advertisement
वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम
कर्नाटक के बीदर में नागरिकता संशोधन कानून और एनआरसी के खिलाफ शाहीन स्कूल में स्टूडेंट्स के नाटक ने विवाद का रूप ले लिया है. पुलिस ने स्कूल प्रशासन के खिलाफ राजद्रोह का केस दर्ज किया है. नाटक में शामिल 11 साल की बच्ची की मां और एक टीचर को गिरफ्तार किया गया है.
शाहीन एजुकेशन इंस्टीट्यूट के खिलाफ आईपीसी की धारा 124(ए) (राजद्रोह), 504 (शांति व्यवस्था के खिलाफ भड़काना), 505 (2) (शत्रुता को बढ़ावा देने वाले बयान), 153ए (सांप्रदायिक नफरत को बढ़ावा देना) और 34 के अंतर्गत मामला दर्ज किया गया है. एफआईआर में आरोपियों के तौर पर स्कूल के प्रमुख और मैनेजमेंट का नाम शामिल है.
21 जनवरी को नाटक के मंचन के बाद एबीवीपी के कार्यकर्ता ने इसके खिलाफ शिकायत की. शिकायत में कहा गया कि संस्थान के छोटे बच्चों को नाटक मंचित करने के लिए इस्तेमाल किया गया था, इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इमेज को गलत तरीके से पेश किया गया.
मामला दर्ज होने के बाद पुलिस लगातार बच्चों से पूछताछ कर रही है.
11 साल की ये बच्ची उन 60 बच्चों में से है, जिनसे उनकी क्लासरूम में पूछताछ की गई. मां के जेल में होने की वजह से मकान मालिक बच्ची की देखभाल कर रहे हैं. इस 11 साल की बच्ची के पास कहने को सिर्फ एक ही बात है-” मेरी गुजारिश है कि हमारे नाटक को सिर्फ नाटक की तरह देखें.” देखिए ये पूरी रिपोर्ट.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)