Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Feature Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर कैसे साफ करें फल-सब्जियां, जानिए

कोरोना वायरस से बचने के लिए घर पर कैसे साफ करें फल-सब्जियां, जानिए

COVID- 19 के समय में अपनी ग्रॉसरी को साफ करने वाला ट्यूटोरियल

यज्ञा सचदेव
फीचर
Updated:
COVID- 19 के समय में अपनी ग्रोॉसरीज को साफ करने वाला ट्यूटोरियल 
i
COVID- 19 के समय में अपनी ग्रोॉसरीज को साफ करने वाला ट्यूटोरियल 
(फोटो: क्विंट हिंदी/यज्ञा सचजेव) 

advertisement

वीडियो एडिटर: वीरू कृष्ण मोहन

कोरोना वायरस महामारी के दौरान, अगर सोच रहे हैं कि आप जो खाना खाते हैं, वो कैसा है या आप जो ग्रॉसरी घर लाते हैं, क्या वो सेफ है, तो हम आपको फैक्ट्स से रूबरू करा देते हैं. सबसे पहली बात तो ये कि ये वायरस खाने के अंदर नहीं पाया जाता है.

हालांकि, बाहर से लाए हुए पैक्ड ग्रॉसरी को साफ करना चाहिए, क्योंकि प्लास्टिक और मेटल जैसी चीजों पर वायरस पाया जाता है. इस वीडियो में हमने ये बताया है कि आप ऐसे समय में बाहर से लाए हुए पैक्ड ग्रॉसरी को कैसे साफ कर सकते हैं.

1. बेकिंग सोडा वाले पानी से धोएं

अपनी सब्जियों को बेकिंग सोडा वाले पानी में धोएं, ताकि उन्हें पकाने से पहले वो अच्छी तरह साफ हो चुकी हों.

2. डिब्बाबंद सामान के लिए इस्तेमाल करें डिसइंफेक्टेंट

डिसइंफेक्टेंट से गीले किए हुए कपड़े से पैक्ड डिब्बों को पोछें. सफाई हो जाने के बाद इन कपड़ों को फेंकना ना भूलें.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

3. साफ ग्रॉसरीज को साफ जगह और गंदे कपड़े को गंदे एरिया में रखना ना भूलें

इससे आपको अपनी साफ ग्रॉसरी को अलग करने में मदद मिलेगी और साथ ही उस जगह की सफाई भी रहेगी, जहां आप अपने अपने सामान को साफ कर रहे थे.

4. अगर आपने ग्लव्स पहन रखे हैं, तो उसे अंदर की तरफ से उतारें

हालांकि, आपको ग्लव्स यूज करने की जरूरत नहीं है, लेकिन अगर आपने उन्हें पहना है, तो याद रखें, ग्लव्स को बिना छुए ही उतारें.

5. ग्रॉसरीज को सैनिटाइज करने के बाद, किचन शेल्फ को साफ करें और अपने हाथ धोएं

ग्रॉसरी को सैनिटाइज करने के बाद, किचन शेल्फ को साफ करें और साथ ही, ये सब करने के बाद, आप अपने हाथ धोना ना भूलें.

अपना और अपनी ग्रॉसरी का ध्यान रखें. ग्रॉसरी लेने बाहर ज्यादा ना जाएं और घर पर रहें, सुरक्षित रहें और सेफ रहें.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 18 Apr 2020,08:31 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT