Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Criminal Procedure Bill 2022: कांग्रेस ने कहा-असंवैधानिक, BJP बोली-समय की मांग

Criminal Procedure Bill 2022: कांग्रेस ने कहा-असंवैधानिक, BJP बोली-समय की मांग

मनीष तिवारी ने कहा कि जो विधेयक मूलभूत अधिकारों की अवमानना करते हैं क्या इस पर सदन को चर्चा करने की जरूरत नहीं हैं?

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>Criminal Procedure Bill 2022: कांग्रेस बता रही क्रूर तो BJP कह रही समय की मांग</p></div>
i

Criminal Procedure Bill 2022: कांग्रेस बता रही क्रूर तो BJP कह रही समय की मांग

फोटोः क्विंट हिंदी

advertisement

लोकसभा से दंड प्रक्रिया (पहचान) विधेयक (Criminal Procedure Bill) 2022 को मंजूरी मिल गई है. सदन में इस बिल पर बहस के बीच कांग्रेस सांसद मनीष तिवारी ने कहा कि बंदी पहचान से जुड़ा बिल असंवैधानिक और क्रूर है. इस पर केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि बिल किसी दुरुपयोग के लिए नहीं लाया गया है और ना ही इससे किसी भी डेटा के दुरुपयोग की संभावना है.

मनीष तिवारी ने कहा कि साल 1920 में ब्रिटिश सरकार आजादी के योद्धाओं को धमकाने, डराने और उन्हें प्रताड़ित करने के लिए लेकर आई थी. ब्रिटिश सरकार की मंशा थी कि लोगों में एक डर पैदा किया जाए कि अगर आपके फिंगर प्रिंट्स ले लिए जाएंगे, आपकी तस्वीर खींच ली जाएंगी, वो तस्वीर थानों में लगाई जाएंगी, आपके फिंगर प्रिंट सर्कुलेट किए जाएंगे तो आपको ना कोई नौकरी मिल पाएगी और ना ही आप कोई व्यवसाय कर पाएंगे. इन सब हथकंडों के पीछे साम्राज्यवादी सरकार की मंशा आजादी के आंदोलन को कमजोर करने की थी.

विधेयक किसी भी मापदंड पर खरा नहीं उतरताः मनीष तिवारी

तिवारी ने कहा कि आज 102 साल बाद जब उस कानून को रद्द करके सरकार एक नया कानून लेकर आई है तो ये उम्मीद की जा रही थी कि वो कानून उदारवादी होगा. पिछली एक शताब्दी में जो मानवीय अधिकारों में तरक्की हुई है उसको संज्ञान में लेगा. पूरी दुनिया में एक न्याय संगत कानून है कि अगर कोई अपराधी भी है तो उसे मानवीय तरीके से सलूक किया जाए. इस कानून से ये उम्मीद थी कि इन सब बातों का भी इस कानून में ध्यान रखा जाएगा. दुर्भाग्यपूर्ण बात ये है कि जो ये विधेयक है वो किसी भी मापदंड के ऊपर खरा नहीं उतरता है.

ये विधेयक मौलिक अधिकारों का उल्लंघन करता है: तिवारी

कांग्रेस नेता ने कहा कि भारत के संविधान में तीन धाराएं हैं धारा-14, धारा-19 और धारा-21. इन धाराओं को संविधान का गोल्डन ट्रायंगल माना गया है कि जो मौलिक अधिकार हैं, जो भारत के संविधान ने भारत के नागरिकों के लिए दिए हैं. यही नहीं हमारे संविधान ने भारत के नागरिकों के अलावा और भी लोगों को दिए हैं. लेकिन, ये जो विधेयक है इन तीनों धाराओं का अवमानना करता है.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

संविधान के मौलिक अधिकारों को सदन नहीं बदल सकता: तिवारी

मनीष तिवारी ने कहा कि साल 1973 में सुप्रीम कोर्ट ने एक आदेश दिया था. उस आदेश का नाम है केशवानंद भारती बनाम भारत सरकार. उस फैसले में सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि अगर इस सदन में किसी एक राजनीतिक दल को 543 में 543 सीट भी मिल जाए, राज्यसभा में 238 में से 238 सीट भी मिल जाए. जो विधानसभाएं हैं उनमें दो तिहाई बहुमत भी मिल जाए, बावजूद संविधान के कुछ ऐसे अंश हैं जिसको ये सदन नहीं बदल सकता. जिनको सुप्रीम कोर्ट ने मूल अधिकार करार दिया था. लेकिन, ये विधेयक उन मौलिक अधिकारों की अवमानना करता है.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने सवाल करते हुए कहा कि जो विधेयक मौलिक अधिकारों की अवमानना करते हैं क्या इस पर सदन को चर्चा करने की जरूरत नहीं हैं.

इस विधेयक के जरिए आरोपी के संवैधानिक अधिकार को छीना जा रहाः तिवारी

मनीष तिवारी ने कहा कि दंड प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 का क्लाज 2(B) जो मेजरमेंट को परिभाषित करता है. इसमें आरोपी व्यक्ति को उंगलियों के निशान, हथेली का निशान, पैरों के मेजरमेंट निशान, आईरिस और रेटीना स्कैन, हस्ताक्षर, लिखावट आदि व्यवहारिक सबूत देने होंगे. उन्होंने कहा कि ये जो परिभाषा है यह बहुत ही व्यापक है.

तिवारी ने कहा कि इस बिल का जो 5वां क्लाज है वो सीधे-सीधे मजिस्ट्रेट को अधिकार देता है कि वो ये निर्देश दे सकता है कि सरकार किसी भी व्यक्ति को उसके इच्छा के विरुद्ध ये सारे सैंपल ले सकती है. जो सीधा-सीधा अनुच्छे 20 का उल्लंघन है. ऐसे में इस विधेयक के जरिए आप उस आरोपी के संवैधानिक हक को छीन रहे हैं. कांग्रेस नेता तिवारी ने कहा कि ऐसा लगता है कि सरकार एक सर्विलांस स्टेट की नींव रख रही है.

दंड प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 की जो धारा 3 है. अगर उस पर बात करें तो इसमें लिखा है कि सेक्शन 107 CRPC, 108 CRPC, 109 CRPC, 110 CRPC इनमें से किसी में गिरफ्तारी का प्रावधान नहीं है. बावजूद पुलिस के पास ये अधिकार होगा कि आप उंगलियों के निशान, हथेली का निशान, पैरों के मेजरमेंट निशान, आईरिस और रेटीना स्कैन आदि ले सकेंगे.

कांग्रेस नेता मनीष तिवारी के सवालों पर क्या बोले अमित शाह?

अमित शाह ने कहा कि वह सदन के समक्ष दण्ड प्रक्रिया (पहचान) विधेयक 2022 लेकर आए हैं जो 1920 के बंदी शनाख्त कानून को रिप्लेस करेगा. 1920 से स्थापित बंदी शनाख्त कानून समय की दृष्टि से, विज्ञान की दृष्टि से, दोष सिद्ध करने के लिए अदालतों को जिस रह के नतीजे चाहिए वे उपलब्ध कराने में और लॉ इनफोर्समेंट एजेंसियों की ताकत बढ़ाने में आज एक समय से कालबाई हो गया है.

उन्होंने कहा कि इस बिल से दोष सिद्ध करने के प्रमाण के अंदर बहुत बड़ा इजाफा कर पाएंगे. दोष सिद्धि का प्रमाण जब तक नहीं बढ़ता है, तब तक देश में कानून व्यवस्था का परिस्थिति और देश की आंतरिक सुरक्षा दोनों को प्रस्थापित करना, बहाल करना और मजबूत करना एक दृष्टि से संभव ही नहीं है. इसलिए यह विधेयक लाया गया है.

पुरानी तकनीक से हम नेक्स्ट जेनेरेशन क्राइम को हैंडल नहीं कर सकतेः शाह

लोकसभा में अमित शाह ने कहा कि पुरानी तकनीक से हम नेक्स्ट जेनेरेशन क्राइम को हैंडल नहीं कर सकते. हमें नेक्स्ट जेनेरेशन क्राइम को अभी से रोकने का प्रयास करना होगा. हमने बहुत सारे इनीशिएटिव लिए हैं, इसे होलिस्टिक व्यू से देखने की जरूरत है.

केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि यह बिल देश में दोष सिद्धि के प्रमाण को बढ़ाकर गुनाहों को सीमित करने के एकमात्र उद्देश्य से लाया गया है. यह बिल FIR और आरोपों को दोष सिद्धि के माध्यम से जिन्होंने गुनाह किया है उसे सजा दिलाकर समाज में एक कठोर संदेश देने के लिए लाया गया है. उन्होंने कहा इसके पीछे कोई और उद्देश्य नहीं है.

कैदी की सहमति के बिना नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग नहीं: शाह

शाह ने कहा कि कैदी की सहमति के बगैर नार्को एनालिसिस और ब्रेन मैपिंग नहीं होगा और ना ही हमारी कोई ऐसी मंशा है. धरना प्रदर्शन करने पर अगर कोई गिरफ्तार होता है तो कोई सैंपल नहीं देना होगा.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 05 Apr 2022,07:21 AM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT