Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Facebook की पैरेंट कंपनी Meta में फिर छंटनी की तैयारी,10000 लोगों की नौकरी जाएगी

Facebook की पैरेंट कंपनी Meta में फिर छंटनी की तैयारी,10000 लोगों की नौकरी जाएगी

मेटा पहली ऐसी दिग्गज कंपनी है जिसने आर्थिक मंदी की आशंका के बीच छंटनी के दूसरे दौर का ऐलान किया है.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
<div class="paragraphs"><p>Meta ने अपने हजारों  कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान</p></div>
i

Meta ने अपने हजारों कर्मचारियों को नौकरी से निकालने का किया ऐलान

(फोटो- क्विंट)  

advertisement

फेसबुक (Facebook) की पैरेंट कंपनी मेटा प्लेटफॉर्म्स (Meta) मे फिर एक बार छंटनी होने जा रही है. मेटा ने मंगलवार 14 मार्च को बताया कि 10 हजार नौकरियों में छंटनी होगी. ये छंटनी का दूसरा राउंड है. अब से 4 महीने पहले भी मेटा ने करीब 11 हजार कर्मचारियों को निकाला था. 

न्यूज एजेंसी रॉयटर्स के मुताबिक मेटा के सीईओ मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक मैसेज में कहा कि कंपनी अपने कर्मचारियों की संख्या को कम करने जा रही है. मार्क जुकरबर्ग ने कर्मचारियों को एक संदेश में कहा,

"मुझे लगता है कि हमें खुद को इस संभावना के लिए तैयार करना चाहिए कि यह नई आर्थिक वास्तविकता कई सालों तक जारी रहेगी."

बता दें कि मेटा पहली ऐसी दिग्गज कंपनी है जिसने आर्थिक मंदी की आशंका के बीच छंटनी के दूसरे दौर का ऐलान किया है.

सिर्फ फेसबुक की मेटा ही नहीं, दुनियाभर की कई दिग्गज टेक कंपनियां अपने कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही हैं. दुनिया भर में टेक और ई-कॉमर्स कंपनियों पर आर्थिक मंदी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है.

छंटनी की खबर के बीच मेटा का शेयर चढ़ा

छंटनी की इस खबर से मेटा के शेयरों में 6% की तेजी आ गई. रॉयटर्स के मुताबिक, कंपनी में रिस्ट्रक्चरिंग के चलते बजट और खर्चों में कटौती आएगी और इसका फायदा प्रॉफिट के फ्रंट पर होगा.

बढ़ती ब्याज दरों के कारण आर्थिक मंदी की चिंताओं ने कॉर्पोरेट अमेरिका में बड़े पैमाने पर नौकरी में कटौती की एक श्रृंखला शुरू कर दी है. गोल्डमैन सैक्स (जीएस.एन) और मॉर्गन स्टेनली (एमएस.एन) जैसे वॉल स्ट्रीट बैंकों से लेकर अमेजन डॉट कॉम (amazon.com) सहित बिग टेक फर्मों माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft) तक में छंटनी देखने को मिली है.

हाल ही में Google की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc 12,000 कर्मचारियों को निकालने की बात कही थी. वहीं माइक्रोसॉफ्ट 10,000 कर्मचारियों को, अमेजन 18,000 को, फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 2022 में 11,000 को निकाला था. पिछले साल ट्विटर ने 50% कर्मचारियों को निकाला था, BYJU'S ने 2,500 को, अनएकैडमी ने 1,000 को नौकरी से निकाल चुका है.

मेटा, जो फ्यूचरिस्टिक मेटावर्स के निर्माण के लिए अरबों डॉलर लगा रहा है वो आर्थिक दृष्टिकोण से कोरोना महामारी के बाद की मंदी से जूझ रहा है. जुकरबर्ग ने 2023 को "दक्षता के वर्ष" (Year of Efficiency) में बदलने का वादा किया था.

मेटा को उम्मीद है कि उसका 2023 में खर्च $86 बिलियन और $92 बिलियन के बीच आ जाएगा, जो पहले $89 बिलियन से $95 बिलियन के पूर्वानुमान से कम है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT