Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कर्नाटक स्कूल राजद्रोह केस-‘बच्चों से रोज घंटों पूछताछ होती है’

कर्नाटक स्कूल राजद्रोह केस-‘बच्चों से रोज घंटों पूछताछ होती है’

सीएए के खिलाफ स्कूली बच्चों ने किया नाटक, अभिभावक, स्कूल पर राजद्रोह का केस  

अरुण देव & अर्पिता राज
वीडियो
Updated:
कर्नाटक का बीदर के शाहीन स्कूल में 21 जनवरी को सीएए, एनआरसी के खिलाफ एक नाटक का मंचन हुआ था.
i
कर्नाटक का बीदर के शाहीन स्कूल में 21 जनवरी को सीएए, एनआरसी के खिलाफ एक नाटक का मंचन हुआ था.
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

कर्नाटक के बीदर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन स्कूल में स्टूडेंट्स के नाटक ने विवाद का रूप ले लिया है. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है. नाटक में शामिल 11 साल की बच्ची की मां और एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है.

शाहीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ आईपीसी की धारा 124(ए) (राजद्रोह), 504 (शांति व्यवस्था के खिलाफ भड़काना), 505 (2) (शत्रुता को बढ़ावा देने वाले बयान), 153ए (सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देना) और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में आरोपियों के तौर पर स्कूल के प्रमुख और मैनेजमेंट का नाम शामिल है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

21 जनवरी को नाटक के मंचन के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि संस्थान के छोटे बच्चों को नाटक मंचित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को गलत तरीके से पेश किया गया.

मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार बच्चों से पूछताछ कर रही है.

“पुलिस ने बच्चों से 4 बार पूछताछ की है. आज भी, पुलिस ने आकर उनसे करीब 2 घंटे तक पूछताछ की. उन्हें रोज करीब 4-5 घंटे तक क्लास से बाहर रखा गया. वे 11:30 के आसपास आते हैं और डीएसपी दोपहर 1 बजे के आसपास आते हैं और फिर वे शाम 4 बजे तक पूछताछ करते हैं. स्कूल में पिछले चार दिनों से यही हो रहा है. डीएसपी क्लास में भी जा रहे हैं और बच्चों को क्लास से बाहर आने के लिए कह रहे हैं. कुछ छात्रों को क्लास से बाहर बुलाया गया और उन्होंने उनसे स्कूल के कुछ कोने में पूछताछ की जहां कोई सीसीटीवी नहीं है.”
तौसीफ मदिकेरी, सीईओ, शाहीन स्कूल

11 साल की ये बच्ची उन 60 बच्चों में से है, जिनसे उनकी क्लासरूम में पूछताछ की गई. मां के जेल में होने की वजह से मकान मालिक बच्ची की देखभाल कर रहे हैं. इस 11 साल की बच्ची के पास कहने को सिर्फ एक ही बात है-” मेरी गुजारिश है कि हमारे नाटक को सिर्फ नाटक की तरह देखें.” देखिए ये पूरी रिपोर्ट.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 04 Feb 2020,09:34 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT