आजकल खबरों की दौड़ती-भागती दुनिया में कौन सी खबर काम की है, कौन सी नहीं, कौन सी खबर सही है, कौन सी नहीं- ये सब जांचने की आपको फुरसत ही नहीं मिलती. लेकिन क्विंट हिंदी आपको देता है मीडिया से गायब मुद्दे, खबरों से गायब जानकारी और बिना मसाले की खबरें.
तो भला आप क्यों रहेंगे क्विंट से दूर, जब बात सिर्फ एक क्लिक की है. तो कीजिए क्लिक और बन जाइए क्विंट की WhatsApp फैमिली का हिस्सा.
हमारा वादा है कि हम आपके WhatsApp इन-बॉक्स में हमेशा खास खबरें ही भेजेंगे. आपको बेवजह परेशान नहीं किया जाएगा और आप जब चाहें, हमें अनसब्सक्राइब तो कर ही सकते हैं.
ऐसे करें सब्सक्राइब
सबसे पहले आप bit.ly/QuintHindiWhatsApp पर क्लिक करें. आपके फोन पर खुलेगी ऐसी स्क्रीन.
स्क्रीन की दायीं तरफ दिख रहे ADD पर क्लिक करके हमारा नंबर +49 15792453715 अपने फोन में सेव कर लें.
- WhatsApp इनबॉक्स में दिख रहा ‘शुरू करें (4)’ का मैसेज हमें भेज दें.
- ‘शुरू करें (4)’ भेजते ही आपके पास आएगा ये मैसेज-
बहुत बढ़िया !
अब आप हमारी WhatsApp सर्विस से जुड़ चुके हैं. आप अपनी पसंद की कैटेगरी चुन सकते हैं और हर पल खास खबरों को खास अंदाज में पढ़ सकते हैं. तो रहिए अपडेटेड हमेशा.
ये भी पढ़ें- WhatsApp पर बिना नंबर सेव किए ऐसे करें चैट
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)