ADVERTISEMENTREMOVE AD

WhatsApp पर ‘Sorry, Wrong Group’ लिखने वालों के लिए अच्छी खबर 

वॉट्सऐप करते हैं इस्तेमाल तो फिर ये खबर आपके काम की है.

story-hero-img
i
छोटा
मध्यम
बड़ा

गलती से गर्लफ्रेंड का मैसेज मां को और सेक्सी जोक कड़क बॉस को चला जाए तो.. सो सॉरी. दिन खराब हो जाता है. नजरें बचाइए और बहाने बनाइए. लेकिन गलती तो हो गई और नुकसान भी. लेकिन अब आप की इस परेशानी का हल वॉट्सऐप ले कर आने वाला है.

वॉट्सऐप अपने यूजर के लिए कई नए फीचर लाने वाला है. भेजे गए मैसेज को हमेशा के लिए डिलीट करने के ऑप्शन से लेकर ग्रुप वॉइस कॉल जैसे फीचर तक.

ADVERTISEMENTREMOVE AD

आईए जानते हैं क्या करने वाला है वॉट्सऐप.

भेजा गया मैसेज रिसीवर के वॉट्सऐप से भी होगा डिलीट

अक्सर ऐसा होता है कि आप अपने किसी दोस्त को मैसेज भेजना चाहते हैं, लेकिन वो मैसेज गलती से किसी और के पास चला जाता है. इन्हीं चीजों को देखते हुए वॉट्सऐप अब ऐसा फीचर लाने जा रहा है, जिससे भेजे गए मेसेज को आप हमेशा के लिए सेंडर और रिसीवर के वॉट्सऐप चैट से डिलीट कर सकते हैं.

वॉट्सऐप करते हैं इस्तेमाल तो फिर ये खबर आपके काम की है.
मतलब अगर आप ने किसी को मैसेज भेज दिया और आप चाहते हैं कि वो मैसेज आपके और रिसीवर दोनों के वॉट्सऐप चैट से डिलीट हो जाए तो ऐसा हो सकेगा. लेकिन उसके लिए शर्त ये है कि जिसे आप मैसेज भेज रहे हैं, वो भी वॉट्सऐप का लेटेस्ट वर्जन इस्तेमाल करता हो. 

फिलहाल वॉट्सऐप का ये फीचर टेस्टिंग फेज में है. अभी थोड़ा इंतजार करना होगा.

कांटेक्ट नंबर बदलने पर नोटिफिकेशन फीचर

वॉट्सऐप एक और फीचर लाने की तैयारी में है. इस नए फीचर की जानकारी WABetaInfo के ट्विटर हैंडल से मिली है. ट्वीट के मुताबिक वॉट्सऐप के नए फीचर के आने के बाद जैसे ही आप वॉट्सऐप नंबर चेंज करेंगे, वैसे ही आपके सभी कॉन्टेक्ट नंबर पर नोटिफिकेशन जाएगा. यह फीचर ऐप में डिफॉल्ट ऑप्शन से ऑन रहेगा, लेकिन आप चाहें तो इस फीचर को ऑफ भी कर सकते हैं. वॉट्सऐप के लेटेस्ट बीटा वर्जन (2.17.375) में यह फीचर देखा गया है.

वॉट्सऐप करते हैं इस्तेमाल तो फिर ये खबर आपके काम की है.

ग्रुप वॉइस कॉल

वॉट्सऐप की खबरें लीक करने वाली WABetaInfo‏ के मुताबिक वॉट्सऐप इंटरनली ग्रुप वॉइस फीचर पर भी काम कर रहा है. फिलहाल वॉट्सऐप यूजर्स वॉइस कॉल ऑप्शन का फायदा तो उठा रहे हैं, लेकिन इस फीचर के आने के बाद यूजर्स एक साथ कई लोगों से वॉइस कॉल कर सकेंगे.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×