advertisement
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जे-इन ने सैमसंग की सबसे बड़ी मोबाइल फैक्ट्री का उद्घाटन नोएडा में किया. सैमसंग इलेक्ट्रॉनिक्स की ये फैक्ट्री नोएडा सेक्टर 81 में है. 35 एकड़ में फैले इस मोबाइल फैक्ट्री में हर साल करीब 12 करोड़ मोबाइल फोन के मैन्युफैक्चरिंग का अनुमान है.
उद्घाटन के मौके पर मोदी ने कहा कि भारत दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा मोबाइल फोन मैन्युफेक्चरर बन चुका है.
फैक्ट्री के उद्घाटन से पहले मोदी और मून इन ने मेट्रो की सवारी की. इस दौरान मेट्रो से यात्रा करने वाले लोग प्रधानमंत्री को अपने बीच पाकर काफी उत्साहित नजर आए.
नई फैक्ट्री में न सिर्फ मोबाइल बल्कि सैमसंग के कंज्यूमर इलेक्ट्रॉनिक सामान जैसे रेफ्रिजरेटर और फ्लैट पैनल वाले टेलीविजन का प्रोडक्शन भी तकरीबन दोगुना हो जाएगा.
देश में 1990 के दशक की शुरुआत में पहला इलेक्ट्रॉनिक मैन्युफैक्चरिंग सेंटर स्थापित हुआ जिसमें 1997 में टीवी बनना शुरू हुआ. उसके बाद साल 2005 में मोबाइल मैन्युफैक्चरिंग यूनिट लगाई गई. लेकिन पिछले साल जून में दक्षिण कोरियाई कंपनी ने 4,915 करोड़ रुपये का निवेश कर नोएडा प्लांट में विस्तार करने की घोषणा की, जिसके एक साल बाद नई फैक्ट्री अब दोगुना प्रोडक्शन के लिए तैयार है.
काउंटर प्वाइंट रिसर्च के एसोसिएट डायरेक्टर तरुण पाठक के मुताबिक, नई फैक्ट्री से सैमसंग बाजार में कम समय में प्रोडक्ट उतारने में सक्षम होगी. पाठक ने कहा, इससे सैमसंग को रिसर्च एंड डेवलपमेंट के जरिये डिवाइस में कुछ लोकल फीचर लाने में मदद मिलेगी.
सैमसंग के भारत में दो मैन्युफैक्चरिंग प्लांट, नोएडा और तमिलनाडु के श्रीपेरमबदूर में हैं. इसके अलावा पांच रिसर्च एंड डेवलपमेंट सेंटर और नोएडा में एक डिजाइन सेंटर हैं. जिनमें 70,000 लोग काम करते हैं. कंपनी ने अपने नेटवर्क को बढ़ाया है और 1.5 लाख रिटेल आउटलेट खोले हैं.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)