ADVERTISEMENTREMOVE AD

टैक्स स्लैब से लेकर नई बैंक भर्ती प्रक्रिया तक,बजट 2020 का निचोड़

आप चाहें तो पुराने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स भर ही सकते है.

Published
छोटा
मध्यम
बड़ा
ADVERTISEMENTREMOVE AD

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने साल 2020 के लिए बजट पेश किया और 2 घंटे 40 मिनट का भाषण देकर रिकॉर्ड बना दिया. लेकिन एक और रिकॉर्ड इस बजट में बना है वो कि बजट के बाद शेयर में 10 साल बाद इतनी बड़ी गिरावट देखने को मिली है. सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट टूटा. लेकिन ये क्यों हुआ आपको ये वीडियो में आग बताएंगे.

पहले बात बजट की. सरकार ने साल 2020 के बजट की थीम रखी है ईज ऑफ लिविंग. मतलब लोगों की जिंदगी आसान बनाना. सरकार ने बजट 2020 को तीन भागों में बांटा है. पहला एसपिरेशनल इंडिया, दूसरा इकनॉमिक डेवलमेंट और तीसरा केयरिंग सोसायटी.

पूरे बजट स्पीच की सबसे बड़ी खबर है टैक्स स्लैब में बदलाव. इस बार सरकार ने एक और टैक्स स्लैब बना दिया है और जिसमें 5 लाख से 15 लाख तक की इनपर अच्छी छूट दी है. लेकिन इसके साथ एक शर्त है कि ये इल स्लैब का ऑप्शन चुनने पर आपको कई तरह के टैक्स एग्जेम्शन नहीं मिलेंगीं. आप चाहें तो पुराने टैक्स स्लैब के हिसाब से टैक्स भर ही सकते है.

किसानों के लिए 16 एक्शन प्वाइंट

वित्त मंत्री ने अपने बजट भाषण में सबसे पहले बात की केयरिंग सोसायटी की. सरकार ने बजट में किसानों के लिए 16 एक्शन प्वाइंट बताए जिन पर ये सरकार आगे काम करेगी. पानी की  किल्लत दूर करने, सोलर पंप को बढ़ावा देने, कोल्ड स्टोरेज पर फोकस देने जैसे कई ऐलान किए. स्वास्थ्य के मोर्चे पर सरकार ने अगले फाइनेंशियल ईयर के लिए 69000 करोड़ एलोकेट किए हैं. इससे इंद्रधनुष योजना का विस्तार करके 12 नई बीमारियां शामिल की जाएंगी.

'टीबी हारेगा,देश जीतेगा'

सरकार एक नया अभियान चलाएगी 'टीबी हारेगा,देश जीतेगा' जिसके तहत 2025 तक टीबी खत्म करने की योजना है. स्वच्छ भारत मिशन पर सरकार ने इस बजट में भी जोर दिया है.स्वच्छ भारत मिशन को 12300 करोड़ बजट एलोकेट किया गया है. हर घर पेयजल को भी सरकार ने 3.6 लाख करोड़ रुपये एलोकेट किए हैं.

स्नैपशॉट

नई एजुकेशन पॉलिसी लाएगी सरकार

अब बात इस बजट में एजुकेशन की. सरकार ने ऐलान किया है कि नई शिक्षा नीति जल्द आएगी. सरकार ने शिक्षा के लिए 99,300 करोड़ रुपये का बजट तय किया है. इंजीनियर्स के लिए खास ऐलान है. सरकार अब फ्रेश इंजीनियर्स को अर्बन लोकल बॉडीज में एक साल की इंटर्नशिप कराएगी.

सरकार इंडस्ट्री, कॉमर्स के विस्तार पर 27300 करोड़ रुपये खर्च करने का ऐलान किया है. इस बजट में फिर से स्मार्ट सिटी की बात हुई है. सरकार ने पीपीपी तहत 5 नई स्मार्ट सिटी बनाने का ऐलान किया है. इसी के साथ स्किल डेवलमेंट के लिए इस बजट में 3000 करोड़ एलोकेट हुए हैं. सरकार 2024 तक 6000 किलोमीटर नई हाईवे बनाएगी. देश में इन्फ्रास्ट्रक्चर को बढ़ावा देने के लिए सरकार बड़ा निवेश करेगी. सरकार 2024 तक देशभर में 100 नए एयरपोर्ट बनाएगी. साथ में मॉर्डन रेलवे स्टेशन, बस स्टेशन और लॉजिस्टिक सेंटर्स बनाए जाएंगे. देश में तेजस जैसी और ट्रेन चलाई जाएंगी.

बैंक डिपॉजिट पर अब 5 लाख का बीमा


बैंक डिपोजिटर्स के लिए ये बजट एक और राहत की खबर लेकर आया है. बैंक डिपॉजिट पर अब तक एक लाख रुपये का बीमा कवर मिलता था. सरकार ने इस कवर को बढ़ाकर पांच लाख रुपये कर दिया है. मतलब अब बैंक का कुछ भी हो आपके डिपॉजिट में से 5 लाख रुपये सेफ हैं.

नौकरी की आस लगाए युवा के लिए बजट में ऐलान हुए हैं. बजट में ऐलान किया गया है कि बैंकों में होने वाली नॉन गजेडेट भर्तियों में बड़े सुधार होंगे. सरकार नेशनल रिक्रूटमेंट एजेंसी बनाएगी. अब एक ही पोस्ट के लिए मल्टीपल परीक्षा नहीं होगी. एक ऑनलाइन कॉमन टेस्ट होगा और हर जिले में इस एग्जाम का सेंटर होगा.

बजट के बाद शेयर बाजार धड़ाम

अब बात शेयर बाजार की. शेयर बाजार को उम्मीद थी कि बजट लंबे वक्त से चली आ रही मांग मानते हुए लॉन्ग टर्म कैपिटल टैक्स को हटा देगी. लेकिन सरकार ने ऐसा कुछ नहीं किया. बजट पेश होने के बाद ही शेयर बाजार ने बुरे संकेत दिए हैं. सेंसेक्स करीब 1000 प्वाइंट टूटा है. हांलाकि सरकार ने डिविडेंड डिस्ट्रीब्यूशन टैक्स हटाने का फैसला किया है. सरकार ने इस बजट में स्टार्टअप, MSME सेक्टर के लिए भी कुछ राहत दी है. सरकार ने डिसइन्वेस्टमेंट के मोर्चे पर भी बजट में बड़ा ऐलान किया है. सरकार LIC को डिसइन्वेस्ट करेगी और उसे शेयर बाजार पर भी लिस्ट कराएगी. सरकार ने IDBI बैंक को भी लिस्ट कराने का फैसला बजट में किया है.

(हैलो दोस्तों! हमारे Telegram चैनल से जुड़े रहिए यहां)

0
सत्ता से सच बोलने के लिए आप जैसे सहयोगियों की जरूरत होती है
मेंबर बनें
अधिक पढ़ें
×
×