Home Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019Videos Created by potrace 1.16, written by Peter Selinger 2001-2019साइकिल पर करता था Zomato की फूड डिलीवरी, इंदौर के थाने ने दे दी एक दिन की सैलरी

साइकिल पर करता था Zomato की फूड डिलीवरी, इंदौर के थाने ने दे दी एक दिन की सैलरी

जय साइकिल से फूड डिलीवरी कर रोजाना 200 से 300 रुपये ही कमा पाता था

क्विंट हिंदी
वीडियो
Updated:
<div class="paragraphs"><p>इंदौर: पुलिस वाले ने फूड डिलीवरी बॉय को दिलाई बाइक</p></div>
i

इंदौर: पुलिस वाले ने फूड डिलीवरी बॉय को दिलाई बाइक

(फोटो- क्विंट)

advertisement

मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) सहित देश में कई बार पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल उठे हैं. कई बार खाकी पर दाग भी लगे हैं. लेकिन मध्यप्रदेश से पुलिस की एक ऐसी तस्वीर सामने आई है, जो पुलिस विभाग के लिए मिसाल बन गई है. दरअसल, हम बात कर रहे इंदौर की, जहां पुलिस का एक नायाब चेहरा सामने आया है. इंदौर की विजय नगर पुलिस वालों ने अपनी सैलरी से जय हल्दे नाम के एक फूड डिलीवरी बॉय (Food Delivery Boy) को बाइक गिफ्ट की है. जिसके बाद से पूरे इलाके में विजय नगर पुलिस की 'जय' हो रही है.

पुलिस की दरियादिली

दरअलस, विजय नगर के थाना प्रभारी तहजीब काजी हर रोज रात्रि गश्त के दौरान जय हल्दे को साइकिल से फूड डिलीवरी करते देखते थे. एक रात उन्होंने जय की वीडियो बनाई और उसकी माली हालत जानी और मदद का ऑफर दिया. इसके बाद उन्होंने अपने स्टॉफ के हर पुलिसकर्मी से अपनी एक दिन की सैलरी देने की अपील की. सभी पुलिस वालों के योगदान से डिलीवरी बॉय के लिए बाइक खरीदी गई.

साइकिल से फूड डिलीवरी

जय हल्दे इंदौर के मालवीय नगर में रहता है. उसने विजय नगर थाना प्रभारी तहजीब काजी को बताया था कि उसकी मां दूसरे के घरों में खाना बनाने का काम करती हैं. वहीं पिता दूसरे शहर में काम करते हैं. परिवार चलाने के लिए जय साइकिल से ही फूड डिलीवरी करता है और रोजाना 200 से 300 रुपये ही कमा पाता है. वह लोन लेने की हालत में नहीं है, ऐसे में बाइक नहीं खरीद सकता है.

तहजीब काजी ने जब युवक की जिंदादिली और जज्बे की बात सुनी तो उन्होंने उसकी मदद करने की ठानी. इसके बाद उन्होंने अपने स्टॉफ के हर पुलिसकर्मी से एक दिन की सैलरी देने की अपील की. जिसके बाद पुलिसवालों ने जय के लिए बाइक खरीदी है.

अचानक थाने से फोन आने पर जय और उसका परिवार घबरा गया था. लेकिन जब वह थाने पहुंचा तो उसकी आंखें खुशी से चमक गई और उसकी खुशी का ठिकाना नहीं रहा. थाना प्रभारी तहजीब काजी और पुलिस ने डाउन पेमेंट कर उसकी बाइक खरीद कर उसे तोहफा दिया हैं. हालांकि, अब जय को उम्मीद है कि वह बाइक मिलने से उसकी आमदनी में इजाफा होगा और वो अच्छे से अपने परिवार का भरण-पोषण कर पाएगा. वहीं, इस नेक काम के लिए विजय नगर पुलिस की हर तरफ तारीफ हो रही है और मिसालें दी जा रही हैं.

(क्विंट हिन्दी, हर मुद्दे पर बनता आपकी आवाज, करता है सवाल. आज ही मेंबर बनें और हमारी पत्रकारिता को आकार देने में सक्रिय भूमिका निभाएं.)

Published: 03 May 2022,12:16 PM IST

ADVERTISEMENT
SCROLL FOR NEXT