क्या आप भी ऐसे फोन की तलाश में हैं, जो सस्ता, सुंदर और टिकाऊ हो. इतने सारे ऑप्शन से भरे बाजार में 15,000 से कम कीमत के बेस्ट स्मार्टफोन को सिलेक्ट करना वाकई जटिल काम मुश्किल है.
वैसे स्मार्टफोन की दुनिया में बड़े खिलाड़ियों की बात करें, तो Samsung Galaxy S9, iPhone X, गूगल पिक्सल 2, एलजी वी30 जैसे बड़े ब्रांड मौजूद हैं, फिर भी बजट फोन के सेगमेंट में भी कुछ खास ऑप्शंस मौजूद हैं.
वैसे तो स्मार्टफोन की तकनीक महंगी है और इसका इस्तेमाल हाई-एंड स्मार्टफोंस को बनाने के लिए किया जाता है. फिर भी कॉन्पिटीटिव मार्केट और चाइनीज मैन्युफैक्चरर की वजह से आज आपके बजट के मुताबिक फोन डिजाइन किए जा रहे हैं.
इस वक्त 15,000 से कम की रेंज में कुछ बेहतरीन फोन मार्केट में मौजूद हैं, जो अपके बजट में फिट बैठ सकते हैं. तो देखिए ऐसे स्मार्टफोन, जो हर नजरिए से आपके लिए बेहतर साबित हो सकते हैं.
Xiaomi Redmi Note 5 Pro:
15 हजार से कम कीमत में आने वाले फोनों में शियोमी रेडमी नोट 5 प्रो सबसे बड़ा दावेदार है. इसमें जेनफोन मैक्स प्रो Mi की तरह स्नैपड्रैगन 636 है. यह फोन बेहतर कीमत पर अच्छी बैटरी, बड़ा डिस्प्ले और बेहतरीन सॉफ्टवेयर के साथ बढ़िया परफॉरमेंस का दावा करता है. इसके डुअल कैमरे को वनप्लस 5टी से भी कमपेयर किया जाए, तो इसके नतीजे काफी बेहतरीन है.
फीचर्स
Asus Zenfone Max Pro M1
आसुस का कमबैक फोन. ये हाल ही में बना आसुस का सबसे सेंसिबल फोन है. जी हां, रिलीज के बाद इस फोन को इसी तरह का रिस्पॉन्स मिल रहा है. कंपनी ने सिक्योरिटी पैचेस और परफॉर्मेंस को फिक्स करने के लिए लेटेस्ट अपडेट निकाले हैं. इसमें वह सभी है, जो रेडमी नोट फाइव प्रो में है. इसके अलावा इसमें लार्ज बैटरी लाइफ हैं
फीचर्स
इसमें बड़ी बैटरी के साथ पावरफुल चिपसेट है. कैमरे की क्वालिटी थोड़ी मीडियोकर कही जाएगी.
Redmi Note 5
केवल 9999 की कीमत पर नोट 5 ने नोट 4 को टॉप स्पोट के लिए रिप्लेस कर दिया है. नया वाला पिछले फोन का अपडेटेड वर्जन है. सॉफ्टवेयर ऑप्टिमाइजेशन और बेहतर कैमरे के साथ इसमें 18.9 का डिस्प्ले स्क्रीन है. इस फोन में वह सारी खूबियां हैं जो इस रेंज के किसी और फोन से आप उम्मीद कर सकते हैं. दिनभर की बैटरी लाइफ और इन्टेन्सिव यूसेज के लिए स्नैपड्रैगन 625 और 3जीबी रैम मौजूद है.
अच्छी बैटरी लाइफ के साथ ये पैसा वसूल फोन है. लेकिन Android और डिजाइन थोड़ा पुराना है.
Moto G5S Plus
मोटो जी5 प्लस 15 हजार से कम की रेंज वाले बेहतरीन स्मार्टफोंस में से एक है. 20,000 की रेंज को डोमिनेट करने के लिए मोटो जी5 प्लस दो स्टोरेज वेरिएंट 3जीबी रैम/ 16gb इंटरनल स्टोरेज और 4जीबी रैम/ 32 जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ मार्केट में उतारा गया था. हालांकि 32 जीबी रैम 16gb इंटरनल स्टोरेज वेरिएंट ही 15,000 के सेगमेंट में आता है.
यह पहला जी सीरीज फोन है, जो कि मेटल बिल्ड होने के साथ नया और प्रीमियम दिखाई देता है. इसकी दूसरी खासियत है इस का कैमरा है, जो कि मोटो जी4 के स्टैंडर्ड का इंप्रूव वर्जन है. स्नैपड्रैगन 625 चिपसेट लाजवाब काम करता है और 3जीबी रैम मल्टीटास्किंग के लिए बेहतरीन है.
कैमरा इंप्रेसिव है और परफॉर्मेंस काफी कन्वेंशन है. सिर्फ एक परेशानी है कि इस फोन की बैटरी डिटैचेबल नहीं है.
Honor 7X
हॉनर 7 एक्स लाया है मिड सेगमेंट के लिए18:9 आस्पेक्ट रेशियो, वह भी ड्यूल कैमरा सेटअप के साथ. जहां 7 X को बेहतरीन कैमरे के साथ लाजवाब पिक्चर क्वालिटी देता है, वहीं इसकी सिल्क मेटल यूनी बॉडी प्रीमियम स्मार्टफोन का एहसास कराती है. ये 4जीबी रैम के साथ स्नैपड्रैगन 625 को कड़ी टक्कर दे रहा है.
ये फोन दो स्टोरेज वेरियंट्स 32 GB और 64 GB के साथ मौजूद है, लेकिन 32GB वेरियंट ही 15 हजार कीमत के सेग्मेंट में आता है. जो लोग महंगे फोन अफोर्ड नहीं कर सकते और जिन्हें स्मार्टफोन कैमरे से खेलने का शौक है, उनके लिए यह बेहतरीन चॉइस है.
प्रीमियम बिल्ड, वाइब्रेंट डिस्प्ले और कैमरा इंप्रेसिव है, वहीं बैटरी काफी धीमे चार्ज करता है और यूएसबी टाइप सी नहीं है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)