क्या कभी आपने सोचा है कि स्टेटस सिंबल वाला एप्पल अपने महंगे महंगे आईफोन पर कितना मुनाफा कमा रहा है? मतलब एक आईफोन की बिक्री पर आईफोन को कितना फायदा होता है? रिसर्च फर्म काउंटर प्वाइंट की एक रिपोर्ट के मुताबिक एप्पल ने जुलाई-सितंबर तिमाही में अपने हर आईफोन की बिक्री पर औसतन 151 डॉलर मतलब करीब 9,600 रुपए का मुनाफा कमाया है.
कॉउंटरपॉइंट के मुताबिक एप्पल का ये मुनाफा उसके सबसे करीबी प्रतिद्वंदी सैमसंग मोबाइल के मुनाफे से पांच गुना से भी ज्यादा है.
एक फोन बेचकर कितना कमा रहा है सैमसंग
काउंटरपॉइंट ने अपने ‘क्यू 3 रिपोर्ट के लिए मार्केट मॉनिटर प्रोग्राम’ में कहा है,
सैमसंग, जो अपने पोर्टफोलियो में कीमतों के बैंड में सबसे ज्यादा मॉडलों के साथ मार्केट में है, उसे जुलाई-सितंबर तिमाही में 31 डॉलर (1900 रुपये से ज्यादा) प्रति यूनिट का मुनाफा हुआ था.
चीनी ब्रांड हुवई, ओप्पो, वीवो को कितने का हुआ फायदा?
चीनी ब्रांड हुवई, ओप्पो, वीवो ने करीब-करीब एक जैसा ही मुनाफा कमाया है. हुवई ने अपने एक हैंडसेट पर करीब 15 डॉलर (960 रुपये), वहीं ओप्पो ने 14 डॉलर (890 रुपये) और वीवो ने हर एक फोन पर 13 डॉलर (830 रुपये) का मुनाफा कमाया है.
रिपोर्ट में कहा गया है कि सैमसंग और चाइनीज ब्रैंड्स के फोनों के जबर्दस्त प्रदर्शन की वजह से ग्लोबल लेवल पर पिछले साल की तीसरी तिमाही के मुकाबले इस साल की मोबाइल हैंडसेट पर मुनाफा 13% बढ़ गया.
सैमसंग ने मार्केट में की वापसी
सैमसंग ने साल के तीसरी तिमाही में अपने नोट8 सिरीज और S8 सीरीज के साथ मजबूती वापसी की है. जुलाई - सितम्बर के तिमाही में सैमसंग का मुनाफा 26 प्रतिशत बढ़ गया, जबकि वर्ष 2016 की तीसरी तिमाही में नोट 7 की विफलता से कंपनी को घाटा हुआ था.
हुवई के मुनाफे के सामने सब बेबस
रिपोर्ट में एप्पल के अलावा दूसरी मोबाइल कंपनियों के मुनाफे को लेकर भी आंकड़े दिए गए हैं. और इसी आंकड़े को देखे तो तीसरी तिमाही में हुवई के मुनाफे में सबसे ज्यादा तेजी देखने को मिली है. अगर पूरे साल के मुनाफे को देखें इस साल के जुलाई-सितम्बर तिमाही में हुवई का मुनाफा 67 प्रतिशत बढ़ा है.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)