ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp पर आएगा Instagram वाला ये फीचर, जानिए क्‍यों है खास

जो लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस फीचर के बारे में खूब पता होगा

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

इंस्टेंट मैसेजिंग एप्लीकेशन WhatsApp वीडियो ग्रुप कॉल, डिलीट, मनी ट्रांसफर जैसे फीचर के बाद अब कुछ और नए फीचर लेकर आने वाला है. सोशल मीडिया यूजर की पसंद को देखते हुए WhatsApp एक ऐसे ऑप्शन लेकर आ रहा है, जिसका मजा अब तक सिर्फ इंस्टाग्राम यूजर ही उठा पा रहे थे. इस फीचर का नाम है, ‘Boomerang’.

जो लोग इंस्टाग्राम इस्तेमाल कर रहे हैं, उन्हें इस फीचर के बारे में खूब पता होगा. लेकिन जिन्हें इसके बारे में नहीं मालूम है, उन्हें हम बताएंगे.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

दरअसल, सोशल एप्लीकेशन की खबरें लीक करने वाली वेबसाइट WABetaInfo के मुताबिक वॉट्सऐप इंस्टाग्राम की तरह ही whatsapp पर बूमरैंग फीचर को लाने के लिए काम कर रहा है. ये फीचर iOS और एंड्रॉयड डिवाइस के वॉट्सऐप पर भी काम करेगा.

बता दें कि बूमरैंग फीचर, यूजर्स को GIF की तरह ही एक वीडियो बनाकर देगा, जिसमें वीडियो क्लिप बैकवर्ड और फॉरवर्ड मोशन में दि‍खता है.

हालांकि अभी तक whatsapp ने इसका आधिकारिक ऐलान नहीं किया है. इस फीचर के जरिए यूजर वॉट्सऐप एप्लीकेशन में ही Boomerang वीडियो बना सकेंगे और उन्हें ग्रुप और पर्सनल चैट में भेज सकेंगे.

इमोजी के बाद ‘मीमोजी’

आपने इमोजी का नाम सुना होगा, मतलब मूड और सिचुएशन के हिसाब से बना हुआ कार्टून. लेकिन एपल ने iOS डिवाइस पर 2018 में इमोजी जैसा ही मीमोजी फीचर लॉन्च किया था. दरअसल, मीमोजी भी ईमोजी की तरह ही है, बस फर्क इतना है कि मीमोजी खुद से डिजाइन किया जाता है.

मीमोजी जैसा फीचर आने के बाद आईफोन यूजर वॉट्सऐप पर आसानी से स्‍पेशल स्टि‍कर भेज सकेंगे. अब तक आईफोन यूजर को आई मैसेज ऐप में ही दोस्तों और रिश्तेदारों को मीमोजी भेजने की सुविधा थी.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×