advertisement
बिहार के मुख्यमंत्री और जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार ने सोमवार को विधानसभा चुनाव को लेकर पहली डिजिटल रैली की. वर्चुअल रैली में उन्होंने अपनी सरकार के काम गिनाए और पहले की सरकारों पर निशाना साधा. नीतीश ही नहीं कांग्रेस, बीजेपी और आरजेडी सभी पार्टियां इस चुनावी डिजिटल वॉर में उतर चुकी हैं. इसी को देखते हुए हमने अलग-अलग राजनीतिक दल के नेताओं से बात की और पर्दे के पीछे की वो कहानी समझने की कोशिश की, जिसके बारे में शायद आपको पता न हो.
ये सब तो आपको दिख रहा है, लेकिन इस पूरी फिल्म या कहें प्रचार के पीछे क्या-क्या और कैसे हो रहा है वो भी तो जान लीजिए.
सोशल मीडिया के जरिए जनता से लाइक के साथ वोट बटोरने की कोशिश कैसे की जा रही है, कितने सिपाही इस डिजिटल वॉर में लगे हैं. चलिए एक-एक कर बताते हैं.
बात सबसे पहले दुनिया की सबसे बड़ी पॉलिटिकल पार्टी होने का दावा करने वाली बीजेपी की. हमने बिहार बीजेपी के IT सेल और सोशल मीडिया डिपार्टमेंट हेड मनन कृष्णन से जब बात की तो हमें पता चला कि बिहार चुनाव के लिए बीजेपी इस बार अटैकिंग मोड नहीं, बल्कि अपने काम को लोगों तक पहुंचाने में लगी है.
यही नहीं मैसेजिंग का काम भी एक तीर से दो निशाने वाला है. बिहार बीजेपी प्रभारी भूपेंद्र यादव ने अभी हाल ही में- 'बीजेपी है तैयार- आत्मनिर्भर बिहार' का नया नारा भी दिया है. पीएम मोदी ने आत्मनिर्भर भारत कहा था, मतलब पहले से ही तैयार स्लोगन को 'वोकल फॉर लोकल' बनाया गया है. ताकि लोगों को स्लोगन याद रहे.
अब बात करते हैं बिहार में स्लोगन, नारा, पंच लाइन के मास्टर कहे जाने वाले लालू यादव की पार्टी आरजेडी के डिजिटल अखाड़े की. आरजेडी के State Youth President और सोशल मीडिया पर नजर रखने वाले कारी सोहैब ऐसे तो अपनी पार्टी के स्ट्रैटेजी का पत्ता नहीं खोलते हैं, लेकिन बताते हैं कि आरजेडी का यूथ विंग बहुत जल्द 25 लाख लोगों तक Whatsapp के जरिए पहुंच जाएगा. ये बात सिर्फ यूथ आरजेडी की हो रही है, आरजेडी की नहीं.
पार्टी के सोशल मीडिया वॉर रूम से जुड़े एक और वर्कर बताते हैं कि जिस तरह से तेजस्वी यादव ने लॉकडाउन में सोशल मीडिया के जरिए लोगों की मदद की है, वो युवाओं को उनसे जोड़ रहा है. इस दो महीने में हमारे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर फॉलोवर तेजी से बढ़े हैं.
इसके अलावा युवा राष्ट्रीय जनता दल ने हर जिले में सोशल मीडिया प्रभारी बनाया है. हर जिले में नेताओं-कार्यकर्ताओं से समन्वय के लिए पंचायत, प्रखंड, जिला और प्रदेश स्तर पर अलग-अलग वाट्सएप ग्रुप बनाए गए हैं.
कारी सोहैब कहते हैं कि हमारे पास बीजेपी की तरह पैसा नहीं है, लेकिन लोग हैं, हम अपने कार्यकर्ताओं को ट्रेनिंग देकर तैयार कर चुके हैं. यही नहीं आरजेडी ने चुनाव से ठीक पहले बिहार के 38 जिलों का अलग-अलग वेरिफाइड ट्विटर पेज बनाया है. ताकी Whatsapp के साथ-साथ twitter पर मौजूद वोटर तक भी पहुंचा जा सके.
हालांकि बीजेपी इससे अलग सोचती है. बिहार बीजेपी के सोशल मीडिया टीम में काम कर रहे एक वर्कर बताते हैं कि बिहार में ट्विटर यूजर कम हैं. इसलिए वहां एनर्जी लगाने से बेहतर है कि फेसबुक पर ज्यादा से ज्यादा लोगों तक अपनी बात पहुंचाई जाए.
नीतीश कुमार की जनता दल यूनाइटेड वर्चुअल मीटिंग और रैली के जरिए लगातार शिलान्यास और उद्घाटन कर रही है. जेडीयू के नेता और बिहार सरकार में मंत्री अशोक चौधरी पार्टी की डिजिटल प्लानिंग पर काम कर रहे हैं. अशोक चौधरी बताते हैं,
जेडीयू डिजिटल प्रचार से ज्यादा हाइटेक प्रचार पर जोर दे रही है. 150 हाईटेक प्रचार रथ बने हैं. जिसमें दो बड़े-बड़े एलईडी स्क्रीन लगे हैं साथ ही साउंड सिस्टम. जो नीतीश कुमार के संदेश को लोगों तक पहुंचाएगी.
कांग्रेस भी रेस में 'मैं भी हूं ना' वाले मोड में है. 'बिहार बदलो, सरकार बदलो' नारे के साथ सोशल मीडिया पर लगातार जेडीयू-बीजेपी सरकार की कमियां गिना रही है. कांग्रेस ने भी जनता तक पहुंचने के लिए डिजिटल कैंपेन का सहारा लेना शुरू कर दिया है. कांग्रेस, बिहार में 100 विधानसभा सीटों पर वर्चुअल सम्मेलन कर रही है, ‘बिहार क्रांति वर्चुअल महासम्मेलन’ 21 दिनों तक चलेगा. फेसबुक, YouTube, ट्विटर पर रैली लाइव होगी.
अगर बिहार की इन पार्टियों के सोशल मीडिया पर नजर डालेंगे तो आरजेडी सबसे आगे नजर आएगी. लेकिन नेता की बात करें तो नीतीश कुमार ट्विटर पर तेजस्वी से आगे नजर आते हैं तो फेसबुक पर कुछ फॉलोवर से पीछे.
अब फॉलोवर, लाइक, कमेंट और डिस्लाइक के खेल में एक बात तो साफ है कि इस डिजिटल वॉर में वोट की लड़ाई आसान नहीं होगी. चाहे कितना भी राजनीतिक दल सोशल मीडिया पर खुद का पलड़ा भारी दिखाएं, लेकिन जमीनी सच्चाई ये है कि बिहार न्यू डिजिटल इंडिया से बहुत दूर है. आज भी इंटनेट की स्पीड, स्मार्ट फोन की कमी, डिजिटल लिटरेसी जैसे मुद्दे बिहार को पिछड़े होने का एहसास दिलाते हैं. लेकिन इन सबके बीच वर्चुअल पॉलिटिक्स का आगाज हो चुका है. अब देखना है कि बिहार किसे फॉलो करता है और किसे डिस्लाइक.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)