advertisement
दुनिया के सबसे अमीर शख्स और Tesla के CEO एलॉन मस्क (Tesla Musk) ने गुरुवार यानि 16 जून को पहली बार Twitter के कर्मचारियों के साथ मीटिंग की. लेकिन पहली मीटिंग में दिल की धड़कन बढ़ाने वाली बात कह दी.
एलन मस्क ने Twitter के 44 अरब डॉलर के अधिग्रहण से पहले ट्विटर के कर्मचारियों से कई मुद्दों पर अपनी राय रखी. मस्क ने कर्मचारियों को संबोधित करते हुए एलियन, नौकरी में छंटनी, बोलने की आजादी जैसे मुद्दों पर सवालों के जवाब दिए.
इस वर्चुअल मीटिंग में मस्क ने नौकरी से संभावित छंटनी के बारे में पूछे जाने पर कहा कि ट्विटर में छंटनी उसकी वित्तीय स्थिति पर निर्भर करेगी. मस्क ने कहा,
मस्क ने कहा कि कर्मचारियों की संख्या को कुछ युक्तिसंगत बनाना होगा नहीं तो ट्विटर आगे नहीं बढ़ पाएगा. उन्होंने कहा,"जो कोई भी अच्छे कंट्रीब्यूटर (योगदान देने वाले) हैं, उन्हें चिंता करने की कोई बात नहीं है. किसी भी छंटनी को लेकर उनके परफॉरमेंस को आंका जाएगा. परफॉरमेंस के आधार पर ही किसी की छंटनी पर विचार किया जाएगा. उन्होंने कहा कि कंपनी का ध्यान मुनाफा पैदा करने और उत्पाद में सुधार करने पर होगा." मस्क ने कहा,
बता दें कि मस्क ने ट्विटर खरीदने के लिए अप्रैल में 44 बिलियन डॉलर की डील साइन की थी. हालांकि 13 मई को उन्होंने जानकारी दी कि Twitter के अधिग्रहण के लिए सौदे को अस्थायी रूप से रोक दिया है.
CNN के मुताबिक एलन मस्क ने कर्मचारियों से कहा कि लोगों को जो कुछ भी कहना है उसे कहने की अनुमति दी जानी चाहिए, लेकिन इसका मतलब यह नहीं है कि ट्विटर को इसे बढ़ावा देना चाहिए. उन्होंने आगे कहा कि लोगों को कानून के दायरे में रहकर माइक्रोब्लॉगिंग प्लेटफॉर्म पर कुछ भी कहने की अनुमति दी जानी चाहिए.
उन्होंने कहा कि यूजर्स को उसके कंटेंट को फिल्टर करने का अधिकार है जिसे वे नहीं देखना चाहते हैं.
मस्क ने कहा कि वे विज्ञापन मॉडल के खिलाफ नहीं हैं. क्योंकि यह ट्विटर के बिजनेस के लिए बहुत महत्वपूर्ण है. उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि ट्विटर के लिए विज्ञापन बहुत महत्वपूर्ण है. मैं विज्ञापन के खिलाफ नहीं हूं. मैं शायद विज्ञापनदाताओं से बात करूंगा.
वहीं दूसरी ओर ट्विटर के कर्मचारियों से बाचतीत के दौरान मस्क ने एलियंस का भी जिक्र किया और कहा कि उन्होंने एलियंस को लेकर कोई वास्तविक सबूत नहीं देखे हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)