advertisement
जब वॉट्सऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर मतलब भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट करने का ऑप्शन दिया था तब वॉट्सऐप यूजर को ऐसी खुशी हुई थी जैसे क्लास टेस्ट में टीचर ने कम नंबर दिए हों, और रीचेकिंग में आपको ज्यादा नंबर मिल गए हों. लेकिन अब अगर ऐसे खुश होने वालों को ये बताया जाए कि आपका डिलीट किया हुआ मैसेज भी पढ़ा जा सकता है तो क्या होगा? उनके होश ही उड़ जायेंगे.
जी हां, वॉट्सऐप पर किसी को भेजा हुआ मैसेज डिलीट करने के बाद भी पढ़ा जा सकता है. इसके लिए बस छोटा सा प्रोसेस है उसे आपको करना होगा.
ये भी पढ़ें- खबरों का अंदाज बदल रहा है,WhatsApp के जरिए क्विंट हिंदी से जुड़ें
तो आइए बताते हैं कि कैसे पढ़ें डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज.
बता दें कि गूगल प्लेस्टोर पर Notisave के अलावा Whatsdeleted Chat जैसे कई सारे एप्लीकेशन हैं जो ये दावा करते हैं कि डिलीट करने के बाद भी मैसेज पढ़ा जा सकता है.
अब कहा जा सकता है कि WhatsApp का नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन किसी काम का नहीं रहा, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वॉट्सऐप ऐसे एप्लीकेशन को रोकने के लिए कोई कदम उठाएगा?
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग के साथ और भी बहुत कुछ है नया
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर ‘Sorry, Wrong Group’ लिखने वालों के लिए अच्छी खबर
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)