Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019राजस्थान CM गहलोत के बेटे ने कहा, सुरक्षा इस चुनाव में मुद्दा नहीं

राजस्थान CM गहलोत के बेटे ने कहा, सुरक्षा इस चुनाव में मुद्दा नहीं

बीजेपी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ विकास के मुद्दे पर चुनाव मैदान में खडे़ जूनियर गहलोत 

ऐश्वर्या एस अय्यर
वीडियो
Updated:
जूनियर गहलोत बीजेपी की केन्द्र सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरेंगे
i
जूनियर गहलोत बीजेपी की केन्द्र सरकार को विकास के मुद्दे पर घेरेंगे
(फोटो: क्विंट हिंदी)

advertisement

वीडियो एडिटर: अभिषेक शर्मा

राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत के बेटे बीजेपी सांसद गजेन्द्र सिंह शेखावत के खिलाफ जोधपुर विधानसभा क्षेत्र से चुनावी शुरुआत कर रहे हैं.

जोधपुर के निवासियों का कहना है कि उन्हें 38 साल के कांग्रेस उम्मीदवार वैभव गहलोत के बारे में कुछ भी नहीं पता था, सिवाय इसके कि वो सीएम के बेटे हैं. जूनियर गहलोत ने इस बात पर बचाव मोड में दिखें. उन्होंने कहा, "मैंने पिछले 15 सालों से पार्टी के लिए काम किया है और राष्ट्रीय मीडिया सहित कई मीडिया ने मुझे कवर किया है. इसलिए मुझे लोगों को ये बताने की जरूरत नहीं है कि मैं कौन हूं, क्योंकि मीडिया को सब पता है'.

लेकिन जमीन पर असलियत अलग दिखती है.

लोग पार्टी के लिए किए गए उनके किसी भी काम से अनजान हैं. लोगों का मानना है कि उनके पिता की वजह से जोधपुर में लोग उन्हें जानते हैं. अशोक गहलोत पूर्व में जोधपुर से सांसद रहे हैं और उन्हें शहर में एक एम्स और एक लॉ कॉलेज बनवाने का श्रेय यहां के लोग देते हैं.

जब हमने वैभव से पूछा कि इस बार चुनाव का क्या एजेंडा है, तो उन्होंने जोर देकर कहा कि विकास सबसे बड़ा मुद्दा है. उन्होंने क्विंट से कहा कि "सुरक्षा इस चुनाव का मुद्दा नहीं है."

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

केंद्रीय मंत्री और बीजेपी के प्रत्याशी गजेन्द्र सिंह शेखावत वैभव पर लगातार हमला कर रहे हैं, ये कहते हुए कि वैभव गैर-जोधपुरी हैं. इसपर वैभव गहलोत ने जवाब दिया

कौन है जोधपुरी? गैर-जोधपुरी कौन है? इसका फैसला 29 तारीख(मतदान की तारीख) को लोगों की ओर से किया जाएगा. मेरे बुजुर्ग यहां से हैं, मेरा घर, मेरे पिता, दादा, परदादा, सभी का जन्म और पालन-पोषण जोधपुर में हुआ. मेरे रिश्तेदार, मेरा सब कुछ जोधपुर में है, तो मैं एक बाहरी व्यक्ति कैसे हूं?  
कांग्रेस कैंडिडेट, जोधपुर

राज्य में 29 अप्रैल को होने वाले चुनाव में विकास के मुद्दे पर चुनाव जीतने पर केन्द्रित वैभव गहलोत ने कहा

प्रतिक्रिया जबरदस्त है और मुझे बड़ों का आशीर्वाद, युवाओं का समर्थन मिल रहा है. कई महिला मतदाता बैठकों में मिल रही हैं, ये बहुत अच्छी बात है. मैं सभी को धन्यवाद देना चाहता हूं कि गांवों में इतनी गर्मी में मुझे महिला मतदाताओं से अच्छी प्रतिक्रिया मिल रही है.  

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 26 Apr 2019,10:06 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT