ADVERTISEMENTREMOVE AD

NCRB DATA: साइबर क्राइम में सबसे आगे तेलंगाना, जानें कौन हैं टॉप 5 स्टेट?

तेलांगना ने 2020 और 2021 के बीच साइबर क्राइम में 105 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी भी देखी है.

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

राष्ट्रीय अपराध रिकॉर्ड ब्यूरो (NCRB) की नई रिपोर्ट के मुताबिक 10,303 मामलों के साथ, तेलंगाना ने 2021 में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम दर्ज किए. यहां 2020 और 2021 के बीच साइबर क्राइम में 105 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी देखी गई.

उत्तर प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र और असम में क्रमशः 8,829, 8,136, 5,562 और 4,846 साइबर क्राइम के मामले दर्ज किए गए.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

तमाम शहरों में, भारत की आईटी राजधानी बेंगलुरु ने 2021 में सबसे ज्यादा साइबर क्राइम दर्ज किया, जिसमें 6,423 मामले दर्ज किए गए. हालांकि, यह संख्या 2020 और 2019 की तुलना में गिर गई है. जिसमें क्रमशः 8,892 और 10,555 मामले दर्ज किए गए थे.

यहां बेंगलुरु के अलावा साइबर क्राइम में टॉप करने वाले शहर हैं:

  • हैदराबाद - 3,303

  • मुंबई - 2,883

  • लखनऊ - 1,067

  • गाजियाबाद - 451

एनसीआरबी के आंकड़ों से पता चलता है कि पिछले साल की तुलना में दिल्ली में साइबर अपराध में 111 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी हुई है. शिकायत करने वालों में ज्यादातर 12-17 साल की उम्र की महिलाएं या नाबालिग थीं.

पिछले साल साइबर क्राइम के 356 से ज्यादा मामले दर्ज किए गए थे. जिनमें ज्यादातर अपराधियों के खिलाफ सेक्सुअल कंटेंट के प्रकाशन और प्रसारण के लिए मामला दर्ज किया गया था. इनमें से ज्यादातर मामलों में ऑनलाइन धोखाधड़ी, ऑनलाइन उत्पीड़न और आपत्तिजनक सामग्री का कंटेंट शामिल था.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×