Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20197 साल बाद Apple से हारा Samsung, देने  पड़ेंगे 36 अरब रुपये

7 साल बाद Apple से हारा Samsung, देने  पड़ेंगे 36 अरब रुपये

सैमसंग और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के बीच जंग

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Published:
सैमसंग और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के बीच जंग
i
सैमसंग और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के बीच जंग
(फोटो: Reuters)

advertisement

सैमसंग और आईफोन बनाने वाली कंपनी एप्पल के बीच चल रहे 7 साल पुराने कोर्ट केस में एप्पल को आखिरकार जीत मिल गई है. एप्पल के आईफोन का डिजाइन कॉपी करने के मामले में अमेरिकी अदालत ने सैमसंग को दोषी पाया है. कोर्ट ने आदेश दिया है कि सैमसंग एप्पल को 53.9 करोड़ डॉलर मतलब करीब 36 अरब रुपये का भुगतान करे.

क्या था सैमसंग पर आरोप?

सैमसंग पर एप्पल के पेटेंट आईफोन के डिजाइन कॉपी करने का आरोप था. एप्पल के मुताबिक सैमसंग ने उनके डिजाइन और यूटिलिटी पेटेंट का उल्लंघन किया है. मतलब सैमसंग ने उनके डिज़ाइन और दूसरे चीजों को कॉपी किया है. जैसे iPhone का राउंडेड कार्नर, फ्रंट फेस का रिम और iPhone होम स्क्रीन की ऐप लेआउट.

7 साल बाद एप्पल को मिली जीत

साल 2011 में पेटेंट को लेकर एप्पल और सैमसंग के बीच लड़ाई शुरू हुई थी. एपल ने सैमसंग पर उसका डिजाइन चुराने का आरोप लगाते हुए कैलिफोर्निया के एक कोर्ट में केस दर्ज कराया. फॉच्र्युन में छपी रिपोर्ट के मुताबिक, 2012 के शुरुआती फैसले में सैसमंग को जिम्मेदार पाया गया और उसे एप्पल को एक अरब डॉलर का भुगतान करने का आदेश दिया, लेकिन बाद में अदालती सुनवाइयों में इस राशि को कम कर दिया गया.

ये भी पढ़ें- 15 हजार के अंदर बढ़िया स्मार्टफोन कौन-सा? ये रहे बेस्‍ट ऑप्‍शन

एप्पल ने कहा- यह केस हमारे लिए पैसों से बढ़कर था

एप्पल ने केस जीतने के बाद एक स्टेटमेंट जारी कर कहा, “हमारी टीम दिन-रात मेहनत करके अपने ग्राहकों के लिए नए-नए इनोवेटिव प्रोडक्ट्स बनाती है. यह केस हमारे लिए पैसों से बढ़कर था.”

बता दें कि सितंबर 2017 में पेटेंट विवाद सुलझाने के लिए Apple ने भी Nokia को 200 करोड़ डॉलर दिए थे.

ये भी पढ़ें- पेटेंट विवाद सुलझाने के लिए Apple ने दिए Nokia को 200 करोड़ डॉलर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: undefined

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT