Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Exclusive: हेट पोस्ट पर फेसबुक की जवाबदेही तय करेंगे-ओवरसाइट बोर्ड

Exclusive: हेट पोस्ट पर फेसबुक की जवाबदेही तय करेंगे-ओवरसाइट बोर्ड

20 इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट वाले बोर्ड में भारत के सुधीर कृष्णास्वामी से क्विंट ने बात की

सुशोभन सरकार
टेक्नोलॉजी
Published:
फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के साथ अंखी दास
i
फेसबुक के फाउंडर मार्क जकरबर्ग के साथ अंखी दास
(Photo Courtesy: Facebook/Ankhi Das)

advertisement

भारत में फेसबुक को लेकर ताजा हेट स्पीच विवाद हुआ, जिसमें फेसबुक इंडिया की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास का नाम आया. इस पर गठित फेसबुक ओवरसाइट बोर्ड ने क्विंट को बताया है कि वो इस मामले में फेसबुक की जिम्मेदारी तय करने में कोई संकोच नहीं करेगा.

14 अगस्त को अमेरिकी अखबार वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में बताया गया था कि भारत की पब्लिक पॉलिसी डायरेक्टर अंखी दास ने कई सारे भारतीय जनता पार्टी से जुड़े नेताओं जैसे टी राजा सिंह, अनंत हेगड़े से जुड़े अकाउंट्स पर हेट स्पीच प्रतिबंधों को लागू नहीं किया था.

दुनियाभर के 20 इंडिपेंडेंट एक्सपर्ट वाले ओवरसाइट बोर्ड में भारत से सुधीर कृष्णास्वामी भी शामिल हैं. ये एक ऐसी स्वतंत्र संस्था है जो कंटेट मॉडरेशन से जुड़े मामलों में जांच करती है.

इस बोर्ड का ऐलान 7 मई को फेसबुक ने हेट स्पीच, निजता और फेक न्यूज जैसे मामलों के लिए किया था. इन मामलों में बोर्ड का फैसला आखिरी होता है कि कौन सा कंटेट फेसबुक पर रहेगा और कौन सा कंटेट फेसबुक से हटा लिया जाएगा. इस मामले में बोर्ड ने अब तक सुनवाई शुरू नहीं की है, लेकिन जल्द ही सुनवाई शुरू होगी.

इस मामले में द क्विंट के सवालों का जवाब देते हुए बोर्ड ने कहा- "इसमें हेट स्पीच को शामिल किया गया है. हम ऐसे मामलों में संकोच नहीं करेंगे और फेसबुक की जिम्मेदारी तय करेंगे."

बोर्ड ने इस बात पर जोर दिया कि वो 'अपने यूर्जर को सुरक्षा देने और फेसबुक की जिम्मेदारी तय करने के लिए प्रतिबद्ध' हैं. बोर्ड को ये अधिकार हैं कि फेसबुक और इंस्टाग्राम में कंटेट को लेकर जो भी चुनौतीपूर्ण मुद्दे आएं, उसमें वो अपने स्वतंत्र फैसले ले और उसको लागू कराए.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

वॉल स्ट्रीट जर्नल ने अपनी रिपोर्ट में फेसबुक के पुराने और वर्तमान एम्पलॉई को कोट करते हुए लिखा था कि- अंखी दास ने चुनाव संबंधी मामलों में बीजेपी के मन का काम किया था, जिसमें उन्होंने बीजेपी नेताओं के हेट स्पीच पोस्ट को भी फेसबुक पर बने रहने के लिए मंजूरी दी थी.

द क्विंट ने ओवरसाइट बोर्ड से सवाल किया कि क्या उन्होंने भारत के वरिष्ठ राजनीतिक नेताओं के इस केस में शामिल होने का संज्ञान लिया है या नहीं? इस पर बोर्ड ने कहा- 'पब्लिक फिगर्स के ऐसे पोस्ट जो कम्यूनिटी स्टैंडर्ड का उल्लंघन करते हों, इनके प्रति फेसबुक का रवैया कैसा रहा, ये बोर्ड की जांच के दायरे में आता है.'

फेसबुक के राजनीतिक भाषणों और पार्टियों से डील करने की पेचीदगी का संज्ञान लेते हुए बोर्ड ने कहा है- 'ये बेहद ही चुनौतीपूर्ण केस हैं जिसे बोर्ड सुनने वाला है.'

इन चुनौतियों की बात वॉल स्ट्रीट जर्नल की रिपोर्ट में की गई थी कि कैसे अंखी दास ने सरकार को खुश करने के लिए लॉबीइंग की कोशिश की और तभी साथ में वो फेसबुक के नियम बनाए रखने के लिए भी जिम्मेदार थीं.

क्या कहती है WSJ की रिपोर्ट?

रिपोर्ट में तीन विवादास्पद बीजेपी नेताओं - टी राजा सिंह, अनंत कुमार हेगड़े, और कपिल मिश्रा के उदाहरणों का हवाला दिया गया है - सभी नफरत भरे भाषण देने के लिए बदनाम हैं. फेसबुक के अपने कम्युनिटी गाइडलाइंस के अनुसार, इन नेताओं के पोस्ट तुरंत ही हटा दिए जाने चाहिए थे और उनके अकाउंट बंद कर दिए जाने चाहिए थे. लेकिन कथित तौर पर ऐसा नहीं हुआ. क्यों?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT