Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019अब फेसबुक आपको देगा डाटा लीक होने की पूरी जानकारी

अब फेसबुक आपको देगा डाटा लीक होने की पूरी जानकारी

कनाडाई कंसल्टिंग कंपनी की सर्विस सस्पेंड

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग 
i
फेसबुक फाउंडर मार्क जकरबर्ग 
(फोटोः आईस्टॉक)

advertisement

फेसबुक यूजर्स को अब उनके डाटा लीक होने की जानकारी मुहैया कराएगा. कैम्ब्रिज एनालिटिका स्कैंडल के बाद कंपनी ने यह कदम उठाया है. सोमवार से करीब 8.7 करोड़ यूजर्स जिनका डाटा संभवतः ‘कैम्ब्रिज एनालिटिका' के साथ शेयर किया गया होगा उन्हें मैसेज और न्यूज फीड मुहैया कराई जाएगी.

यूजर्स को मिलेगा नया नोटिस लिंक

फेसबुक का कहना है कि डेटा लीक मामले के उसके अधिकतर यूजर्स अमेरिका में हैं हालांकि फिलीपीन, इंडोनेशिया और ब्रिटेन में भी 10-10 लाख से अधिक यूजर्स हैं. इसके साथ ही सभी 2.2 अरब फेसबुक यूजर्स को ‘प्रोटेक्टिंग योर इंफॉर्मेशन’ नाम से एक नोटिस लिंक मिलेगा.

इस लिंक के जरिए यूजर्स को इस्तेमाल किए जाने वाले ऐप और उन ऐप पर उन्होंने क्या जानकारी शेयर की है उसकी जानकारी मिलेगी. अगर वे चाहें तो अलग-अलग ऐप को बंद कर सकते हैं. या तीसरे पक्ष के दखल को पूरी तरह रोकने के लिए पूरी तरह उसे बंद कर सकते हैं ताकि उनसे जुड़ी किसी जानकारी पर किसी और की पहुंच संभव न हो पाए.

ये भी देखें- फेसबुक के बिना कैसे कटेगी लाइफ? जवाब सुनकर तुरंत LIKE कर देंगे आप

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

कनाडाई कंसल्टिंग कंपनी की सर्विस सस्पेंड

इससे पहले फेसबुक ने कनाडा की एक पॉलिटिकल कंसल्टिंग कंपनी ‘एग्रीगेटआईक्यू' की सर्विस सस्पेंड कर दी हैं. आरोप है कि कैम्ब्रिज एनालिटिका ने चुनावों में प्रभाव डालने के लिये करीब 8.7 करोड़ फेसबुक यूजर्स का डाटा लिया था.

फेसबुक ने एक बयान जारी कर कहा है कि ‘एग्रीगेटआईक्यू’ ने फेसबुक यूजर्स से गलत तरीके से डाटा लिया. इसलिए ‘एग्रीगेटआईक्यू’ तक फेसबुक की तमाम पहुंच खत्म हो जाएगी.

अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के दौरान डोनाल्ड ट्रंप के चुनाव प्रचार अभियान के लिये कैम्ब्रिज एनालिटिका की सहायता ली गयी थी. कंपनी ने बताया था कि उसे तीन करोड़ फेसबुक यूजर्स से डाटा मिला है, लेकिन अमेरिका में साल 2016 में हुए राष्ट्रपति चुनाव प्रचार अभियान में उसने इन डाटा का इस्तेमाल कभी नहीं किया.

(इनपुटः PTI)

ये भी देखें- Facebook का अब क्या करें- Like, Dislike या Delete?

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT