ADVERTISEMENTREMOVE AD

रिलायंस ने Jio फोन 2 किया लॉन्च, कीमत से खूबियों तक जानिए 

रिलायंस Jio के पास आज 22 करोड़ यूजर हैं.

Updated
story-hero-img
छोटा
मध्यम
बड़ा
Hindi Female

रिलायंस इंडस्ट्रीज की 41वीं एनुअल जनरल मीटिंग में रिलायंस के चीफ मुकेश अंबानी ने एक के बाद एक कई सारे ऐलान किए. साथ ही नए Jio 2 फोन से पर्दा भी उठाया गया. जियो 2 फोन के अलावा गीगा टीवी, सेटअप बॉक्स और गीगा राउटर भी लॉन्च किया गया.

मुकेश अंबानी ने गुरुवार को मुंबई स्थ‍ित बिड़ला मातोश्री सभागार में कार्यक्रम की शुरुआत करते हुए बताया कि रिलायंस जियो के पास आज 22 करोड़ यूजर हैं और हर महीने 240 करोड़ GB से ज्यादा डेटा का इस्तेमाल हो रहा है.

ADVERTISEMENTREMOVE AD
जियो फोन की कामयाबी को देखते हुए रिलायंस ने फैसला किया है कि 15 अगस्त से नया जियो फोन 2 मार्केट में आ जाएगा. 

अब सवाल उठता है कि ऐसा क्या है खास रिलायंस जियो फोन 2 में और क्या होगी इसकी कीमत.

Jio 2 फोन

जियो फोन 2 पिछले साल आए जियो फोन का अपग्रेडेड वर्जन है. मुकेश अंबानी की बेटी ईशा अंबानी और बेटे आकाश अंबानी ने जियो फोन से जुड़े नए फीचर्स का ऐलान एनुअल जनरल मीटिंग में किया. रिलायंस ने इसकी कीमत 2,999 रुपये रखी है.

भले ही जियो के इस फोन में टच स्क्रीन न हो लेकिन इतने कम दाम में स्मार्ट फोन की रेस में /S काफी आगे है. आइए बताते हैं आपको इसका स्पेसिफिकेशन.

रिलायंस Jio के पास आज 22 करोड़ यूजर हैं.
स्नैपशॉट

Jio phone 2 की कीमत 2,999 रुपये

15 अगस्त से नया जियो फोन 2 मार्केट में आ जाएगा

सिर्फ 501 रुपये खर्च कर पुराने जियो फोन को बदलने का मौका

Facebook, WhatsApp और YouTube भी पहले से होगा इंस्टॉल

Specification

  • कैमरा- 2 मेगापिक्सल का बैक कैमरा और फ्रंट पैनल पर वीजीए कैमरा
  • प्रोसेसर- 1.2 गीगाहर्ट्ज़ स्प्रेडट्रम SPRD 9820A/QC8905 डुअल कोर प्रोसेसर
  • रैम- 512 एमबी RAM, 4 GB ROM
  • सिम- नैनो सिम कार्ड अॉप्शन के साथ डूअल सिम
  • स्टोरेज- इनबिल्ट स्टोरेज 4 जीबी साथ ही 128 जीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड इस्तेमाल कर सकते हैं
  • डिस्प्ले- एक सिम वाले जियोफोन में 2.4 इंच का क्यूडब्ल्यूवीजीए (240x320 पिक्सल) डिस्प्ले
  • बैटरी- 2000 एमएएच, 12 घंटे तक का टॉक टाइम और 15 दिन तक का स्टैंडबाय टाइम
  • कनेक्टिविटी- कनेक्टिविटी फीचर में 4जी वीओएलटीई, ब्लूटूथ वी4.1, वाई-फाई, एनएफसी, एफएम रेडियो, जीपीएस और यूएसबी 2.0 सपोर्ट
0

Facebook, WhatsApp और YouTube सबकुछ

जियो फोन में अब तीन नए ऐप्लिकेशंस वॉट्सऐप, फेसबुक और यूट्यूब का मजा भी मिलेगा. लॉन्च के दौरान आकाश और ईशा अंबानी ने वॉयस कमांड के जरिए डेमो कर बताया कि नए ऐप किस तरह काम करते हैं.

पुराने जियो फोन को बदलने का मौका

बता दें कि जो लोग पुराना जियो फोन इस्तेमाल कर रहे हैं उनके लिए भी जियो ने अॉप्शन दिए हैं. 21 जुलाई से आप अपने पुराने जियो फोन को मॉनसून हंगामा ऑफर्स के जरिए जियो फोन 2 में बदल सकते हैं. उसके लिए आपको सिर्फ 501 रुपये चुकाने होंगे.

ये भी पढ़ें-

Reliance AGM में जियो फोन 2 और जियो गीगा फाइबर लॉन्च

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×