ADVERTISEMENTREMOVE AD

Google, Microsoft, Amazon में हाहाकार, टेक कंपनियों में छिन रहा लाखों का रोजगार

गूगल की पैरेंट कंपनी में 12000, माइक्रोसॉफ्ट में 10000 कर्मचारियों को निकाला गया

Published
story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

"कुछ अविश्वसनीय रूप से प्रतिभाशाली लोगों को अलविदा कहना होगा जिन्हें हमने काम पर रखने के लिए कड़ी मेहनत की और जिनके साथ काम करना पसंद किया. मुझे इसका बहुत खेद है." दुनिया के सबसे बड़े सर्च इंजन गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने अल्फाबेट में छंटनी (Layoff) की जिम्मेदारी लेते हुए माफी मांगी है. दरअसल, गूगल (Google) की पैरेंट कंपनी Alphabet Inc अपने 12,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल रही है. मतलब गूगल अपने वर्कफोर्स में 6 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

सिर्फ गूगल ही नहीं, दुनियाभर की कई दिग्गज टेक कंपनियों में छंटनी की बाढ़ आई हुई है. एक के बाद एक बड़ी कंपनियां लोगों को नौकरी से निकाल रही हैं.

दुनिया भर में टेक और ई-कॉमर्स कंपनियों पर आर्थिक मंदी का सबसे ज्यादा असर देखने को मिल रहा है. आइए जानते हैं किन बड़ी कंपनियों में छंटनी को लेकर हाहाकार मचा हुआ है.

गूगल के कर्मचारियों पर टूटा पहाड़

अल्फाबेट में रिक्रूटमेंट और कॉर्पोरेट कामकाज से लेकर इंजीनियरिंग और प्रोडक्ट्स की टीम के लोगों को निकाला जा रहा है. गूगल के भारतीय मूल के सीईओ सुंदर पिचाई (Sundar Pichai) ने एक स्टाफ मेमो के जरिये कर्मचारियों को छंटनी की जानकारी दी है. सुंदर पिचाई ने लिखा है,

मेरे पास शेयर करने के लिए कुछ मुश्किल खबर है. हमने अपने वर्कफोर्स को लगभग 12,000 कम करने का निर्णय लिया है. हम प्रभावित होने वाले यूएस के कर्मचारियों को पहले ही एक अलग ईमेल भेज चुके हैं. अन्य देशों में, स्थानीय कानूनों और प्रथाओं के कारण इस प्रक्रिया में अधिक समय लगेगा.
गूगल की पैरेंट कंपनी में 12000, माइक्रोसॉफ्ट में 10000 कर्मचारियों को निकाला गया

गूगल CEO सुंदर पिचाई

(फोटो- रॉयटर्स)

वहीं कंपनी ने प्रभावित कर्मचारियों के लिए वित्तीय और कई तरह के पैकेज की भी घोषणा की है. पिचाई के मेमो में लिखा है कि

  • कर्मचारियों को नोटिस पीरियड (कम से कम 60 दिन) का पूरा पैसा मिलेगा.

  • Google एक सेवरेंस पैकेज देगी, जिसमें 16 हफ्ते के वेतन से शुरू होकर गूगल में बिताए हर अतिरिक्त वर्ष के लिए दो हफ्ते का वेतन प्लस होगा.

  • साल 2022 के सभी तरह के बोनस दिए जाएंगे और बची हुई छुट्टियां भी दी जाएंगी.

  • 6 महीने तक हेल्थ केयर, जॉब प्लेसमेंट सर्विसेज और इमिग्रेशन सपोर्ट भी दी जाएगी.

  • अमेरिका से बाहर के कर्मचारियों को स्थानीय नियमों के हिसाब से सपोर्ट दिया जाएगा.

0

पिछले साल की तुलना में कमाई और राजस्व में गूगल का लाभ 27% घटकर $ 13.9 बिलियन हो गया. अक्टूबर 2022 में, पिचाई ने कहा था कि Google अपने खर्चों पर अंकुश लगाएगा.

टेक सेक्टर में करीब एक लाख नौकरियां गईं

कंसल्टिंग फर्म चैलेंजर, ग्रे एंड क्रिसमस इंक के मुताबिक, टेक सेक्टर ने 2022 में 97,171 नौकरियों में कटौती की घोषणा की थी, जो पिछले साल की तुलना में 649% अधिक है. वहीं अगर Google की मूल कंपनी Alphabet, Microsoft Corp., और Amazon.com Inc. में छंटनी की बात करें तो जनवरी 2023 में करीब 30,000 छंटनी हुई हैं.

Microsoft में 10 हजार लोगों की नौकरी जाएगी

गूगल की राइवल कंपनी माइक्रोसॉफ्ट (Microsoft Corp) अब तक की सबसे बड़ी छंटनी की तैयारी कर रही है. माइक्रोसॉफ्ट ने भी कहा है कि वो 10,000 कर्मचारियों की छंटनी करेगी. ये पिछले आठ वर्षों में सबसे बड़ी छंटनी होगी.

सॉफ्टवेयर कंपनी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO), सत्या नडेला ने लिखा है कि छंटनी मार्च के अंत से पहले होगी और कंपनी के 5% ग्लोबल वर्कफोर्स को प्रभावित करेगी. आखिरी बार माइक्रोसॉफ्ट ने 2014 में 18,000 कर्मचारियों को नौकरी से निकाला था, क्योंकि कंपनी ने सेलफोन और बाकी नॉनकोर बिजनेस से खुद को बाहर कर लिया था.

छंटनी को लेकर नडेला ने कहा,

हर शख्स के लिए ये समय काफी चुनौतीपूर्ण है. हम पूरी कोशिश करेंगे कि इस प्रक्रिया को पूरी पारदर्शिता के साथ किया जाए.
ADVERTISEMENTREMOVE AD

माइक्रोसॉफ्ट कॉर्प ज्यादातर इंजीनियरिंग डिवीजनों में नौकरियों में कटौती करने की योजना बना रहा है.

विप्रो ने 452 लोगों को नौकरी से निकाला

विप्रो ने प्रदर्शन के आधार पर 452 फ्रेशर्स को नौकरी से निकाल दिया है. विप्रो के प्रवक्ता ने एक बयान में कहा, 'हमें 452 फ्रेशर्स को बाहर करना पड़ा, क्योंकि उन्होंने ट्रेनिंग के बाद भी बार-बार असेसमेंट में खराब प्रदर्शन किया. विप्रो में, हम खुद को उच्चतम मानकों पर रखने में गर्व महसूस करते हैं. हम अपने लिए जो मानक निर्धारित करना चाहते हैं, उसके अनुरूप हम प्रत्येक प्रवेश स्तर के कर्मचारी से अपेक्षा करते हैं कि उनके काम के क्षेत्र में एक निश्चित स्तर की बेहतरी हो."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

Amazon ने 18,000 कर्मचारियों की छंटनी

अमेजन ने इस महीने की शुरुआत में कहा कि वह वैश्विक स्तर पर 18,000 कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है. और भारत में लगभग 1,000 कर्मचारियों पर इसका असर पड़ेगा. यानी कि ई-कॉमर्स कंपनी अमेजन भारत में भी अपने वर्कफोर्स में 1 प्रतिशत की कटौती करने जा रही है.

गूगल की पैरेंट कंपनी में 12000, माइक्रोसॉफ्ट में 10000 कर्मचारियों को निकाला गया

Amazon में 18000 लोगों की नौकरी गई

Photo: istock

अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी एंडी जेसी ने आगामी कटौती पर सबसे हालिया नोट में लिखा, "हम इन फैसलों को हल्के में नहीं लेते हैं या कम नहीं आंकते हैं कि वे उन लोगों के जीवन को कितना प्रभावित कर सकते हैं. हम उन लोगों का समर्थन करने के लिए काम कर रहे हैं जो प्रभावित हैं और ऐसे पैकेज प्रदान कर रहे हैं जिनमें एक अलग भुगतान, स्वास्थ्य बीमा लाभ और बाहरी नौकरी प्लेसमेंट समर्थन शामिल है."

ADVERTISEMENTREMOVE AD

ऑनलाइन फर्नीचर विक्रेता वेफेयर 1000 लोगों को नौकरी से निकालेगा

ऑनलाइन फर्नीचर सेलर Wayfair Inc. ने भी नौकरी में कटौती की घोषणा की है. ब्लूमबर्ग के मुताबिक, वेफेयर के 1,000 से अधिक कर्मचारी अपनी नौकरी खो देंगे. मतलब वेफेयर लगभग अपने 10% कर्मचारियों की छंटनी कर रहा है.

facebook की मालिकाना कंपनी Meta में भी गई नौकरी

फेसबुक की मूल कंपनी मेटा ने 2022 की सबसे बड़ी छंटनी में से एक को अंजाम दिया था. कंपनी ने 11,000 से ज्यादा कर्मचारियों को यानी 13 प्रतिशत कर्मचारियों को निकाल दिया.

मेटा ने संयुक्त राज्य अमेरिका, यूनाइटेड किंगडम, आयरलैंड और घाना से अपने कर्मचारियों को निकाल है. बर्खास्त किए गए लोगों में प्रोडक्ट डिजाइनर और इंजीनियरों के साथ-साथ भर्ती, मार्केटिंग, मेटा की रियलिटी लैब्स और क्वेस्ट डिवीजन में काम करने वाले कुछ लोग शामिल हैं.

Salesforce में छंटनी

सेल्सफोर्स अपने कर्मचारियों की संख्या में लगभग 10% की कटौती करेगा और अपनी रियल एस्टेट होल्डिंग्स को कम करेगा. सॉफ्टवेयर कंपनी में लगभग 80,000 कर्मचारी थे. सीईओ मार्क बेनिओफ ने कर्मचारियों को लिखे पत्र में कहा, महामारी के दौरान हमने बहुत से लोगों को काम पर रखा था. लेकिन अब हमें छंटनी करने को मजबूर होना पड़ रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

एलन मस्क के आने के बाद से Twitter में हुई ताबड़तोड़ छंटनी

एलन मस्क के आने के बाद से ट्विटर से हजारों लोग अपनी नौकरी गंवा चुके हैं. साल 2022 के अक्टूबर महीने में एलन मस्क ने ट्विटर को टेकओवर किया था. मस्क ने ट्विटर को पूरे 44 बिलियन डॉलर में खरीदा था. इसके बाद नवंबर के महीने में मस्क ने करीब 50 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की.

गूगल की पैरेंट कंपनी में 12000, माइक्रोसॉफ्ट में 10000 कर्मचारियों को निकाला गया

Elon Musk

फोटो- क्विंट हिंदी

BYJU'S ने 2500 कर्मचारियों को निकाला

साल 2022 के आखिर में 'एडटेक सेक्टर' में बड़े स्तर पर छंटनी की खबरें आईं थी. अक्टूबर में, एडटेक कंपनी BYJU'S ने लगभग 2,500 कर्मचारियों को नौकरी से निकाल दिया था, क्योंकि यह अपने वित्त में सुधार और मुनाफा बढ़ाने के लिए संघर्ष कर रहा था. भारत के सबसे बड़े एडटेक स्टार्ट-अप ने कहा कि छंटनी लागत में कटौती को देखते हुए किया गया है.

गूगल की पैरेंट कंपनी में 12000, माइक्रोसॉफ्ट में 10000 कर्मचारियों को निकाला गया

मंदी की मार: आर्थिक नुकसान झेल रही BYJUs, 2500 कर्मचारियों को करेगी बाहर

फोटो- BYJU'S   

मई 2022 में, हायर प्रोमोशन और कर्मचारी खर्चों के कारण, BYJU's ने वित्त वर्ष 2021 के लिए 45.64 बिलियन ($ 554.77 मिलियन) का घाटा दर्ज किया था.

Unacademy

एडटेक स्टार्टअप अनएकैडमी ने तीन दौर की छंटनी की है. लागत में कटौती के लिए कंपनी ने 1,000 से ज्यादा कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया. सीईओ गौरव मुंजाल ने ट्वीट कर कहा कि Unacademy ने अपना मासिक खर्च 20 मिलियन डॉलर से घटाकर 7 मिलियन डॉलर कर दिया है.

बता दें कि अबतक Apple ने किसी भी छंटनी की घोषणा नहीं की है, इसके पीछे वजह यह है कि तकनीकी दिग्गज कंपनी ने पिछले तीन सालों में अपने कर्मचारियों की संख्या में बढ़ोतरी नहीं की थी.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×