advertisement
‘बूंद-बूंद से समंदर भरता है...’ ये कहावत म्यूचुअल फंड्स पर सटीक बैठती है क्योंकि धीरे-धीरे लंबे समय के लिए किया गया निवेश अच्छा रिटर्न देता है. जी हां, आज ‘धन की बात’ में म्यूचुअल फंड में SIP के फायदों से लेकर रिटर्न तक की बात.
पिछले एपिसोड में हमने समझा कि म्यूचुअल फंड्स क्या होते हैं? इस एपिसोड को देखने के लिए आप यहां क्लिक करें.
अब हम बात करेंगे कि कौन सा म्यूचुअल फंड आपके लिए अच्छा है? यही नहीं, ये भी जानेंगे कि म्यूचुअल फंड SIP क्या है और इसके जरिए किस तरह से आप अच्छे रिटर्न पा सकते हैं.
एक सवाल जो म्यूचुअल फंड में निवेश से पहले सबके मन में रहता है वो है कौन से फंड में निवेश किया जाना चाहिए?
ये जानने से पहले हमें सबसे पहले अपने लक्ष्य को तय करना चाहिए. यानी हमें ये भी तय करना होगा कि हम निवेश क्यों और कब तक के लिए कर रहे हैं. हमने अपने पहले एपिसोड में बात की थी MY GDP की.
क्या है MY GDP जानने के लिए यहां क्लिक करें.
दूसरा सवाल जो लोगों के मन में सबसे उठता है वो है क्या SIP करनी चाहिए या एक ही साथ पूरा पैसा फंड में लगाना चाहिए?
SIP का मतलब है Systematic Investment Plan. इसके जरिए आप नियमित रूप से म्यूचुअल फंड में पैसे लगा सकते हैं. ये बाजार के जोखिमों को देखते हुए निवेश का अच्छा तरीका माना जाता है. दरअसल, SIP के जरिए आप बाजार के उतार और चढ़ाव दोनों मे समय में निवेश करते हैं.
हमें इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि अगर बाजार ऊपरी स्तर पर हो तो आपको निवेश कम करना है और नीचे हो तो ज्यादा. इससे लंबे समय में आपको काफी फायदा मिलता है.
वहीं, LUMP SUM यानी एक साथ पूरा पैसा लगाना थोड़ा रिस्की हो सकता है. इसलिए SIP निवेश के लिए इससे अच्छा जरिया है.
ELSS= Equity Linked Savings Scheme
ELSS के जरिए आप सीधे शेयर बाजार में निवेश कर सकते हैं. हालांकि, इसमें तीन साल तक आप अपने पैसे को निकाल नहीं सकते हैं. Equity Linked Savings Scheme का आपको टैक्स बेनिफिट के रूप में फायदा मिल सकता है.
कौन सा म्यूचुअल फंड बेहतर होगा ये आपके लक्ष्य पर निर्भर करेगा. अगर आप लंबी अवधि या रिटायरमेंट के लिए निवेश करना चाहते हैं तो आपके लिए इक्विटी लिंक म्यूचुअल फंड अच्छा विकल्प है.
लेकिन अगर आप छोटी अवधि यानी 2-3 साल के लिए निवेश करना चाहते हैं तो डेट फंड में निवेश करें.
आप कोई भी म्यूचुअल फंड खरीदें, सबसे ज्यादा जरूरी है कि आप नियमित रूप से निवेश करें. लॉक इन स्कीम में निवेश करने से बचें.
भुवनेश्वर से महेश पांडा का सवाल--
IT सेक्टर में काम करता हूं, हर महीने 3,000 रुपये की बचत संभव है. मेरा लक्ष्य एक साल में 1 लाख की बाइक खरीदनी है, 5-6 साल बाद 10 लाख की गाड़ी चाहिए, शादी, घर और विदेश जाने के लिए पैसे चाहिए.
जवाब: बाइक के लिए आपको अपनी निवेश की अवधि 1 की जगह 2 साल करनी होगी. और इसके लिए आप डेट फंड में निवेश करें. शादी के दौरान खर्चों के लिए आप Hybrid Fund (डेट और इक्विटी) चुनें. हालांकि, कार और विदेश ट्रिप के लिए आपको थोड़ा इंतजार करना होगा.
बाइक खरीदने के बाद आप घर के लिए निवेश शुरू करें. इसमें आपके लिए सबसे बेहतर इक्विटी फंड रहेगा.
आप भी पर्सनल फाइनेंस से जुड़े अपने सवाल हमें भेज सकते हैं. हमारा ईमेल आईडी है: dhankibaat@thequint.com
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)