Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Technology Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019WhatsApp मैसेज डिलीट कर ज्यादा खुश ना हों, एेसे पढ़ा जा सकता है

WhatsApp मैसेज डिलीट कर ज्यादा खुश ना हों, एेसे पढ़ा जा सकता है

वॉट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर हुआ फेल

क्विंट हिंदी
टेक्नोलॉजी
Updated:
वॉट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर हुआ फेल
i
वॉट्सऐप का डिलीट फॉर एवरीवन फीचर हुआ फेल
(फोटो: Reuters)

advertisement

जब वॉट्सऐप ने डिलीट फॉर एवरीवन फीचर मतलब भेजे हुए मैसेज को भी डिलीट करने का ऑप्शन दिया था तब वॉट्सऐप यूजर को ऐसी खुशी हुई थी जैसे क्लास टेस्ट में टीचर ने कम नंबर दिए हों, और रीचेकिंग में आपको ज्यादा नंबर मिल गए हों. लेकिन अब अगर ऐसे खुश होने वालों को ये बताया जाए कि आपका डिलीट किया हुआ मैसेज भी पढ़ा जा सकता है तो क्या होगा? उनके होश ही उड़ जायेंगे.

जी हां, वॉट्सऐप पर किसी को भेजा हुआ मैसेज डिलीट करने के बाद भी पढ़ा जा सकता है. इसके लिए बस छोटा सा प्रोसेस है उसे आपको करना होगा.

ये भी पढ़ें- खबरों का अंदाज बदल रहा है,WhatsApp के जरिए क्‍विंट हिंदी से जुड़ें

तो आइए बताते हैं कि कैसे पढ़ें डिलीट फॉर एवरीवन मैसेज.

WhatsApp पर डिलीट मैसेज को कैसे पढ़े

  • अपने स्मार्टफोन के प्लेस्टोर में जाएं
  • प्लेस्टोर में Notisave नाम के एप्लीकेशन सर्च करें
  • Notisave को इनस्टॉल करें
  • इसके बाद Allow access to notification ऑप्शन को allow करें
  • फिर कुछ प्रोसेस हैं उन्हें फॉलो करें
  • इस एप्लीकेशन को डाउनलोड करने के बाद जो भी कोई मैसेज आपके वॉट्सऐप पर आएगा और उसे भेजने वाले ने डिलीट कर दिया होगा फिर भी आप उसे इस एप्लीकेशन में जा कर पढ़ सकते हैं.
ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

बता दें कि गूगल प्लेस्टोर पर Notisave के अलावा Whatsdeleted Chat जैसे कई सारे एप्लीकेशन हैं जो ये दावा करते हैं कि डिलीट करने के बाद भी मैसेज पढ़ा जा सकता है.

अब कहा जा सकता है कि WhatsApp का नया फीचर डिलीट फॉर एवरीवन किसी काम का नहीं रहा, लेकिन सवाल ये उठता है कि क्या वॉट्सऐप ऐसे एप्लीकेशन को रोकने के लिए कोई कदम उठाएगा?

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर ग्रुप वीडियो कॉलिंग के साथ और भी बहुत कुछ है नया

ये भी पढ़ें- WhatsApp पर ‘Sorry, Wrong Group’ लिखने वालों के लिए अच्छी खबर

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 27 Jun 2018,11:28 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT