advertisement
वीडियो एडिटर: प्रशांत चौहान
कैमरापर्सन: अभिषेक रंजन
5 जून को विश्व पर्यावरण दिवस मनाया जाता है. लेकिन मैं दुनिया के सबसे प्रदूषित शहर में रहती हूं. काश, मैं आपको अपना शहर दिखा सकती, लेकिन तभी जब यहां का स्मॉग साफ होता. ..हां, मैं बात कर रही हूं दिल्ली की.
एयर क्वालिटी इंडेक्स (AQI) की रीडिंग 100 या उससे नीचे होना सामान्य माना जाता है लेकिन दिल्ली में, नाॅर्मल दिनों में ये 300 तक भी पहुंच चुका है. ये खतरनाक है.
और बुरे दिनों में, यानी जब सर्दियां होती हैं या जब किसान फसल की पराली जलाते हैं, तो ये नंबर बढ़ जाते हैं. करीब 700-800-900-1000 तक.
ये पाॅल्यूशन हर दिन दिल्ली में 33 लोगों की जान ले रहा है. ये नंबर आपको झटका नहीं देती? ये भी जान लीजिए कि एयर पाॅल्यूशन से एक साल में 12,000 लोग मरते हैं- जो हर साल रोड एक्सीडेंट से होने वाली मौतों की संख्या का 6 गुना है!
इसकी सबसे बड़ी वजह है सितंबर से नवंबर के बीच फसलों की पराली जलाना. इन महीनों में एयर क्वालिटी में गिरावट आनी शुरू होती है.
दूसरी गिरावट दिसंबर-जनवरी में देखने को मिलती है, जब ठंडी हवा पाॅल्यूटेंट्स यानी प्रदूषण फैलाने वाले तत्वों को फैलने से रोकती है. इसे सीधे शब्दों में कहें, तो गर्म धुआं ठंडी हवा में फंस जाता है, ढक्कन की तरह काम करता है और धुंध को बढ़ने और हवा के साथ बहने से रोकता है.
तीसरी गिरावट गर्मियों के महीनों के दौरान होती है- यानी अप्रैल से जून.
2018 में, दिल्ली में 10 दिनों से भी कम समय तक के लिए साफ सांस लेने लायक हवा थी. जी हां, 10 से कम!
समझने के लिए, हमें शहर से थोड़ा हटकर इसे देखना होगा. पंजाब या हरियाणा में किसान खेतों में कटाई के बाद आग लगाते हैं- क्योंकि ये एक सस्ता तरीका है, जिससे कचरे से आसानी से छुटकारा पाया जा सकता है.
बस यहीं से हवा के साथ ऊपर धुआं मिलने लगता है. दिल्ली, या पूरा उत्तरी मैदानी इलाका एक बेसिन की तरह है, जो जलाए गए पराली के धुएं से भर जाता है. चूंकि पाॅल्यूटेंट से हवा गंदी और मोटी हो जाती है, इसलिए ये शहर से बाहर नहीं निकल पाती. लेकिन सारा दोष ज्योग्राफी और किसानों पर ही क्यों मढ़ा जाए? दिल्ली वालों को भी दोषी मानना पड़ेगा.
स्पाइडरमैन लोगो वाली फैंसी मास्क खरीदना? हाउस प्लांट्स? एयर प्यूरीफायर? या हमारा घरों से बाहर न निकलना?
नहीं! ये बस खानापूर्ति वाले उपाय हैं. हमें असल में जो सवाल पूछने चाहिए, वे हैं:
नागरिक और सरकार इसपर गंभीर कब होंगे, कब तक दिल्लीवासियों को इस गैस चेंबर में रहना होगा?
(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)