Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Jio Phone 2 की फ्लैश सेल 16 अगस्त से, जानिए-10 बड़ी बातें

Jio Phone 2 की फ्लैश सेल 16 अगस्त से, जानिए-10 बड़ी बातें

जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कस्टमर को काफी कम पैसे चुकाने पड़ेंगे.

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
जियो गीगाफाइबर प्लान्स की कीमतें लीक, जानिए सभी बड़ी बातें
i
जियो गीगाफाइबर प्लान्स की कीमतें लीक, जानिए सभी बड़ी बातें
(फोटोः क्विंट)

advertisement

रिलायंस जियो फोन का नया वर्जन जल्द बाजार में होगा. Jio-2 की फ्लैश सेल 16 अगस्त से शुरु हो रही है. साथ ही गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड की भी शुरुआत हो रही है. कंपनी का दावा है कि जियो-2 और गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड से इंटरनेट स्पीड और ज्यादा बढ़ जाएगी.

जियो के ब्रॉडबैंड कनेक्शन के लिए कस्टमर को काफी कम पैसे चुकाने पड़ेंगे. जियो के इन दोनों प्रोडक्ट के बारे में जानते हैं 10 बड़ी बातें

  • जियो फोन 2 देखने में पुराने ब्लैकबेरी मोबाइल की तरह है. जो सिर्फ 2,999 रुपये की कीमत में पेश किया गया है.
  • जियो फोन 2 को कुछ खास बनाता है, तो वो है उसका क्वार्टी कीपैड और 2.4 इंच की बड़ी स्क्रीन.
  • जियो की फाइबर-टू-द-होम (FTTH) ब्रॉडबैंड सर्विस ‘गीगाफाइबर’ की कीमतें Trak.in वेबसाइट पर लीक हो गई है. इसके मुताबिक, कंपनी 500 रुपये से लेकर 1500 रुपये मंथली रेट पर पांच प्लान की शुरुआत कर रही है.
  • कंपनी की तरफ से सबसे कम 500 रुपये का प्लान है. 500 रुपये वाले इस प्लान में कस्टमर को हर महीने 50Mbps की स्पीड पर 300 GB डेटा मिलेगा.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT
  • इसके बाद 750 रुपये का प्लान है, इसमें जियो कस्टमर 50Mbps स्पीड से 450 जीबी का डेटा मिलेगा.
  • 999 रुपये के मंथली प्लान में कस्टमर 100Mbps स्पीड से 600 GB डेटा का फायदा उठा पाएंगे.
  • 1299 रुपये के मंथली प्लान में ग्राहकों को एक महीने के लिए 100Mbps स्पीड पर 750GB डेटा मिलेगा.
  • इन सबके अलावा जो ग्राहक ज्यादा डेटा इस्तेमाल करना चाहते हैं, उनके लिए 1,500 रुपये का प्लान होगा. इसमें 100Mbps स्पीड से 1000GB डेटा मिलेगा.
  • सभी प्लान में कस्टमर को एक ही कनेक्शन से ब्रॉडबैंड इंटरनेट, डीटीएच और लैंडलाइन फोन की सुविधा मिलेगी. हालांकि रजिस्ट्रेशन के लिए एक बार डिवाइस लगाने के लिए 4500 रुपये खर्च करने होंगे.
  • जियो गीगाफाइबर ब्रॉडबैंड और जियो 2 फोन के लिए 15 अगस्त से रजिस्ट्रेशन शुरू हो रहा है. इसकी बुकिंग के लिए जियो की आधिकारिक वेबसाइट www.jio.com या My Jio मोबाइल ऐप पर जाकर रजिस्ट्रेशन करना होगा.

ये भी पढ़ेंः- रिलायंस ने Jio फोन 2 किया लॉन्च, कीमत से खूबियों तक जानिए

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 02 Aug 2018,02:09 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT