकते हैं. जैसे ही कोई अपना फोन ऐसे किसी भी इंफेक्टेड USB पोर्ट में लगता है, साइबर ठग तुरंत ऐक्टिव होकर डेटा चुरा ले जाते हैं. आपके फोन में मौजूद तमाम जानकारी, यानी आपके निजी डेटा से लेकर बैंक खातों तक की जानकारी का पता लगा कर आपको पल भर में कंगाल कर सकते हैं.
अपने डिवाइस का ऑटो कनेक्शन मोड बंद रखें
USB पोर्ट का इस्तेमाल करने की जगह दीवार पर लगे आम चार्जिंग सॉकेट का प्रयोग करें
हो सके तो अपना पॉवर बैंक लेकर चलें
अपने फोन को लेटेस्ट सॉफ्टवेर के साथ अपडेट रखें.
USB कंडोम का प्रयोग कर सकते हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)