Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019फेसबुक ला रहा है Threads मैसेजिंग ऐप, क्या निशाने पर है स्नैपचैट?

फेसबुक ला रहा है Threads मैसेजिंग ऐप, क्या निशाने पर है स्नैपचैट?

‘द वर्ज’ की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की ओर से फिलहाल इस ऐप को इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है.

क्‍व‍िंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए फेसबुक नया ऐप ला रहा है.
i
स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए फेसबुक नया ऐप ला रहा है.
(फोटो: iStock)

advertisement

फेसबुक 'थ्रेड्स’ नाम से एक नया मैसेजिंग ऐप डेवलप कर रहा है. फेसबुक की कंपनी इंस्टाग्राम के लिए बनाए जाने वाले इस ऐप की मदद से यूजर्स अपने करीबी दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ अपना स्टेटस, लोकेशन, बैटरी और अन्य कई तरह के पर्सनल डिटेल्स शेयर कर सकते हैं. 'द वर्ज' की रिपोर्ट के मुताबिक फेसबुक की ओर से फिलहाल इस ऐप को इंटरनली टेस्ट किया जा रहा है. माना जा रहा है कि फेसबुक ये ऐप स्नैपचैट को टक्कर देने के लिए ला रहा है.

रिपोर्ट में कहा गया, "थ्रेड्स अपने यूजर्स को इंस्टाग्राम के क्रिएटिव टूल का इस्तेमाल करते हुए टेक्स्ट, फोटो और वीडियो मैसेज के साथ दोस्तों के साथ अपने लोकेशन, स्पीड और बैटरी लाइफ को ऑटोमेटिक तौर पर शेयर करने के लिए आमंत्रित करता है."

'डायरेक्ट' बंद करने के बाद बेहतर विकल्प की तैयारी

इस साल की शुरुआत में, इंस्टाग्राम ने 'डायरेक्ट' को बंद कर दिया था. ये इंस्टाग्राम का स्टैंडअलोन कैमरा-फर्स्ट मैसेजिंग ऐप था, जिसका इस्तेमाल इंस्टाग्राम से डायरेक्ट मैसेज भेजने के लिए किया जाता था. साल 2017 में इसे शुरुआती तौर पर छह देशों - चिली, इजराइल, इटली, पुर्तगाल, तुर्की और उरुग्वे में लॉन्च किया गया था. 'डायरेक्ट' ऐप में बहुत सारे स्नैपचैट-स्टाइल वाले फिल्टर थे. इसके अलावा इसमें यूजर्स के लिए स्क्रीन के टॉप से नीचे की ओर स्वाइप करके उनके इंस्टाग्राम कॉन्टैक्ट्स को मैसेज टाइप करने का ऑप्शन भी होता था.

ये भी पढ़ें - Truecaller यूजर्स सावधान! अपने आप हो रहे हैं UPI के लिए रजिस्टर

इस बार फेसबुक ने जो मैसेजिंग ऐप डेवलप किया है, वो करीबी दोस्तों से जुड़े रहने के लिए बनाया गया है. इस वजह से ये ज्यादा लोकप्रिय हो सकता है.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

रिपोर्ट में कहा गया है. "फेसबुक और इंस्टाग्राम लंबे समय से स्नैपचैट के युवा यूजर्स के बीच पहुंच बनाने की इच्छा रखते हैं, ऐसे में 'थ्रेड्स' अपने प्रतिद्वंद्वी को टक्कर दे सकता है." ऐसा लगता है कि थ्रेड्स का सबसे अहम भाग मैसेजिंग है, और यह इंस्टाग्राम में मौजूदा मैसेजिंग प्रोडक्ट जैसा दिखता है.

अमेरिका में फेसबुक और इंस्टाग्राम से आगे स्नैपचैट

फोटो-मैसेजिंग ऐप स्नैपचैट अमेरिकी टीनेजर्स के बीच सबसे ज्यादा पसंद किया जाने वाला सोशल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म है. इस उम्र-वर्ग में स्नैपचैट के यूजर्स की तादाद फेसबुक और इंस्टाग्राम के यूजर्स से ज्यादा हो गई है. स्नैपचैट ने #RealFriends नाम के अपने नए कैंपेन में इंस्टाग्राम पर चुटकी ली थी, जिसमें कहा गया था कि करीबी दोस्त अपने फोटो-मैसेज शेयर करने के लिए स्नैपचैट को चुनते हैं.

ये भी पढ़ें - WhatsApp पर आएगा Instagram वाला ये फीचर, जानिए क्‍यों है खास

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT