Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019BOL | इंटरनेट की दुनिया में वीडियो ही किंग, हमारी भाषाएं टॉप पर

BOL | इंटरनेट की दुनिया में वीडियो ही किंग, हमारी भाषाएं टॉप पर

वीडियो कंटेंट ही बनेगा ऑनलाइन डेमोक्रेसी का जरिया

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
i
null
null

advertisement

क्विंट हिंदी और गूगल के खास कार्यक्रम, BOL: Love Your भाषा में क्विंटिलियन मीडिया के फाउंडर राघव बहल और गूगल के वाइस प्रेसिडेंट, राजन आनंदन के बीच कई अहम मुद्दों पर चर्चा हुई. इस मौके पर राजन ने कहा कि इंटरनेट पर हिंदी और भारतीय भाषाओं में ग्रोथ की सबसे ज्यादा गुंजाइश वीडियो में हैं. यूट्यूब पर 95 फीसदी वीडियो भारतीय भाषाओं में देखे जाते हैं.

राघव बहल ने भारत के इंटरनेट बाजार की तुलना चीन, कोरिया या जापान जैसे बाजार से करते हुए बताया कि किस तरह वो बाजार एक ही बड़ी भाषा के तहत आते हैं. जाहिर है, वहां इंटरनेट का बाजार एक ही भाषा में खड़ा करना कहीं आसान है. मिसाल के लिए चीन जहां चीनी भाषा बोलने वाले 60 करोड़ लोग मिल जाते है. लेकिन हिंदुस्तान में 40 करोड़ इंटरनेट यूजर का मतलब है 20 अलग-अलग भाषाएं बोलने वाले लोग.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

तो सवाल वही कि क्या भारत में हिंदी, तमिल, तेलुगू, मराठी में इंटरनेट खड़ा करना होगा?

गूगल के वाइस प्रेसिडेंट राजन आनंदन इसका दिलचस्प जवाब देते हैं. वो कहते हैं कि ये चैलेंज वीडियो के जरिए पार होगा. भारत में यूट्यूब की पहुंच 25 करोड़ यूजर तक है. हिंदी के साथ तमिल तेलुगू जैसी भाषाएं भी खूब फल फूल रही हैं. 2030 तक अकेले NCR की इकनॉमी ट्रिलियन डॉलर को छुएगी. अकेले इसी बाजार में न जाने कितने मौके पैदा होंगे.

जिसके बाद क्विंट के फाउंडर और एडिटर-इन-चीफ राघव बहल ने जोड़ा कि वीडियो कंटेंट ही आने वाले वक्त में ऑनलाइन डेमोक्रेसी का जरिया बनेगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 20 Sep 2018,04:45 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT