Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Breaking views  Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-20196 महीने में 95,000 Cr के फ्रॉड,3 वजह से बर्बाद हो रहे सरकारी बैंक

6 महीने में 95,000 Cr के फ्रॉड,3 वजह से बर्बाद हो रहे सरकारी बैंक

कब और कैसे ठीक होगी सरकारी बैंकों की दुर्दशा?  

संजय पुगलिया
ब्रेकिंग व्यूज
Updated:
6 महीने में बैंकों में हुआ 95 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा
i
6 महीने में बैंकों में हुआ 95 हजार करोड़ का फर्जीवाड़ा
(फोटो: अरूप मिश्रा/ क्विंट हिंदी)

advertisement

प्रोड्यूसर: कौशिकी कश्यप

कैमरा: मुकुल भंडारी

वीडियो एडिटर: मोहम्मद इरशाद आलम

पब्लिक सेक्टर बैंकों में इस साल अप्रैल से सितंबर तक 95 हजार करोड़ रुपए की धोखाधड़ी की बात सामने आई है. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 19 नवंबर को संसद में इस बात की जानकारी दी. उन्होंने बताया कि इस फाइनेंशियल ईयर के पहले 6 महीने में सरकारी बैंकों में 95,800 करोड़ रुपये का फर्जीवाड़ा हुआ है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

नीरव मोदी जैसे केस, गलत तरीके से लिया गया लोन, ATM से पैसे चोरी करने जैसे मामले इस फर्जीवाड़े में शामिल हैं. आपको बता दें, 100 करोड़ से ऊपर के फर्जीवाड़े के मामले 4 साल बाद पकड़ में आते हैं.

रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक, पब्लिक सेक्टर बैंकों में 1 अप्रैल 2019 से 30 सितंबर 2019 के बीच कुल 5743 फर्जीवाड़े के मामले सामने आए हैं, जिनमें से ज्यादातर पिछले कई सालों में हुए थे. हालांकि 25 अरब रुपये के 1,000 मामले हाल में हुए हैं.

देश की सुस्त अर्थव्यवस्था में बैंकिंग सेक्टर पहले से ही संकट जैसे हालात से जूझ रहे हैं. कर्ज लेन-देन का चक्र बंद पड़ा है. करीब 9.5 लाख करोड़ रुपये एनपीए के तौर पर सिस्टम में फंसे हैं. सरकार तक की साल साल भर से पेमेंट रुकी हुई है. ऐसे में एसएमई की सोचिए, वो भी एनपीए हो सकता है.

मंदी से निकलने के लिए PSU बैंक के फंसे पैसों को निकालने की जरूरत है, क्रेडिट फ्लो को चालू करने की जरूरत है.

इस बीच पिछले दिनों RBI गवर्नर शक्तिकांत दास ने भी ये कह दिया कि- "सरकारी बैंक में गवर्नेंस मजबूत करने की जरूरत है." यानी एक कड़ी चेतावनी की जरूरत है.

माना जा रहा था कि इन्सॉल्वेंसी एंड बैंकरप्सी कोड ( IBC ) के लागू होने से बैंकों के फंसे कर्ज की वसूली प्रक्रिया में तेजी आएगी और बैंकों की माली हालत मजबूत होगी लेकिन कानूनी चक्कर और धीमी प्रक्रिया की वजह से IBC का फायदा नजर नहीं आया. इसके तहत 2500 मामले तय हुए. 3-4 साल की मेहनत और सिर्फ 37% रिकवरी हुई है.

एक छोटा लेकिन गंभीर फैक्ट जान लें कि देश के 2 बड़े सरकारी बैंक के चीफ एग्जीक्यूटिव का पद पिछले 1 महीने से खाली पड़ा है. ऐसा लग रहा है जैसे सरकार इसे लेकर कोई गंभीरता नहीं दिखा रही.

टेलीकॉम, रियल इस्टेट, रिन्यूएबल पावर, रोड सेक्टर पर बैंकों के लिए नया NPA बनने का खतरा मंडरा रहा है. ऐसे में ये आंकड़े और बैंकिंग क्राइसिस की वजह से अर्थव्यवस्था में बदलाव और भी मुश्किल है!

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 20 Nov 2019,09:55 PM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT