Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Budget 2020: शेयर मार्केट के लिए कैसा है बजट? विजय केडिया से समझिए

Budget 2020: शेयर मार्केट के लिए कैसा है बजट? विजय केडिया से समझिए

शेयर बाजार के लिहाज से क्यों है निराश करने वाला बजट? बता रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट विजय केडिया.

क्‍व‍िंट हिंदी
वीडियो
Updated:
(फोटो : altered by Quint Hindi)
i
null
(फोटो : altered by Quint Hindi)

advertisement

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने लोकसभा में मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल का पूर्णकालिक बजट 2020-21 पेश किया. वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने अपने भाषण में कहा कि सरकार ने महगांई पर काबू पाया है और यह बजट देश की उम्मीदों को पूरा करेगा. उम्मीद थी कि सबसे ज्यादा सुस्ती की मार झेल रहे रियल एस्टेट या ऑटो सेक्टर के लिए बजट में कोई बड़ा ऐलान होगा, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. अगर इन सेक्टर्स के लिए बड़ी घोषणाएं होतीं, तो कंज्यूमर डिमांड में भी इजाफे की गुंजाइश नजर आती, लेकिन ऐसा नहीं हुआ है. इस वजह से बाजार को बजट से निराशा हाथ लगी है. शेयर बाजार के लिहाज से क्यों है निराश करने वाला बजट? बता रहे हैं मार्केट एक्सपर्ट विजय केडिया.

ADVERTISEMENT
ADVERTISEMENT

विजय केडिया ने कहा-

“अगर एक लाइन में बजट के बारे में पूरी बात कहनी हो तो मैं कहूंगा- ‘बड़े बेआबरू होकर तेरे कूचे से हम निकले’. शेयर बाजार के नजरिये से तो ये ऐसा ही बजट है. इसका कारण एक और भी है कि हम लोगों ने बहुत ज्यादा ही उम्मीदें लगा ली थी. मार्केट से जुड़े हर आदमी को कोई न कोई उम्मीद थी. जैसे जिंदगी में सारी उम्मीदें पूरी नहीं होती हैं, वैसा ही इस बजट के साथ हुआ है.”
- विजय केडिया, मार्केट एक्सपर्ट

बजट के बाद इन चीजों पर होगा फोकस

विजय केडिया ने बताया, "बजट तो आया और चला गया, लेकिन अब लोगों का फोकस वापस शिफ्ट हो जाएगा इकनॉमी के ऊपर. आर्थिक मंदी जो चल रही है, अब देखना है सरकार उसके लिए क्या करती है. ऐसा नहीं है कि बजट के बाद अब सरकार कुछ करेगी नहीं. ऐसा भी नहीं था कि उनको बजट में ही कुछ करने को था. इसलिए अब फोकस सिमटकर आ जाएगा इकनॉमी में. दूसरा फोकस होगा जो देश भर में विरोध प्रदर्शन चल रहे हैं, उसके ऊपर. तीसरा फोकस होगा कोरोनावायरस होगा. ये एक अहम विषय है. ये भी देखना होगा कि कहीं ये पूरी दुनिया के ऊपर मंदी न ला दे. आशा करते हैं कि आने वाल कल अच्छा होगा"

बता दें कि बजट में होने वाले ऐलानों का सीधा असर शेयर बाजार पर देखने को मिला. शेयर बाजार बजट से नाखुश दिखाई दिया और यह भारी गिरावट के साथ बंद हुआ है. बजट के कारण शनिवार को शेयर मार्केट छुट्टी के दिन भी खुला था. इस दौरान सेंसेक्स 938 और निफ्टी 300 अंक गिरकर बंद हुआ.

ये भी देखें - टैक्स स्लैब से लेकर नई बैंक भर्ती प्रक्रिया तक,बजट 2020 का निचोड़

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

Published: 01 Feb 2020,03:56 AM IST

Read More
ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT