advertisement
ममता बनर्जी का मीम शेयर करने के बाद गिरफ्तार हुईं बीजेपी यूथ विंग की कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा ने रिहा होते ही प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने टीएमसी और पश्चिम बंगाल पुलिस पर कई आरोप लगाए. इसके अलावा प्रियंका ने कहा कि वो इसके लिए कोई माफी नहीं मांगेंगी और आगे इस केस को लड़ने को भी तैयार हैं.
प्रियंका शर्मा के वकील ने मीडिया को बताया कि सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद भी प्रियंका को रिहा नहीं किया गया. उनसे जबरदस्ती माफीनामा लिखवाया गया. जबकि कोर्ट के आदेश के मुताबिक रिहा होने के बाद प्रियंका को माफी मांगनी थी. उन्होंने कहा कि ये साफ तौर पर कोर्ट की अवमानना है. इससे लगता है कि यहां लोकतंत्र खतरे में है.
प्रियंका शर्मा ने रिहा होने के बाद पश्चिम बंगाल पुलिस पर आरोप लगाते हुए कहा, गिरफ्तारी के बाद मेरा फोन ले लिया गया और इतने दिन तक किसी से भी बात नहीं करने दी गई. मुझे मेरी मां से भी नहीं मिलने दिया गया. उन्होंने कहा, मैं इस बात के लिए माफी नहीं मांगूंगी. क्योंकि मैंने ऐसा कुछ नहीं किया है. मैं इसके लिए लड़ूंगी. ये मीम पूरे देशभर में पोस्ट किया जा रहा है.
उन्होंने बताया, पुलिस ने मुझे आकर कहा कि आपने ये मीम पोस्ट किया है आपको गिरफ्तार किया जाता है. मैंने उनसे कहा कि मुझे मेरी पार्टी के लोगों से बात करने दो, लेकिन उन्होंने कहा वहीं जाकर बात करना. मुझसे जबरदस्ती लिखवाया गया कि मैं आगे ऐसी सोशल मीडिया पोस्ट नहीं करूंगी. जबकि मैं इस पर माफी नहीं मांगना चाहती.
ममता के खिलाफ मीम पोस्ट करने के बाद चर्चा में आईं प्रियंका ने चुनाव लड़ने के सवाल पर हामी भरते हुए कहा, बिल्कुल अब तो और अच्छे से लड़ना चाहिए. अब तो डरने की कोई गुंजाइश नहीं है. अगर मौका मिला तो इस बात की चर्चा अमित शाह से करूंगी.
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)