Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019चुनाव ट्रैकर 14: हंग पार्लियामेंट, क्षेत्रीय नेताओं में कौन किधर?

चुनाव ट्रैकर 14: हंग पार्लियामेंट, क्षेत्रीय नेताओं में कौन किधर?

चुनावी खबरों का सटीक एनालिसिस संजय पुगलिया के साथ

संजय पुगलिया
वीडियो
Published:
संजय पुगलिया के साथ चुनाव पर चर्चा
i
संजय पुगलिया के साथ चुनाव पर चर्चा
(फोटो : क्विंट हिंदी) 

advertisement

चुनाव ट्रैकर के चौदहवें एपिसोड में हम आपके सामने हैं, तो तैयार हो जाइए आज के चुनावी डोज के लिए. नौ दिन बाद चुनाव परिणाम सभी के सामने होंगे. लेकिन अगर हंग पार्लियामेंट होगी तो सत्ता की चाबी क्षेत्रीय दलों के हाथ में होगी. इसीलिए सभी का ध्यान क्षेत्रीय दलों पर लगा हुआ है.

क्षेत्रीय दलों में बहुजन समाजवादी पार्टी की सुप्रीमो मायावती ने ट्वीट किया कि-

पीएम श्री मोदी सरकार की नैया डूब रही है, इसका जीता-जागता प्रमाण यह भी है कि आरएसएस ने भी इनका साथ छोड़ दिया है व इनकी घोर वादाखिलाफी के कारण भारी जनविरोध को देखते हुए संघी स्वंयसेवक झोला लेकर चुनाव में कहीं मेहनत करते नहीं नजर आ रहे हैं जिससे श्री मोदी के पसीने छूट रहे हैं.
मायावती, अध्यक्ष, बीएसपी

मायावती का ये कहना है कि संघ के लोग बीजेपी के लिए काम नहीं कर रहे हैं. लेकिन ध्यान देने वाली बात ये है कि आरएसएस के लोग वैसे भी कभी सामने से काम नहीं करते हैं. संघ वाले ये भी नहीं मानते कि चुनाव प्रचार में उनका कोई रोल होता है. संघ ने ये जरूर कहा था कि 2014 में काम किया था क्योंकि जरूरी था. लेकिन संघ से बीजेपी में आए राम माधव ने कुछ दिन पहले ब्लूमबर्ग को दिए इंटरव्यू में कहा था- “ अगर बीजेपी को बहुमत नहीं मिला, तो एनडीए के सहयोगियों के साथ बहुमत का आंकड़ा मिल जाएगा.” बाद में इसको लेकर उन्होंने सफाई भी दी. बीजेपी नेताओं की बड़ी-बड़ी रैलियां आज कल नजर नहीं आ रही है. संघ की भूमिका का भी पता नहीं चल पा रहा है. शायद इसलिए ही मायावती ने ये कहकर मजा लेने की कोशिश की.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

ममता बनर्जी की विवादित तस्‍वीर इंटरनेट पर पोस्‍ट करने के मामले में गिरफ्तार बीजेपी कार्यकर्ता प्रियंका शर्मा को सुप्रीम कोर्ट ने जमानत दे दी. प्रियंका शर्मा की जमानत याचिका पर सुनवाई करते हुए कोर्ट ने पहले जमानत के लिए माफी की शर्त रखी, लेकिन फिर बिना माफी ही उन्हें जमानत दे दी. इस पर काफी चर्चा हुई. ये एक तरह से इंटोलेरेंस का मामला है कि अगर आप विरोधी के खिलाफ कुछ भी करेंगे तो आप पर कार्रवाई हो सकती है.

चुनाव में M फैक्टर

सिर्फ एक फेज की वोटिंग बची हुई है. लेकिन जो हालात हैं उनमें सभी की नजर क्षेत्रीय दलों पर टिकी हुई है. इसमें एम फैक्टर की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि एम फॉर मोदी, एम फॉर मोहन भागवत, एम फॉर मायावती, एम फॉर ममता और एम फॉर एमके स्टालिन. ये इस चुनाव में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं. लेकिन जो एम सबसे ऊपर है, वो है मतदाता. जो आगे की कहानी तय करेगा.

केसीआर अभी सबसे ज्यादा सक्रीय हैं. नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं. फेडरल फ्रंट की कोशिशों में जुटे हुए हैं. लेकिन सूत्रों के हवाले से खबर है कि डीएमके ने ये साफ कर दिया है कि वो यूपीए का हिस्सा हैं. उल्टा केसीआर को ये सलाह दी है कि आपको भी यूपीए में शामिल हो जाना चाहिए.

ऊधर जेडीयू के सीनियर लीडर केसी त्यागी ने बिहार को स्पेशल स्टेटस की बात कर दी है. इसको राजनीति की भाषा में दूसरा अवसर तलाशना भी कहते हैं. क्या जेडीयू भी दीवार पर लिखी हुई कोई और इबारत पढ़ रही है. लग रहा है सभी पार्टियां अपनी संभावनाएं खुली रखना चाहती हैं.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: undefined

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT